भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में मलेशिया को 4-3 से हराकर खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो उपकप्तान हार्दिक सिंह रहे, जिन्हें हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। हालांकि उन्हें इनाम के तौर पर जो राशि मिली उस पर बहस छिड़ गई है। उन्हें सिर्फ 200 डॉलर यानी 16,591 का चैक दिया गया है। इस रकम को देखकर फैंस हैरान हैं।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट के एक मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ जीतने वाले खिलाड़ी को औसतन 1 लाख रुपए का चेक दिया जाता है, जबकि हॉकी की एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 के फाइनल में मैच विनर रहे उपकप्तान हार्दिक सिंह को ‘हीरो ऑफ द मैच’ बनने पर इनाम के तौर पर सिर्फ 200 डॉलर का चेक दिया गया है। यह भारत में 16,591 रुपए के बराबर हैं। दोनों खेलों में पैसों का इतना बड़ा अंतर देखकर फैंस नाराज हैं और सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर उनका गुस्सा फूट रहा है।

अगर मैच की बात करें तो भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में कमाल का खेल दिखाया। पहले हाफ में 3-1 से पिछड़ने के बाद टीम ने कमाल की वापसी की और मलेशिया को 4-3 से मात देकर चौथी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया।