छुट्टी के दिन फाॅर्म चेक करने के बहाने बुलाया स्कूल, केबिन में ले जाकर… फिर जो हुआ

Advertisements

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र में गुरु शिष्य परंपरा को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां मतिसरा कुंअर बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा के साथ उसी स्कूल के एक टीचर ने अश्लील हरकत की। घटना का खुलासा होने के बाद स्कूल की बालिकाओं ने सड़क पर जमकर बवाल काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया है। वहीं आरोपी शिक्षक पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है। घटना पिछले रविवार यानि 6 अगस्त की है।

बीते रविवार को स्कूल के एक टीचर ने छात्रा को फोन कर कहा कि उसके फाॅर्म में कुछ गड़बड़ी है आज ही स्कूल आकर फाॅर्म सुधारना पड़ेगा। जब उसने सोमवार को सुधारने की बात कहीं तो टीचर ने कहा कि आज नहीं आई तो फाॅर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आनन-फानन में छात्रा स्कूल पहुंची। छात्रा ने जब फाॅर्म मांगा तो टीचर ने उसे केबिन में चलने को कहा। आरोप है कि केबिन में ले जाकर शिक्षक ने उसके साथ गंदी हरकत की। स्कूल से निकलकर छात्रा घर पहुंची तो उसने अपनी दीदी को यह सारी बात बताई। लेकिन लोकाचार के कारण परिवार इस घटना का जिक्र किसी के सामने नहीं किया।

कई छात्राओं के साथ कर चुका अश्लील हरकतें

पीड़ित छात्रा के परिवार की मानें तो घटना के बाद छात्रा अपने आपको अपमानित महसूस करने लगी। इसके बाद उसने इस घटना की जानकारी अपनी सहेली को दी। आरोपी शिक्षक का नाम साहिल है। जानकारी के अनुसार मामले को शंात करने के लिए उसने छात्रा को रुपए की पेशकश की लेकिन छात्रा ने उसे स्वीकार नहीं किया। स्कूल की छात्राओं की मानें तो टीचर साहिल पहले भी कई छात्राओं के साथ ऐसा कर चुका हैं लेकिन डर के कारण कोई बोल नहीं पाता था। मामला सामने आने के बाद अब छात्राओं के साथ उनके परिजन भी सड़क पर उतर गए।

वीकेंड पर ‘महादेव के दूत’ का चला जादू, बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन दौड़ी फिल्म

Advertisements

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), यामी गौतम (Yami Gautam) और पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (Oh My God 2) 11 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘सेक्स एजुकेशन’ पर आधारित इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे (OMG Opening Day) पर केवल 10 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, फिल्म को लोगों का मिक्स रिएक्शन मिल रहा है। फिल्म के रिलीज होने के बाद कई जगह फिल्म का विरोध भी हो रहा है। ऐसे में अब फिल्म के दूसरे दिन की कमाई के आकेड़े भी सामेन आ चुके हैं।

जारी आकेंड़ों के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ (Akshay Kumar OMG 2) की कमाई की रफ्तार में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे दिन छोटी उछाल मारते हुए 14.5 करोड़ रुपये तक की कमाई की है। हालांकि, फिल्म की बजट के हिसाब से ये आकंड़ा बहुत कम है।

 

वीकेंड पर OMG 2 से लगाई जा रही उम्मीदें 

फिलहाल, आज के दिन फिल्म की अच्छी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं अक्षय की इस फिल्म के साथ ही रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर तेजी से दौड़ रही है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का बजट 100-150 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है।

12 साल कृष्ण बने Akshay Kumar ने धरा महादेव के दूत का रुप

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माय गॉड़’ (Oh My God) का सीक्वल है। इस फिल्म में अक्षय भगवान कृष्ण बने नजर आए थे और अब 12 साथ बाद अक्षय महादेव के दूत के किरदार में नदर आए हैं। फिल्म के एक्टर के लुक और किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।

IND vs WI: सीरीज में लगातार फ्लॉप हो रहे दो धाकड़ खिलाड़ी, क्या निर्णायक मैच में कप्तान हार्दिक करेंगे प्लेइंग 11 में बदलाव?

Advertisements

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांचवा टी20 मैच में रविवार को लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाएगा। चौथे टी20 मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाया और मैच को 9 विकेट के विशाल अंतर से जीत लिया। इस जीत के चलते सीरीज रोमांचक हो गई है। फिलहाल दोनों ही टीमें 2-2 की बराबरी पर है। जिसके बाद ये मैच निर्णायक होने वाला है।

वैसे तो मैच जीतने के बाद प्लेइंग 11 में बेहद कम ही बार बदलाव देखा जाता है। लेकिन मैच काफी महत्वपूर्ण है और कप्तान हार्दिक अपनी बेस्ट टीम के साथ उतरना चाहेंगे। ऐसे में जीत के बावजूद गेंदबाजी में भी कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

ये दो खिलाड़ी कर रहे निराश

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव धमाल मचा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाकि गेंदबाजों की तरफ से योगदान उतना नहीं मिल रहा है। टी20 के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ पाएं हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम रवि बिश्नोई को एक और मौका दे सकती है। हालांकि बिश्नोई ने अपने पिछले मैच में कुछ रन ज्यादा दे दिए थे। ऐसे में उन्हें शामिल करना कठिन निर्णय होगा।

चहल के अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी काफी रन लुटा रहे हैं। उन्हें सीरीज में अभी तक बल्लेबाजी का भी ज्यादा मौका नहीं मिला है ऐसे में उनका योगदान कम रहा है। अक्षर ने चौथे टी20 मैच में 4 ओवर में ही 39 रन लुटा दिए। ऐसे में उनकी इकोनॉमी खराब है ऐसे में टीम उनकी जगह आवेश खान या किसी और गेंदबाज को मौका दे सकती है। जो कि 4 ओवर कम रन देकर निकालें। हालांकि ऐसे में टीम के पास एक बल्लेबाज कम हो जाएगा। इसीलिए इस बदलाव होने की संभावना बेहद कम है।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।

जायसवाल-गिल का बड़ा धमाका, तोड़ डाला रोहित-धवन का रिकॉर्ड

Advertisements

टीम इंडिया ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तूफानी बल्लेबाजी टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस तरह तोड़ा रोहित-धवन का रिकॉर्ड 

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में तीसरी भारतीय जोड़ी बन गए। वहीं ओपनिंग जोड़ी के मामले में वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए। पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के मामले में उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रोहित और धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की थी। भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के नाम दर्ज है। दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ 176 रन ठोके थे। हालांकि ये दूसरे विकेट के लिए साझेदारी थी।

T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां 

176 दीपक हुड्डा – संजू सैमसन बनाम आयरलैंड, मालाहाइड 2022

165 केएल राहुल – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017

165 शुभमन गिल – यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2023

160 शिखर धवन – रोहित शर्मा बनाम आयरलैंड, मालाहाइड 2018

इसी के साथ जायसवाल ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी-20 अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। जायसवाल ने 21 साल 227 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की। जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

T20I में भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी 

20 वर्ष 143 दिन रोहित शर्मा (50* बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन 2007)

20 वर्ष 271 दिन तिलक वर्मा (51 बनाम वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023)

21 साल 38 दिन ऋषभ पंत (58 बनाम WI चेन्नई 2018)

21 वर्ष 227 दिन यशस्वी जयसवाल (84** बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023)

Virat Kohli को दसवीं में कितने अंक मिले थे? सामने आई मार्कशीट, IAS ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

Advertisements

Virat Kohli: विराट कोहली इस दौर के महान बल्लेबाज हैं। इस क्रिकेटर ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अकेले के दम पर हारी हुई बाजी जिताई। भारत के लिए खेलते हुए विराट ने तीनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड की झड़ी लगाई है। कोहली ने साबित किया है कि जीवन में सफलता पाने के लिए सिर्फ पढ़ाई जरूरी नहीं, आपके पास जुनून और जज्बा होना चाहिए।

विराट कोहली ने इसी जज्बे के साथ क्रिकेट में एक अहम मुकाम हासिल किया है। विराट कोहली खुद कई मैकों पर स्वीकार कर चुके हैं कि वह पढ़ाई में तेज नहीं थे। अब इस खिलाड़ी की 10वीं की मार्कशीट सामने आई है। विराट की CBSE कक्षा 10वीं की मार्कशीट को IAS Officer जितिन यादव ने शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में एक दिल छू लेने वाली बात भी लिखी।

आईएएस ऑफिसर ने लिखी दिल छू लेने वाली बात

आईएएस ऑफिसर ने विराट कोहली की मार्कशीट शेयर करते हुए लिखा ‘अगर अंक ही एकमात्र कारक होते, तो पूरा देश अब उनके पीछे नहीं खड़ा होता। सफलता के लिए पैशन और डेडीकेशन की जरूरत होती है। जुनून और समर्पण ही कुंजी है।’

