टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी कांग्रेस पार्टी के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है, मैंने हमेशा से कहा है कि प. बंगाल में हम अकेले चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश के दूसरे हिस्से में कैसी राजनीतिक परिस्थिति होगी, वह उसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोच रहीं हैं, लेकिन प.बंगाल में उनकी पार्टी धर्निरपेक्षता का पालन करती है और वह अकेले ही भाजपा को चुनाव में हराने की काबिलियत भी रखती है।

हालांकि, ममता ने यह जरूर कहा कि वह इंडिया गठबंधन की हिस्सेदार हैं. पर, ममता ने यह भी कह दिया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बंगाल से गुजर रही है, लेकिन उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी और लेफ्ट गठबंधन, दोनों बड़ी ताकत हैं. पिछले चुनाव में लेफ्ट और कांग्रेस ने गठबंधन भी किया था. लेकिन उन्हें टीएमसी के मुकाबले बढ़त नहीं मिल सकी. साथ ही अब राज्य में प्रमुख विपक्षी दल की हैसियत भाजपा की है, न कि लेफ्ट या फिर कांग्रेस की, जबकि इंडिया गठबंधन में टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस तीनों भागीदार हैं।

आम आदमी पार्टी के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प.बंगाल में तीनों ही बड़ी पार्टियां हैं, लिहाजा सीट गठबंधन को लेकर समस्याएं आएंगी, हालांकि, राहुल गांधी और ममता बनर्जी दोनों ही बड़े नेता हैं और वे इंडिया गठबंधन के प्रति समर्पित हैं, लिहाजा इस तरह की समस्याओं को आने वाले समय में सुलझा लिया जाएगा।