कांग्रेस सांसद के ठिकानों से अब तक 200 करोड़ कैश बरामद, अभी भी हो रही नोटों की गिनती

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है। उनके साथ-साथ उनके करीबियों के खिलाफ भी छापेमारी  अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों से धीरज साहू और उनके करीबियों के खिलाफ यह छापेमारी अभियान जारी है और अबतक इस मामले में 200 करोड़ तक का कैश मिला है। इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक धीरज साहू और उनके पूरे ग्रुप के खिलाफ इनकम टैक्स की छापेमारी का ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी है। ये छापेमारी तीन राज्यों में चल रही है। झारखंड, ओडिसा, कलकत्ता में तीन दिनों से धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है।

अभी भी हो रही नोटों की गिनती

बता दें कि आईटी विभाग की छापेमारी में अभी तक 200 करोड़ रुपये का कैश मिला है और अभी भी काउंटिंग जारी है। फिलहाल कैश को सीज नहीं किया गया है, क्योंकि अभी ऑपरेशन चल रहा है काउंटिंग भी हो रही है। बताया जा रहा है कि ये एमाउंट अभी और ज्यादा होगा, क्योंकि गिनती अभी भी जारी है। राज्यसभा सांसद धीरज साहू के परिवार के लोगों के यहां भी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल इनकम टैक्स विभाग आज किसी तरह की कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं करेगा, क्योकि अभी ऑपरेशन जारी है। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पूरी कैलकुलेशन और वैरिफिकेशन के बाद ही कोई आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।

रिश्तेदारों के नाम पर भी चल रहा कारोबार

बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के ऑफिस की अलमारियों और बेड से बड़ा अमाउंट रिकवर हुआ है। यहां बता दें कि बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) एक साझेदारी फर्म है। इसी कंपनी में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, क्वालिटी बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं। कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू के रिश्तेदारों के नाम ओडिशा में शराब का बड़ा कारोबार है। बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले की है। वहीं अभी यह छापेमारी अभियान जारी है। साथ ही अभी पूरी गिनती और ऑपरेशन खत्म होने में दो दिन और लग सकते है। वहीं यह छापेमारी अभियान बीते तीन दिनों से जारी है।

दक्षिण अफ्रीका में टी20 सीरीज नहीं हारा भारत; सूर्यकुमार यादव की सेना के सामने होगा कठिन टास्क!

भारतीय क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। भारत को अपने अभियान की शुरुआत 10 दिसंबर को तीन मैचों की पहले टी-20 मैच से करनी है। यह क्रिकेट का वह प्रारूप है, जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत सबसे सफल रहा है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके देश में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, जबकि वनडे में उसने एक सीरीज जीती है।

वहीं ,टी-20 में तीन मैचों की एकमात्र सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाया है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में यह ऐसी टीम है, जिसके किसी भी क्रिकेटर ने दक्षिण अफ्रीका में उसके खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचें हमेशा भारतीय बल्लेबाजों की परीक्षा लेती रही हैं। यही कारण है कि टेस्ट और वनडे में आठ-आठ सीरीज खेलने के बावजूद भारत को सिर्फ 2017-18 की एक वनडे सीरीज में 5-1 से सफलता मिली है। इसके विपरीत टी-20 में भारत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा है।

2018 में वहां तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतने से पहले दोनों देशों के बीच एक-एक मैच के तीन टी-20 मैच हुए थे। टीम इंडिया दो और अफ्रीकी टीम एक में जीतने में सफल हुई थी।2007 के टी-20 विश्वकप में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था। यह विश्व कप महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने जीता था।

सूर्या सफल रहे तो होंगे टी-20 में भविष्य के नियमित कप्तान

सूर्यकुमार यादव टी-20 में 360 डिग्री क्रिकेटर की पदवी पा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम की कमान भी सौंपी गई, जिस पर वह खरे उतरे। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम का कप्तान बनाकर बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने यह साफ कर दिया है कि वह टीम के भविष्य के कप्तान हैं। अगले वर्ष टी-20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा का टी-20 के साथ बने रहना मुश्किल होगा।

हार्दिक लगातार चोट की समस्याओं से जूझते रहे हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार टीम से अंदर-बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को विकल्प के तौर पर आजमाया गया है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट में वह पास हो गए हैं। अगर वह दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट में पास होते हैं तो विश्व कप के बाद टी-20 प्रारूप में उनकी कप्तानी पर मुहर लग सकती है।

विश्व कप के लिए दावा मजबूत करेंगे क्रिकेटर

विश्व कप की तैयारियों को भी ध्यान में रखते हुए यह सीरीज महत्वपूर्ण है। तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, विकेट कीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार इस सीरीज के जरिए टी-20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे। बिश्नोई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों में नौ विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने हैं। अगर वह इस सीरीज में भी मारक रहे तो विश्व कप के लिए तीसरे स्पिनर के रूप में उनका दावा बेहद मजबूत हो जाएगा।

तिलक वर्मा और जितेश को मौका मिला और वह सफल हुए तो चयनकर्ताओं को विश्व कप के लिए और ज्यादा विकल्प मिल जाएंगे। रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर छह पर फिनिशर की भूमिका को बखूबी अंजाम दिया है। अब दक्षिण अफ्रीका की उछाल भरी पिचों पर उनकी परीक्षा होनी है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके देश में भारत

2006-07: भारत 1-0 से जीता।

2007 विश्वकप: भारत जीता।

2010-11: भारत 1-0 से जीता।

2011-12: द. अफ्रीका 1-0 से जीता।

2017-18: भारत 2-1 से जीता।

समस्तीपुर में पुलिस की सख्ती बेअसर; हर्ष फायरिंग के दौरान गोली का शिकार हुए भाजपा के नगर अध्यक्ष

एक तरफ बिहार पुलिस यह निर्देश देती है कि शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग करनेवालों के खिलाफ सीधे-सीधे हत्या का केस किया जाएगा। साथ ही ऐसी किसी घटना को रोकने की जिम्मेदारी स्थानीय थाने को दी गई है। लेकिन इसके बाद भी शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग जारी है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां शादी में डांस के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक भाजपा नेता को गोली लग गई।

स्थानीय डॉक्टर ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायल को पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। लड़का और लड़की दोनों पक्षों के अधिकांश लोग फरार हैं। हर्ष फायरिंग में जख्मी हुए बीजेपी नेता की पहचान दलसिंहसराय नगर अध्यक्ष मनीष बरनवाल के रूप में हुई है। गोली उनके पेट में लगी है। घटना दलसिंहसराय जेल रोड स्थित काली चौक के पास गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, लड़कीं पक्ष के लोग मुजफ्फरपुर के बखरी से शादी के लिए आये थे। दलसिंहसराय में जेल रोड स्थित काली चौक के पास एक व्यवसायिक परिसर में गुरुवार रात शादी समारोह का आयोजन किया गया था। बताया गया है कि दलसिंहसराय के भगवानपुर चकशेखु के वार्ड 13 से बारात गयी थी, जिसमे शामिल कुछ युवा हथियार लहराने के साथ हर्ष फायरिंग कर रहे थे। विवाह स्थल पर बने डांस फ्लोर पर डांस के दौरान भी उक्त युवक लगातार फायरिंग कर रहे थे। उसी दौरान एक गोली भाजपा के नगर अध्यक्ष के पेट मे लगी।

बताया जाता है कि गोली शरीर के आरपार हो गयी। गोली लगते ही भाजपा नेता गिर गए, जिसके बाद विवाह स्थल पर अफरातफरी मच गयी। जैसे ही समारोह में मौजूद लोगों को इसका पता चला कि बड़ी संख्या में शादी में आए लोग निकल गए। वहीं  जख्मी भाजपा नेता को इलाज के लिए बेगूसराय भेजने के साथ आननफानन में ही शादी की भी रस्म पूरी की गयी।

दलसिंहसराय में बंद रहा बाजार

इस घटना से दलसिंहसराय के बरनवाल संघ के सदस्यो में रोष है। गुरुवार रात की घटना के विरोध में शुक्रवार को बरनवाल संघ ने प्रदर्शन किया। लोगों ने अपनी दुकानें बंद रखी हैं। इस मामले में  पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। घटना से इलाके में सन्नाटा पसरा है।

पुलिस ने शुरू की जांच

हर्ष फायरिंग में भाजपा नेता के जख्मी होने की जानकारी मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है। अपर थाना अध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि हर्ष फायरिंग करने वालों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां घटना हुई है वहां सीसीटीवी नही है। आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जाएगा ताकि हर्ष फायरिंग करने वालों का पता लगाया जा सके। अभी जख्मी भाजपा नेता के परिजन ने प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया है।

बिहार में ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया सुसाइड; बेटी के इलाज में खत्म हो गए सभी पैसे

गोपालगंज जिले से दर्दनाक खबर सामने आयी है। यहां ट्रेन से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों ने सुसाइड कर लिया. इस हादसे में बाप और दो बेटा ने जान गंवाई है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। ट्रेन से बाप-बेटों के कटने की घटना बरौली थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। पुलिस ने मृतकों की पहचान चंदन टोला गांव निवासी रामसूरत महतो और उनका दो बेटा दीपक कुमार और सचिन कुमार के रूप में की है।

बताया जाता है कि रामसूरत चौहान के घर में सुभावती कुमारी नाम की लड़की की बीमारी से दो दिन पहले मौत हो गई थी. मौत के बाद रामसूरत ने घर मे उसका शव छोड़ दिया. दरअसल, युवती की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था. आज रामसूरत महतो अपने दोनों बेटे के साथ चंदन टोला के पास थावे-छपरा पैसेंजर ट्रेन से कटकर जान दे दी।

गांव के मुखिया, सरपंच और ग्रामीणों के मुताबिक, रामसूरत का परिवार लड़की की बीमारी से बेहद परेशान था. लकवा का इलाज करने में सब कुछ गंवा बैठा था. फिर भी जब ठीक नहीं हुई और मौत हो गई तो उसने बेटे को साथ सुसाइड करने का फैसला लिया।अब पूरा परिवार ही मौत को गले लगा लिया.

रामसूरत महतो के परिवार में अब कोई बचा नहीं है, जो घटना की वजह बता सके, क्योंकि उसकी पत्नी की पहले ही बीमारी से मौत हो चुकी है. एक बेटा दिव्यांग है और दूसरा बेटा सूरत में काम रहा था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण चलता था।

गोपालगंज के प्रभारी डीएम अभिषेक कुमार ने मामले की जांच करने की बात कही है. वहीं, सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी हैफिलहाल मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है ।

गोपालगंज में शादी समारोह से लौटने के दौरान कार हादसे में महिला डॉक्टर और एमआर की हुई मौत

खबर गोपालगंज जिले से है। जहां बीते दिन राजद नेता की कार एक खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गई. जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान गोपालगंज के काकड़कुंड का गांव निवासी एमआर रणधीर सिंह उर्फ टिंकू सिंह. दूसरी बनकटी गांव निवासी मनीष सिंह की बेटी डॉक्टर मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है।

दरअसल, घटना के संदर्भ में बताया जाता है की मृतक रणधीर सिंह अपनी कार से मुस्कान, राजद नेता प्रदीप सिंह सिवान के मैरवा शादी समारोह में गए थे शादी समारोह से लौटने के दौरान मैरवा थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास खड़ी ट्रक से टककर हो गई। इस हादसे में मुस्कान और रणधीर की मौत हो गई. राजद नेता प्रदीप और ड्राइवर विकास सिंह जख्मी हैं।

मृतक की भाभी ने बताया कि फोन के माध्यम से घटना की जानकारी मिली है. सभी अपने एक दोस्त की शादी में गए थे. लौटने के दौरान हादसा हो गया. मौत की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने पुलिस से घटना की जांच कर कार्रवाई की मांग की है। मृतक रणधीर के परिजनो ने बताया कि रणधीर दो भाई और दो बहन है एक बहन को शादी हो चुकी है. दो भाईयों में बड़ा रणधीर एमआर का काम करता था. सभी लोग शादी समारोह में गए थे।

पूरी दुनिया देखेंगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा; पीएम नरेंद्र मोदी समेत 8000 लोगों को भेजे गए न्योते

योध्या धाम में बन रहे प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण कार्य उपरांत 22 जनवरी 2024 को बड़े ही भव्यता और दिव्यता स्वरूप में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान रामलला सरकार के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरदार तैयारी की जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होन के लिए सात हजार मेहमानों की सूची बनाई गई है। बताया जा रहा है कि महाअभिनेता अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे क्रिकेटरों के अलावा गौतम अडानी और अनिल अंबानी जैसे दिग्गजों को भी न्यौता भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से हो रहा है। अगले साल 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ट्रस्ट ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों की माने तो रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए राजस्थान के जोधपुर से 600 किलोग्राम देसी घी लाया गया है। जानकारी के अनुसार, अयोध्या के कारसेवक पुरम में जोधपुर की गोशाला से 600 किलो देसी घी आया है।

इसी घी से रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन आरती होगी। जिन गौ माताओं के दूध से ये घी बना है। दावा है कि इन सभी गौवंश को 2017 में जोधपुर में कटने से बचाया गया था और उन सबको बकायदा 9 माह तक रामचरित मानस का पाठ सुनाया गया उसके बाद उनके दूध से घी बनाकर 1200 किलोमीटर की यात्रा के बाद अब कारसेवक पुरम अयोध्या लाया गया है।

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर में, भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप को दर्शाने वाली 4’3 की मूर्ति का निर्माण अयोध्या में तीन स्थानों पर किया जा रहा है। तीन कारीगर इसका निर्माण कर रहे हैं। पत्थर के तीन अलग-अलग टुकड़ों पर बनाई गई हैं। ये मूर्तियां 90% तैयार हैं।

इसको तराशने में लगभग एक सप्ताह लगेगा। राय ने कहा कि मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। मंदिर का भूतल लगभग तैयार है। इसलिए ‘प्राणप्रतिष्ठा’ में कोई समस्या नहीं होगी।’प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह में कम से कम 4000 साधुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। सूची तैयार है। प्रयास जारी है यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि 50 देशों से एक-एक प्रतिनिधि भी आएं।