विराट कोहली को गणित और साइंस में मिले थे 60 से कम नंबर

दसवीं की मार्कशीट के अनुसार, विराट को अंग्रेजी और सोशल साइंस में 80 से ज्यादा नंबर मिले थे। हालांकि गणित और साइंस में वह 51 और 55 नंबर हासिल कर पाए थे। इस अंकों को आमतौर पर औसत माना जाता। लेकिन मौजूदा वक्त में उनकी सफलता मापने के लिए हर पैमाना छोटा साबित हो रहा है। आप इस बात का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि क्रिकेट में रूचि रखने वाला हर बच्चा कोहली बनना चाहता है।

विराट ने क्रिकेट के लिए छोड़ दी थी कॉलेज की पढ़ाई

विराट कोहली की अंकसूची बताती है कि उनके अंक औसत हैं। पढ़ाई में सामान्य विराट ने क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम स्थापित किया है। इसके पीछे उनकी मेहनत, त्याग और खेल के प्रति कुछ कर गुजरने का जुनून ही है। विराट आज देश कई IIT और IIM ग्रेजुएटों की तुलना में ज्यादा सफल हैं। विराट कोहली ने क्रिकेट में करियर बनाने के लिए स्कूल के बाद कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी।

बरकरार है बॉक्स ऑफिस पर ‘तारा सिंह’ की दहाड़, दूसरे दिन की गदर है कमाई

Advertisements

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेली (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) शुक्रवार 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म की कहानी साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ की कहानी से काफी मेल खाती है, जिसको लेकर दर्शकों को फिल्म की स्टोरीलाइन भी काफी पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म का एक्शन भी लोगों को खूब भा रहा है। फिल्म ने अपने ओपनिंग डे (Gadar 2 Opening Day) पर करीबन 40 करोड़ की कमाई की थी। वहीं अब फिल्म दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस डटी रही और अच्छी कमाई कर रही है।

अगर ‘गदर 2’ (Gadar 2 Box Office Collection Day 2) के दूसरी दिन की कमाई के बारे में बात की जाए तो, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के सामने आ रहे शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, अपनी रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 43 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली है, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 83.10 करोड़ रहा।

https://www.instagram.com/radionasha/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d34b80e3-e977-4d62-b6f0-c5a78090cd77&ig_mid=B52B6A58-9EF5-4CA3-BB0E-54286FF51324

वीकेंड कमाल दिखाएगी फिल्म?

वहीं आज संडे (13 अगस्त) को फिल्म की कमाई के आकंड़े और आगे जा सकते हैं। हालांकि, सीन देओल की फिल्म ‘गदर 2’ (Sunny Deol Gadar 2) के साथ ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की ‘OMG 2’ भी रिलीज हुई थी, लेकिन वो कमाई के मामले में काफी पीछे नजर आ रही है।

इसके अलावा गदर 2 के पहले दिन की कमाई के सामने रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म ‘जेलर’ (Jailer) भी दूसरे दिन की कमाई में मात खा गई। अब देखना ये है कि ये फिल्म आज के वीकेंड पर कितनी कमाई करती है। क्या 70-80 करोड़ की लागत में ये फिल्म अपना बजट वसूल पाएगी।

22 साल पहले भी फिल्म ने टोड़े थे कमाई के रिकॉर्ड 

बता दें कि सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) साल 2001 में रिलीज हुई अनिल शर्मा (Anil Sharma) की ‘गदर’ का सीक्वल है। इस फिल्म ने भी 22 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। फिल्म के गानों ने लोगों का दिल जीत लिया था।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अल नासर के लिए जीता पहला खिताब, अरब क्लब चैंपियंस फाइनल मुकाबले में दोगे दो गोल

Advertisements

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने शनिवार को किंग फहद स्टेडियम में अल नासर के लिए अपना पहला खिताब जीता। अरब क्लब चैंपियंस फाइनल में अल नासर ने अल-हिलाल पर 2-1 से जीत हासिल की। रोनाल्डो ने फाइनल मुकाबले में दो गोल किए।

सऊदी प्रो लीग में उपविजेता रहे अल-नासर के पास जाने के बाद रोनाल्डो पिछले सीज़न में ट्रॉफी हासिल करने में असफल रहे, लेकिन 38 वर्षीय खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में छह बार स्कोर किया और टीम को इस साल चैंपियन बनाया। यह टूर्नामेंट क्षेत्र के शीर्ष अरब क्लबों द्वारा खेला जाता है और इसमें सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, इराक, मोरक्को, ट्यूनीशिया और अल्जीरिया की टीमें शामिल हैं।

स्टार खिलाड़ियों से सजी अल-नासर टीम के पास पहले हाफ में गोल करने के कई मौके थे, जिन्हें गोलकीपर मोहम्मद अलोवैस ने नकार दिया। दूसरे हाफ में छह मिनट तक खेल स्कोर रहित रहा। पहला गोल अल हिलिया के मैलकॉम ने किया। अल-नासर लगातार अटैक कर रहा था। मैच के 74वें मिनट में रोनाल्डो ने गोद दागकर स्कोर बराबर किया।

पुर्तगाल के कप्तान ने मैच के आखिरी समय में गोल कर के अल-नासर को चैंपियन बना दिया। रोनाल्डो ने शानदर हेडर से गोल दागा। अतरिक्त समय में रोनाल्डो की टीम ने अच्छा डिफेंस दिखाया और मैच को जीत लिया।

टीम इंडिया के मैच विनर को महज इतने रुपए का इनाम, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Advertisements

भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो उपकप्तान हार्दिक सिंह रहे, जिन्हें हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि उन्हें इनाम के तौर पर जो राशि मिली उस पर बहस छिड़ गई है। उन्हें सिर्फ 200 डॉलर यानी 16,591 का चैक दिया गया है। इस रकम को देखकर फैंस हैरान हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट के एक मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ जीतने वाले खिलाड़ी को औसतन 1 लाख रुपए का चेक दिया जाता है, जबकि हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में मैच विनर रहे उपकप्तान हार्दिक सिंह को ‘हीरो ऑफ द मैच’ बनने पर इनाम के तौर पर सिर्फ 200 डॉलर का चेक दिया गया है। यह भारत में 16,591 रुपए के बराबर हैं। दोनों खेलों में पैसों का इतना बड़ा अंतर देखकर फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर उनका गुस्सा फूट रहा है।

अगर मैच की बात करें तो भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में कमाल का खेल दिखाया। पहले हाफ में 3-1 से पिछड़ने के बाद टीम ने कमाल की वापसी की और मलेशिया को 4-3 से मात देकर चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया।

 

केके पाठक के डर से कोई प्रभार नहीं लेना चाहता , प्रभार नहीं होने से विद्यालय बंद पड़ा

Advertisements

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार स्कूलों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. जिससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के बीच केके पाठक को लेकर दहशत बनी हुई है . बता दें कि प्रधान शिक्षक के मेडिकल लीव पर जाने के बाद कोई भी शिक्षक उनका कार्यभार लेने से कतरा रहा है . सभी सीनियर टीचर एक-दूसरे पर ये जिम्मेदारी थोपना चाहते हैं . जबकि पहले ऐसा आलम था कि प्रभारी बनने के लिए लड़ाई होती थी।

हालांकि केके पाठक का डर इस कदर हो गया है कि विद्यालय के प्रभारी अब अपना पद छोड़कर भागने लगे हैं . यहां तक की टीचर अब जवाबदेही वाला कोई पद नहीं लेना चाहते हैं. बता दें कि एक मामला डुमरिया के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है . यहां सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक सहदेव साव मेडिकल लीव पर गए हैं. जिसके बाद विद्यालय का कोई शिक्षक उनका कार्यभार नहीं संभालना चाहता है . सीनियर टीचर होने के नाते संजीत प्रसाद को विद्यालय का प्रभार लेना था लेकिन संजीत प्रसाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय का चाभी थमा कर गायब हो गए. वहीं विद्यालय की महिला टीचर आभा चौधरी भी प्रभार लेने से मना कर दिया . बता दें कि किसी के प्रभार नहीं लेने से 31 जुलाई से विद्यालय में ताला बंद है।

विद्यालय में ताला बंद होने से बच्चों को मध्यान्ह भोजन नहीं मिल रहा है. बता दें कि विद्यालय के अन्य शिक्षक उमेश कुमार और मसूदन प्रसाद ने शिक्षा पदाधिकारी से की इसकी लिखित शिकायत है. लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है . शिक्षकों के गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के वजह से इलाके के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है . बता दें कि विद्यालय की जवाबदेही कोई लेना नहीं चाहता है. क्योंकि इन दिनों मुख्य सचिव केके पाठक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर रहे है. जिसके डर से सीनियर शिक्षक होकर भी जूनियर शिक्षक की श्रेणी में रहना चाहते हैं।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version