राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- वोट दे दिया तो फिर बर्बाद हो जाइएगा

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली के दौरान नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया. राबड़ी देवी ने महिलाओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पहले कोई कपड़ा पहनकर चलता था, अब देखिए कितना बढ़िया लग रहा है और अगर गलती से उन लोगों को वोट दे दिया तो फिर बर्बाद हो जाइएगा।

दरअसल, इस बयान के जरिए राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के कपड़ों पर किए गए बयान पर पलटवार किया. इतना ही नहीं नीतीश कुमार को घेरते हुए राबड़ी देवी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट भी किया।

ट्वीट करते हुए राबड़ी देवी ने लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी निरंतर महिलाओं की अस्मिता और गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक बयान क्यों दे रहे है? नीतीश जी, किसी के कपड़ों में झांकने से बेहतर होता कि बिहारवासियों की दुख, तकलीफ और परेशानियों को देखते. इतना ही नहीं राबड़ी देवी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और लिखा कि सदन हो, चाहे सड़क हो, चाहे चुनावी मंच हो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सब काम धाम छोड़ कर महिलाएं क्या करती है? क्यों करती है? क्या खाती है? क्या ओढ़ती पहनती है? बच्चे क्यों पैदा करती है? बस इन्हीं सब फालतू बातों में लगे रहते है।

CM नीतीश कुमार को फिर लगा बड़ा झटका, JDU के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रही हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर झटका लगा है।

बता दें कि जेडीयू के महासचिव अजित कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के बेटे हैं. उन्होंने बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखा है और पार्टी के कामकाज के तरीकों और हाल फिलहाल में लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि अजीत कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि, ”हाल के राजनीतिक घटनाक्रम में पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर दो बड़े फैसले पार्टी की सबसे निचली और मजबूत इकाई को विश्वास में लिए बगैर बहुत कम समय के अंतराल में लिए गए. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में धरातल पर असमंजस की स्थिति लगातार बनी रहती है.”

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, श्रमिकों को उचित सम्मान और हक देने की अपील

पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर बिहार और देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी मेहनत और ताकत से ही देश और राज्य का चतुर्भुज विकास संभव है. वहीं सीएम ने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा, ‘श्रमिकों के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए विभिन्न श्रम कानून और श्रम कल्याण की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

राज्यपाल ने सभी प्रबंधकों एवं नियोजकों से अपील की है कि वह अपने कारखाना, प्रतिष्ठान और खेत में काम करने वाले श्रमिकों को उचित सम्मान और हक दें. श्रमिकों को सम्मान देना हमारे कार्य संस्कृति का अंग होना चाहिए. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने समस्त श्रमिक परिवार के सुखमय भविष्य की कामना भी की है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा राज्य एवं देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्रम और श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है. उन्हें सम्मान दें और अपने श्रम पर निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रमिक भाई बहनों को शुभकामनाएं दी हैं।

दिल्ली-नोएडा में अब तक करीब 100 स्कूलों की बम की धमकी, गृहमंत्रालय ने कहा- घबराने की जरूरत नहीं

दिल्ली और नोएडा के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों में बुधवार को धमकी भरा ई मेल भेजा गया है. इस मेल में कहा गया है कि इन स्कूलों में बम प्लांट किया गया है. स्कूलों को मिले ई-मेल की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस समेत तमाम एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. माता-पिता रिश्तेदार अपने बच्चों को स्कूल से लेने के लिए पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली की सड़कों पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है. हालांकि अभी तक जिन स्कूलों की जांच की गई है वहां कुछ भी संदिग्ध जैसा नहीं मिला है. इस पर गृह मंत्रालय का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां ​​प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.

इस मामले पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने कहा, पुलिस कमिश्नर से बातकर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. दिल्ली पुलिस को स्कूल परिसर में गहन तलाशी लेने, दोषियों की पहचान करने और कोई चूक न हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

कई बड़े स्कूलों को भेजा गया है धमकी भरा ई-मेल

अधिकारियों ने बताया कि मयूर विहार इलाके में स्थित मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल और नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि सभी विद्यालयों को खाली करा लिया गया और स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में जानकारी दे दी गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता और दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारी तुरंत दिल्ली के विद्यालयों में पहुंच गए और तलाशी अभियान जारी है.

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने भी किया ट्वीट

उधर, स्कूलों में बम होने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है.

उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली के कई स्कूलों बम होने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इन स्कूलों को फिलहाल खाली करा दिया गया है. पुलिस फिलहाल स्कूल के अंदर जांच कर रही है. अभी तक जिन स्कूलों की जांच हो चुकी है वहां से कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला है. हम अभिभावकों से निवेदन करते हैं वो घबराएं नहीं.

डीपीएस ने परिजनों को मेल कर दी जानकारी

डीपीएस ने कहा, परिजनों को डीपीएस द्वारा भेजे गए एक मेल में कहा गया है, “आपको सूचित किया जाता है कि स्कूल को एक ईमेल प्राप्त हुआ है जिससे छात्रों की सुरक्षा को खतरा है. एहतियात के तौर पर हम छात्रों को तुरंत घर वापस भेज रहे हैं.”

नोएडा के भी स्कूलों में बम होने का आया ईमेल

नोएडा पुलिस ने कहा कि शहर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में कक्षाएं निलंबित कर दी गयीं और पुलिस बल तैनात किया गया है. नोएडा पुलिस ने एक बयान में बताया, ”सूचना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस बल स्कूल के आसपास तलाशी अभियान चला रहा है. अन्य जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं.” एक अधिकारी ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि और भी विद्यालयों को इस तरह का धमकी भरा ईमेल मिला होगा और संदेह है कि इन सबके पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ समेत सुरक्षा एजेंसियां ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी हैं.

अभिभावकों में दहशत का माहौल

दिल्ली एनसीआर के कई स्कूलों में भी इसी तरह बम होने के ईमेल मिले हैं. जानकारी के मुताबिक मदर मेरी स्कूल में बच्चों की परीक्षा चल रही थी लेकिन बम मिलने की जानकारी के बाद परीक्षा को बीच में ही रुकवा दिया गया. स्कूल ने आपातकाल घोषित करते हुए सभी बच्चों को तुरंत घर भेज दिया. इसके बाद अभिभावकों में भी दहशत का माहौल है.

अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कई स्कूलों को इस तरह का मेल आया है जिसमें कहा गया है कि स्कूल परिसर में बम है. हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस सभी जगहों पर जांच कर रही है.

“कोई दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है” : पुलिस

पुलिस ने कहा, “यह एक शरारत है, दहशत फैलाने के लिए इतने बड़े पैमाने पर सभी स्कूलों को एक मेल भेजा गया है. साइबर सेल यूनिट भी ईमेल और आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रही है.” गौरतलब है कि फरवरी में, आरके पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह निकली थी.

दिल्ली-NCR के 50 से ज्यादा स्कूलों में सर्च ऑपरेशन, बम की धमकी देने वालों की तलाश तेज

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर द्वारका के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने के बाद पुलिस द्वारा स्कूलों में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस की स्पेशल टीम जांच में जुट गई है। धमकी भरा मेल भेजने वालों का पता लगाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 50 से ज्यादा स्कूलों को बुधवार की सुबह बम से उड़ाने की धमकी से खलबली मच गई है। धमकी स्कूलों के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर सुबह 4 बजे दी गई।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की सुबह ईमेल और काल के जरिए बम होने की सूचना मिली। जानकारी मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां भेजी गई हैं।

सभी सुरक्षा उपायों के साथ पुलिस पूरे परिसर की तलाशी कर रही है। स्कूलों को खाली करा लिया गया है। राजधानी में इस तरह की सूचनाएं पहले भी आई हैं।

पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर में बच्चों, टीचिंग, नान टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर में गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि पुलिस को अभी तक कुछ नहीं मिला है।

50 से ज्यादा स्कूलों में धमकी भरे मेल

  1. द्वारका का डीपीएस स्कूल
  2. रोहिणी का डीपीएस स्कूल

  3. वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल

  4. नोएडा का डीपीएस स्कूल

  5. दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल

  6. पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल

  7. पीतमपुरा का डीएवी स्कूल

  8. नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल

  9. मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल

  10. पुष्प विहार का एमिटी स्कूल

  11. नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल

 

इस मामले में दिल्ली पुलिस कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में कोई डेटलाइन नहीं है। पुलिस के मुताबिक एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक यह किसी शातिर की साजिश है। धमकी भरे ईमेल भेजने वाले ने एक ही ईमेल को एक ही समय पर कई संस्थानों और सरकारी निकायों को भेजने का प्रयास किया है। पुलिस का कहना है कि स्कूल परिसर में बच्चों, टीचिंग, नान टीचिंग स्टाफ और मैनेजमेंट की सुरक्षा को देखते हुए पूरे परिसर में गहनता से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

दिल्‍ली NCR के 14 स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली, चकरघिन्‍नी बनी पुलिस, राष्‍ट्रीय राजधानी में सभी स्‍कूल बंद

दिल्‍ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि विभाग के पास अभी तक 35 स्‍कूलों से बम की धमकी या बम होने की सूचना को लेकर कॉल आ चुकी है. दूसरी तरफ, प्रशासन ने सभी स्‍कूलों को बंद करने का ऐलान कर दिया है.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली-एनसीआर से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. द्वाराका और बसंत विहार स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS Dwarka) में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया. चाणक्‍यपुर में स्थित संस्‍कृति स्‍कूल में भी बम होने की सूचना मिली है. दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. सभी स्‍कूलों के परिसर को सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है. पुलिस के साथ ही बम निरोधक दस्‍ता और अग्निशमन विभाग का दस्‍ता भी मौके पर पहुंच चुका है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बम की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा के भी एक स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली है. इस तरह दिल्‍ली-एनसीआर के 14 बड़े स्‍कूलों में बम की सूचना से खलबली मची हुई है. दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि स्‍कूल परिसर को खाली करवाकर सर्च किया जा रहा है, ताकि यदि कहीं बम हो तो उसे निष्क्रिय किया जा सके.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह तकरीबन 6:10 बजे द्वारका स्थित दिल्‍ली पब्लिक स्‍कूल (DPS) में बम होने की सूचना दी गई थी. स्‍कूल में बम होने की सूचना से दिल्‍ली पुलिस महकमे में खलबली मच गई. आनन-फानन में दिल्‍ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही बम निरोधक दस्‍ता (Bomb Disposal Squad) और अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद है. दूसरी तरफ, बम की तलाश में डीपीएस में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि स्थिति का पता लगाया जा सके.

इन स्‍कूलों में बम की सूचना

बुधवार सुबह दिल्ली के 8 स्कूलों में बम होने की PCR कॉल मिलने से दिल्‍ली पुलिस हरकत में आ गई. यह कोई साजिश है या किसी की शरारत, फिलहाल दिल्‍ली पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. नई दिल्ली जिला के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र में स्थित संस्कृति स्कूल, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार में स्थित मदर मैरी स्‍कूल, द्वारका और बसंत विहार DPS स्कूल में बम होने की सूचना से खलबली मच गई. इसे अलावा डीएवी स्‍कूल और साकेत स्थित एमिटी स्कूल (साकेत) में भी बम होने की सूचना मिली है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित डीपीएस में भी बम होने की सूचना मिली है. अभी तक कुल 14 स्‍कूलों में बम होने की सूचना मिली है. सभी संबंधित स्‍कूलों के बच्‍चों को घर भेज दिया गया है.

दिल्‍ली पुलिस को मिली थी सूचना

दिल्‍ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि डीपएस द्वारका से स्‍कूल में बम होने की सूचना मिली थी. सूचना के तत्‍काल बाद दिल्‍ली पुलिस की टीम के साथ बॉम्‍ब डिस्‍पोजल स्‍क्‍वॉड और अग्निशमन विभाग की एक टीम को मौके पर भेज दिया गया है. साथ में दमकल की गाड़ियां भी डीपीएस द्वारका पहुंच गई हैं. फिलहाल पूरे स्‍कूल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि बम के बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट हो सके. दूसरी तरफ, स्‍कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मचा हुआ है.

फरवरी में भी एक स्‍कूल को मिली थी धमकी

इस साल फरवरी में दक्षिण के आरके पुरम स्थित एक निजी स्कूल को बम विस्फोट की धमकी मिली थी. पुलिस ने बताया कि इस जानकारी के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली करा लिया गया था और विस्फोटक सामग्री का तलाशी अभियान शुरू किया गया था. लाल बहादुर शास्त्री स्कूल को पिछले साल सितंबर में भी ईमेल कर किसी ने इसी प्रकार की धमकी दी थी, जो बाद में केवल अफवाह निकली थी. इसी तरह पहले भी मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी पिछले साल मई के महीने में इसी तरीके से ईमेल मिला था. उस समय भी स्कूल में बम होने की बात अफवाह ही साबित हुई थी.

(इनपुट: एएनआई)

भीषण गर्मी के बीच राहत वाली खबर, बिहार के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

पटना. बिहार में भीषण गर्मी का कहर आज भी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के 17 जिलों के लिए भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है, वहीं तीन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए इन जिलों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. दूसरी ओर राजधानी पटना में भी लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से हीट वेव और लू के प्रकोप की जानकारी साझा किए जाने के बीच लोग राहत की तारीख के बारे में भी जानना चाहते हैं. तो आइये आम लोगों के लिए अच्छी खबर हम ले आए हैं जिसकी जानकारी आगे दी गई है.

हालांकि, उससे पहले यह जान लेते हैं कि पूर्णिया, भागलपुर और शेखपुरा में रेड अलर्ट के साथ वो कौन-कौन से जिले हैं जहां के लिए प्रचंड गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बुधवार को पटना, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कैमूर, औरंगाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई और बांका समेत 12 जिले में कुछ स्थानों पर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिहार के शेष सभी जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र पटना के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना तो नहीं है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि आने वाले कुछ दिनों में ही बिहार के कुछ जिलों के मौसम में बदलाव होगा.

3 मई तक का पूर्वानुमान, मौसम में बदलाव की तारीख

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में आगामी तीन मई तक लगातार लू चलने का पूर्वानुमान है. हालांकि तीन मई के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राज्य के तापमान में कुछ कमी दर्ज होने की संभावना है. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, आगामी 4, 5 और 6 मई को राज्य के उत्तर-पूर्व और दक्षिण पूर्व के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में बारिश के आसार हैं. ऐसे में इन जिलों में लू के प्रकोप व भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. मौसम के इस बदलाव का असर बिहार के शेष जिलों में थोड़ा बहुत पड़ सकता है और तापमान में कुछ कमी आ सकती है.

इन जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही

बता दें कि मंगलवार को बिहार के 18 जिलों में जबरदस्त गर्मी पड़ती रही. भागलपुर, पूर्णिया, अररिया, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा और खगड़िया सहित छह जिलों में सीवियर हीट वेव की स्थिति रही. खास बात यह कि यहां उच्चतम तापमान सामान्य से सात से आठ डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि गर्म दिन और लू चलने की आशंका को देखते हुए किसान अपने कृषि कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक न करें और इस गर्म मौसम में अपने मवेशियों को घने पेड़ों की छाया में या फिर शेड्स में बांधें.

भागलपुर में नए टर्मिनल से चलेगी विक्रमशिला व लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

कोलकाता, बनारस व पटना की तर्ज पर अब भागलपुर में भी अलग-अलग जगहों से ट्रेनें चलाई जाएंगी। स्टेशन पर भीड़ कम करने और यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विक्रमशिला, लोकमान्य तिलक (एलटीटी), अमरनाथ, भागलपुर-सूरत व अजमेर एक्सप्रेस को नए टर्मिनल से चलाने का निर्णय लिया गया है।

वहीं, दूसरी जगहों से चलने वाली और भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों को पहले की तरह ही जंक्शन से चलाने की योजना है। लोकल स्तर पर चलने वाली डेमू, मेमू और इंटरसिटी स्तर की ट्रेनें भी भागलपुर जंक्शन से ही चलेंगी।

फिलहाल, अभी जो प्लेटफॉर्म है उनमें एक, चार व पांच ही लंबी ट्रेनों के संचालन के लिए उपयोगी है। प्लेटफॉर्म संख्या तीन व छह छोटी ट्रेनों के लिए है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, सभी ट्रेनों को एलएचबी कोच में अपग्रेड किया जा रहा है। आइसीएफ कोच के साथ चलने वाली भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ को एलएचबी में अपग्रेड कर भी दिया गया है।

जरूरत को देखते हुए मुख्य स्टेशन के अलावा शहर में ट्रेनों के लिए एक नए टर्मिनल को विकसित किया जाएगा। इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। नए टर्मिनल पर चार प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। चारों प्लेटफार्म 24 एलएचबी कोच की क्षमता वाले बनेंगे।

बड़े शहरों में यात्रियों की सुविधा के लिए दो या उससे ज्यादा स्टेशनों का विकल्प है। सीढ़ियों को चौड़ा कराने के लिए भी निरीक्षण कराया गया है। दो-तीन विकल्प हैं, जो बेहतर होगा उसे कराया जाएगा। नए टर्मिनल से आरिजेनेटिंग ट्रेनों को चलाया जाएगा। – विकास चौबे, डीआरएम मालदा

दिल्ली के तीन स्कूलों में बम होने की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है.

दिल्ली और NCR के 3 स्कूलों में बुधवार सुबह बम होने की कॉल मिली है. दिल्ली पुलिस द्वारा अभी तक इस पर कुछ भी नहीं कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार फेज 1 के मदर मेरी स्कूल में ईमेल के जरिए बम होने की जानकारी मिली है. इसके बाद स्कूल परिसर को खाली कराया गया.

नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल में भी बम होने की कॉल मिली है. ईमेल के जरिए यहां भी बम की जानकारी मिली है. संस्कृति दिल्ली के सबसे हाई प्रोफाइल स्कूलों में से एक है. बम होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के परिसर को खाली कर दिया है.

इसके अलावा डीसीपी द्वारका में भी बम का ईमेल मिला है. डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने कहा है कि जांच की जा रही है. पुलिस की टीम सर्च कर रही है. यह मेल रात के वक्त स्कूल को आया था.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कई स्कूलों को इस तरह का मेल आया है जिसमें कहा गया है कि स्कूल परिसर में बम है. हालांकि, अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है और पुलिस सभी जगहों पर जांच कर रही है.

गौरतलब है कि फरवरी में, आरके पुरम में दिल्ली पुलिस स्कूल में इसी तरह की बम की धमकी मिली थी, जो बाद में अफवाह निकली थी.

चाचा नेहरू अस्पताल में भी बम होने का मिला था मेल

बता दें कि दिल्ली के गांधी नगर में स्थिति में भी इससे पहले मंगलवार को बम होने का ईमेल मिला था. ईमेल मिलते ही पुलिस को इसकी जानकारी दी गई थी. जिसके बाद अस्पताल परिसर को पूरी तरह से खाली करा लिया गया था और पुलिस द्वारा परिसर की जांच की गई थी. हालांकि, पुलिस को अस्पताल में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.

खबर वही जो है सही

Exit mobile version