टीम इंडिया ने शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे टी-20 मैच में धमाकेदार जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल तूफानी बल्लेबाजी टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवर में 165 रनों की साझेदारी की। इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस तरह तोड़ा रोहित-धवन का रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में तीसरी भारतीय जोड़ी बन गए। वहीं ओपनिंग जोड़ी के मामले में वह केएल राहुल और रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गए। पहले विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के मामले में उन्होंने शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रोहित और धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में पहले विकेट के लिए 160 रन की साझेदारी की थी। भारत के लिए टी-20 में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड दीपक हुड्डा और संजू सैमसन के नाम दर्ज है। दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ 176 रन ठोके थे। हालांकि ये दूसरे विकेट के लिए साझेदारी थी।

T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारियां

176 दीपक हुड्डा – संजू सैमसन बनाम आयरलैंड, मालाहाइड 2022

165 केएल राहुल – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर 2017

165 शुभमन गिल – यशस्वी जायसवाल बनाम वेस्टइंडीज, लॉडरहिल 2023

160 शिखर धवन – रोहित शर्मा बनाम आयरलैंड, मालाहाइड 2018

इसी के साथ जायसवाल ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वह भारत के लिए सबसे कम उम्र में टी-20 अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। जायसवाल ने 21 साल 227 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की। जायसवाल को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

T20I में भारत के लिए सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

20 वर्ष 143 दिन रोहित शर्मा (50* बनाम दक्षिण अफ्रीका डरबन 2007)

20 वर्ष 271 दिन तिलक वर्मा (51 बनाम वेस्टइंडीज प्रोविडेंस 2023)

21 साल 38 दिन ऋषभ पंत (58 बनाम WI चेन्नई 2018)

21 वर्ष 227 दिन यशस्वी जयसवाल (84** बनाम वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2023)


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.