कांग्रेस राज्यसभा सांसद धीरज साहू के घर से 200 करोड़ की जब्ती, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया शेयर

देश में पहली बार किसी सांसद के यहां 200 करोड़ कैश की जब्ती हुई है. पीएम मोदी की ओर से इस खबर पर प्रतिक्रिया भी आई है. देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।

कौन है कांग्रेस सांसद  धीरज साहू

धीरज साहू के परिवार के सदस्य शराब बनाने वाली कंपनी बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज से जुड़े हैं। यह ग्रुप पश्चिमी ओडिशा में सबसे बड़े देसी शराब निर्माता-विक्रेता में से एक है। आयकर टीम को कंपनी के ऑफिस में 9 अलमारियों में नोट भरे मिले। झारखंड-ओडिशा-बंगाल में यह अब तक की सबसे बड़ी छापेमारी बताई जा रही है। यह कंपनी बौध डिस्टलरी की साझेदार है। तीन राज्यों में इसका कारोबार फैला है।

बलदेव साहू एंड ग्रुप ऑफ कंपनीज में सीधे तौर पर राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के अलावा उनके परिवार के राजकिशोर साहू, स्वराज साहू और अन्य सदस्य शामिल हैं। ओडिशा का कारोबार दीपक साहू और संजय साहू संभालते हैं। रांची और लोहरदगा आवास पर छापे के दौरान सभी गायब मिले।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी, 30 अलमारियों में मिले 100 करोड़ से अधिक पैसे

झारखंड के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सांसद धीरज साहू के विभिन्न ठिकानों से आयकर विभाग ने बड़ी मात्रा में नगदी बरामद किए हैं.   ये छापेमारी ओडिशा और झारखंड में हो रही है. ओडिशा से 100 करोड़ से अधिक नकद बरामद  होने की खबर है.यह राशि ओड़िशा के बलांगीर स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के व्यवसायिक ठिकानों में 30 बड़ी आलमारियों में मिली है.

अबतक 50 करोड़ से अधिक राशि की गिनती पूरी हो चुकी है. गिनती अगले तीन दिनों तक चल सकती है और इसके लिए भुवनेश्वर और हैदराबाद से हवाई जहाज से मशीन मंगायी गयी है. अभी छापेमारी जारी है और नोटों की गिनती की जा रही है. बुधवार से शुरू की गई आयकर विभाग की ये छापेमारी दोनों राज्यों में की जा रही है.

6 दिसंबर को आयक विभाग के अनुसंधान ईकाई ने टैक्स चोरी के आरोप में बौध डिस्टिलरी प्राईवेट लिमिटेड (BDPL)के व्यवसायिक ठिकानों पर छापेमारी शुरू की थी. ओडिशा के बोलनगीर और संबलपुर में जबकि झारखंड में धीरज साहू के पैतृक आवास लोहरदगा में  आय कर विभाग के अधिकारी डटे हैं. झारखंड में रांची और लोहरदगा स्थित प्रतिष्ठानों में भी छापेमारी की जा रही है.आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बौद्ध डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी अभी जारी रहेगी. 100 करोड रुपए नगदी बरामद हुई है और यह रकम अभी और बढ़ सकती है.

दीपक प्रकाश ने साधा निशाना

झारखंड कांग्रेस के फाइनेंसर होने की बात भी राजनीतिक गलियारों में धीरज साहू के बारे में हमेशा रही है.बताया जाता है की ओडिसा के बोलागीर में एक मकान में रखे गए अलमीरा में 150 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ है.  इस मुद्दे पे पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने ट्वीट किया है की जब कांग्रेस के एक सांसद के यहां से इतना नकद बरामद हुआ है तो 70 साल में पार्टी ने देश को कितना खोखला किया है वो अंदाजा लगाया जा सकता है.

दिल्ली में बोले छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव; कहा… ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं

प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार की समीक्षा से पहले टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे से लेकर पोलिंग बूथ एजेंट तक सभी को चुनाव परिणाम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हार के बाद ईवीएम का मुद्दा उठाना ठीक नहीं है। मैं ईवीएम के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि मैं देखता हूं कि अधिकांश विकसित देशों में मतपत्रों का उपयोग करके मतदान किया जाता है।”

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के उम्मीदों के उलट आएं नतीजों के बाद पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने एक बार फिर मीडिया से बातचीत की हैं। उन्होंने पार्टी की हार, ईवीएम और समीक्षा जैसे मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बातें कही हैं।

सिंहदेव ने कहा “आज की बैठक में हाल के चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन और लोकसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा करेगी। छत्तीसगढ़ में हम आदिवासी और शहरी सीटों पर पीछे रह गए थे। हमारा वोट शेयर नहीं घटा है तो बीजेपी का वोट शेयर 14% बढ़ गया है।

खबर वही जो है सही

Exit mobile version