Tag Archives: बिहार

बिहार में अपराधियों का तांडव, BJP सांसद अजय निषाद की बहन के घर पर बम से हमला, जांच में जुटी कुछ

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है कभी ये पुलिस पर हमला बोलते हैं तो कभी आमलोगों को निशाना बनाते हैं। इस बार अपराधियों ने बीजेपी के सांसद के बहनोई के घर पर बम फेंका गया। हालांकि इस हमले में किसी तह का नुकसान नहीं हुआ। घटना मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली इलाके की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

बताया जाता है कि बीजेपी सांसद अजय निषाद की बड़ी बहन डॉ. मंजू सहनी के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने बम फेंक दिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुटी है। जिस समय अजय निषाद के बहन के घर पर बम फेंका गया उस समय उनके बहनोई ईं. सिया लाल सहनी अपनी दुकान पर थे।

जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वो घर पहुंचे और फिर पुलिस को इस बात की सूचना दी। बम ब्लास्ट के बाद लोगों की भारी भीड़ इलाके में उमड़ पड़ी। डॉ. मंजू का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है जिस वक्त बम फेंका गया उस समय वो घर में पूजा कर रही थी। जबकि काजी मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। मौके से बारूद लगा सुतली बम बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस बाइक सवार अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

बिहार में मौसम का बदला मिजाज; दिख रहा चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर, बारिश ने बढ़ाई कई जिलों में ठंड

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान मिचौंग का प्रभाव आज (7 दिसंबर) बिहार में पूरी तरह सक्रिय रूप से देखा जा रहा है. गुरुवार को राज्य के अधिकांश जिलों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की- मध्यम स्तर की वर्षा (Bihar Weather) हो रही है. इसके साथ राज्य के सभी जिलों में तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व भाग के अधिकांश जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की सर्द भरी वर्षा होने की पूर्वानुमान है. इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई शामिल है.

बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से हल्की बारिश हो रही है

जबकि राज्य के अन्य जिलों में भी 2 से 5 मिलीमीटर के बीच हल्की वर्षा या कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है. राज्य के सभी जिलों में आज धूप नहीं निकलने का पूर्वानुमान है. साथी ठंड में बढ़ोतरी होगी. आज गुरुवार को सबसे अधिक गया जिले के फतेहपुर में 8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि दूसरे स्थान पर औरंगाबाद में 6.2 मिलीमीटर, नवादा में 4.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

इसके अलावा दक्षिण बिहार के अधिकांश जिलों में सुबह से हल्की वर्षा हो रही है. राजधानी पटना में भी पूरे दिन हल्की बर्षा के साथ तापमान में गिरावट दर्ज  होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार कल शुक्रवार से पूरे राज्य का मानसून साफ रहेगा, लेकिन ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

राज्य में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार चक्रवाती तूफान आज छत्तीसगढ़ में 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से राज्य में वर्षा के साथ-साथ राज्य में नमी पूर्वी हवा बह रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट होगी. मौसम विभाग के अनुसार 9 दिसंबर से राज्य में ठंड बढ़ने का पूर्वानुमान है खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में तापमान में लगातार गिरावट होने का पूर्वानुमान है जो न्यूनतम तापमान में 10 से 12 डिग्री के बीच आ सकती है और आगामी दो से तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट होगी तथा अधिकतम तापमान में कमी आएगी. इसके साथ ही  सुबह में अधिकांश जिलों में कुहासा रहने का पूर्वानुमान है.

बिहार के हाजीपुर में बंदूक की नोक पर सरकारी टीचर का पकड़ौआ विवाह, परिजनों ने किया चक्काजाम

बिहार में पकड़ौआ विवाह का एक और मामला सामने आया है. बीपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद जैसे ही एक युवक की सरकारी टीचर की नौकरी लगी, कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया और हथियार के बल पर उसकी जबरन शादी करा दी.

जानकारी के मुताबिक रेपुरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय से बीपीएससी पास टीचर गौतम का अपहरण कर लिया गया. टीचर के गायब होते ही परिजनों ने तुरंत थाने में इसकी रिपोर्ट लिखवाई और सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने शिक्षक की सकुशल वापसी का आश्वासन दिया जिसके बाद लोगों ने जाम को खत्म कर दिया.

इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने महनार थाना क्षेत्र के नारायणपुर डेढ़पुरा गांव से अगवा किए गए टीचर गौतम को बरामद कर लिया. उसके साथ उसकी नई नवेली दुल्हन भी मिली. पूछताछ में युवक ने बताया कि जबरन बंदूक के बल पर उसकी शादी करा दी गई. टीचर ने कहा कि पकड़ौआ शादी के लिए उसे उठा लिया गया था और राजेश राय नाम के शख्स की बेटी से उसकी शादी करा दी गई.

बताया जा रहा है कि गैंगस्टर वाले अंदाज में 5 से 6 लोग स्कॉर्पियो लेकर स्कूल के क्लासरूम में पहुंचे और गौतम को मारते पीटते अगवा कर ले गए थे. अभी हाल ही में गौतम ने नौकरी ज्वाइन की थी.

हालांकि पकड़ौआ शादी को लेकर पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि पुलिस को आरोपियों की खबर थी तो शादी क्यों नहीं रुकवाई गई. टीचर को बरामद करने में पुलिस ढीला रवैया क्यों अपना रही थी. बता दें कि इससे पहले साल 2019 में भी विनोद नाम के युवक की जबरन शादी करा दी गई थी जिसके बाद कोर्ट ने उसे अमान्य करार दे दिया था.

बता दें कि अभी हाल ही में पटना हाई कोर्ट ने राज्य में पकड़ौआ विवाह के एक पुराने मामले में अहम फैसला सुनाया था. कोर्ट ने अपने फैसला में कहा था कि जबरदस्ती सिंदूर लगाना या दवाब में लगवाना, हिंदू मैरिज एक्ट के तहत शादी नहीं है.

बिहार में एक्सप्रेसवे की मांग को लेकर तेजस्वी यादव ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) से नई दिल्ली में मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नितिन गडकरी से बहुत सकरात्मक बातचीत हुई है. नितिन गडकरी एक सकरात्मक व्यक्ति है और वो विकास को लेकर बहुत सकरात्मक रहते हैं.

11-12 साल से रुके हुए बिहार के परियोजना को लेकर नितिन गडकरी से बातचीत हुई है. सबसे महत्वपूर्ण मांग ये हुई है कि बिहार में अभी तक एक भी एक्सप्रेसवे नहीं है तो एक्सप्रेसवे (Expressway) का डिमांड किया गया है. पिछली बार नितिन गडकरी बिहार आए थे तो कहा गया था कि बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे को कर दीजिए, लेकिन हम लोग एक एक्सप्रेसवे चाहते हैं. इस मांग पर भी वे सकरात्मक दिखे.

नितिन गडकरी से कई परियोजनाओं पर हुई बात- तेजस्वी यादव 

तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में बक्सर से भागलपुर तक एक्सप्रेसवे, गंगा पर जेपी सेतु के समानांतर पुल, पटना से कोइलवर और अनीसाबाद से दीदारगंज के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण की मांग की गई. इसके अलावा केंद्र की लंबे अरसे से लंबित परियोजनाओं जैसे पटना-गया, हाजीपुर-छपरा, महेशखूंट-सहरसा-पूर्णिया एनएच, मुजफ्फरपुर बाईपास को शीघ्र पूर्ण कराने पर भी विमर्श हुआ.

हाइड्रोजन कार पर बोले डिप्टी सीएम

आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुझसे हाइड्रोजन कार आजमाने के लिए कहा है. वह इससे चल रहे हैं. वहीं, आगे इसरो की सफलता पर उन्होंने कहा कि इसमें केवल वैज्ञानिकों का योगदान है और हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. वे देश के सबसे प्रतिष्ठित लोग हैं. भारत का नाम ऊंचा करने के लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.