Tag Archives: Bihar CM Nitish Kumar

भागलपुर में चुनावी जनसभा को सीएम नीतीश कुमार ने किया सम्बोधित, NDA उम्मीदवार अजय मंडल के लिए मांगा वोट

भागलपुर के नवगछिया के रंगरा प्रखंड के तीनटंगा स्थित विनोबा भावे हाई स्कूल में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। नीतीश कुमार के चुनावी भाषण को सुनने के लिए आसपास के हजारों की संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। सीएम नीतीश कुमार हेलीपैड से सीधे बनाए गए मंच पर पहुंचे।

वहां पर पहले से मौजूद स्थानीय विधायक, लोकसभा प्रत्याशी एवं अन्य एनडीए नेता ने माला पहनकर मंच पर स्वागत किया उसके बाद नीतीश कुमार ने मंच से भाषण दिया और एनडीए गठबंधन के पक्ष में वोट करने का लोगों से अपील किया। इस दौरान सीएम ने राजद पर भी हमला बोला।

उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहां की बिहार की विकास के लिए हम लोगों ने कितना काम किए हैं देर शाम होते ही लोग 2005 से पहले नहीं निकलते लेकिन जब से हम सरकार बने जंगल राज को मिटा दिए इस दौरान तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी हमने दिया है।

जब हम एनडीए के साथ थे तभी लोगों को रोजगार और नौकरियां मिल रही थी। जनसभा संबोधित देखने पहुंचे लोगों ने कहा कि वोट नीतीश कुमार और मोदी के पक्ष में ही करेंगे। लेकिन इलाके में विकास की जरूरत है। तिनटंगा इलाका बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है।

यहां पर स्थाई कोई उपाय किया जाए स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम नहीं लेते हुए उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश के पक्ष में ही वोट करेंगे। इस दौरान मंच पर गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल जदयू नेता बुलो मंडल समेत एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ताओं नेता एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे जनसभा में स्वास्थ्य विभाग की तीन मेडिकल टीम तैनात रही।

आपात स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टरों की टीम एंबुलेंस के साथ मौजूद रही। टीम में एक-एक सर्जन, न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, एनेस्थेटिक, पैथोलजिस्ट शामिल थे।

गठित टीम में शामिल एंबुलेंस के साथ सभा स्थल पर मौजूद सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल भारती, टैब टेक्निशियन व स्टाफ नर्स इसके अलावा रंगरा से एक चिकित्सकीय टीम इसमें नवगछिया के एमओ डॉ ब्रजेश कुमार, एक नर्स व एक टैब टेक्निशियन शामिल थे।

‘निश्चय रथ’ में सवार होकर निकले CM नीतीश कुमार, नवादा में करेंगे चुनावी सभा

सीएम नीतीश कुमार नवादा में रोड शो के लिए पटना से निकल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली बार बस से रोड शो करने वाले हैं. इसके लिए खास प्रकार से बस को निश्चय रथ के रूप में डिजाइन किया गया है. इस बस पर बिहार सरकार की उपलब्धियां की चर्चा की गई है. बस पर एक ओर लिखा है-

रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा है पूरा बिहार हमारा परिवार। रथ का नाम निश्चय रथ रखा गया है. सीएम करीब सवा दस बजे बस पर सवार होकर निकले. उनके साथ संजय झा और विजय चौधरी भी बस पर सवार दिखे. लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 19 अप्रैल को नवादा में चुनाव होने वाले हैं.

शुक्रवार से नीतीश कुमार पूरी तरह चुनावी मोड में आ गये हैं. एनडीए को बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पर के नारे को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसके तहत विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में नीतीश कुमार रोड शो कर लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. इसकी शुरुआत नवादा से होनेवाली है. एक खास तरीके से तैयार बस पर > सवार होकर नीतीश कुमार नवादा में लोगों के बीच रोड शो के माध्यम से जाएंगे. बस पर एक और लिखा गया है- रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो दूसरी ओर लिखा गया है, पूरा बिहार हमारा परिवार. वहीं बस के पीछे लिखा स्लोगन है- सेवा हमारा धर्म.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पटना में बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे, जहां वे “Climate Resilient and Low Carbon Development Pathway for Bihar,” को प्रस्तुत करेंगे। यह देश के किसी भी राज्य द्वारा विकसित की गई पहली ऐसी दीर्घकालिक रणनीति होगी। उक्त अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग से 100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे, जिसमें पटना में भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र भी शामिल है।

उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के सभी 543 ब्लॉक कार्यालयों में स्थापित वायु गुणवत्ता निगरानी सेंसर के लिए एक एकीकृत डैशबोर्ड का भी अनावरण करेंगे। इस अवसर पर पूर्णिया और भागलपुर में बीएसपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन भी होगा।

डब्ल्यूआरआई इंडिया, यूएनईपी और शक्ति सस्टेनेबल ऊर्जा फाउंडेशन के सहयोग से पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग और बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित सम्मेलन में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माननीय मंत्री प्रेम कुमार भी उपस्थित रहेंगे।

इस विशेष अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के संयुक्त सचिव, सुजीत कुमार बाजपेयी और असम के मुख्य सचिव रविशंकर प्रसाद सहित केंद्र और राज्य सरकारों के कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। कॉन्क्लेव में बिहार सरकार के शीर्ष अधिकारियों में निवर्तमान मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव (राजस्व और भूमि सुधार विभाग) श्री ब्रजेश मेहरोत्रा ​​ही वक्ताओं की सूची में शामिल हैं, जिन्हें राज्य सरकार ने नए मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया है।

कॉन्क्लेव में राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी अपनी अंतर्दृष्टि साझा करने वाले हैं, जिनमें श्री विवेक कुमार सिंह, प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन); संदीप पौंड्रिक, अपर मुख्य सचिव (उद्योग); अरविंद कुमार चौधरी, प्रधान सचिव (वित्त); संजीव हंस, प्रधान सचिव (ऊर्जा); संतोष कुमार मल्ल, प्रधान सचिव (शहरी विकास एवं आवास); और अन्य लोगों के अलावा BSPCB के अध्यक्ष डॉ. डी.के. शुक्ला भी शामिल हैं।

कॉन्क्लेव के एजेंडे के मूल में ‘Climate Resilient and Low Carbon Development Pathway for Bihar’ की रणनीति रिपोर्ट का शुभारंभ है। कार्बन उत्सर्जन को कम करने और ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने में बिहार का सक्रिय दृष्टिकोण इसे भारत के कई अन्य राज्यों से आगे रखता है।

DoEFCC द्वारा BSPCB और UNEP, शक्ति सस्टेनेबल एनर्जी फाउंडेशन, डब्ल्यू. आर.आई. इंडिया और काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर (सीईईडब्ल्यू) जैसे विश्व स्तर पर प्रसिद्ध संगठनों वाले एक तकनीकी संघ के सहयोग से शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी पहल का उद्देश्य सतत विकास प्रथाओं को बढ़ावा देना है। बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव में पूरे दिन में छह सत्रों की योजना बनाई गई है, जिसका उद्देश्य बिहार के लिए अनुकूलित जलवायु रणनीतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए विशेषज्ञों, हितधारकों, नीति निर्माताओं और चिकित्सकों को बुलाना है।

इस दौरान होने वाले संवाद में नवीन जलवायु वित्त तंत्र का पता लगाया जाएगा, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों की क्षमता का आकलन किया जाएगा और राज्य में जलवायु शमन और तैयारियों के लिए व्यापक दृष्टिकोण तैयार किया जाएगा। बिहार के सामने आने वाली तत्काल जलवायु चुनौतियों के लिए समावेशी और प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सहयोग एक आधारशिला होगी।

कॉन्क्लेव के महत्व को लेकर, सचिव (DoEFCC) श्रीमती बंदना प्रेयषी ने कहा कि “बिहार क्लाइमेट एक्शन कॉन्क्लेव का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का आकलन करना, जोखिमों की पहचान करना और इसके शमन के लिए रणनीति विकसित करना और बिहार को टिकाऊ जलवायु लचीले विकास और कम कार्बन वाले राज्य की ओर ले जाना है। ।” कॉन्क्लेव को पूरक करते हुए, बिहार क्लाइमेट एक्शन एक्सपो जलवायु परिवर्तन को कम करने के उद्देश्य से नवीन समाधान, प्रौद्योगिकियों और पहलों का प्रदर्शन भी करेगा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, आईआईटी-पटना, तरु मित्र, नालंदा विश्वविद्यालय और बिहार कृषि विश्वविद्यालय सहित प्रसिद्ध संगठन हरित प्रथाओं और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगे। बिहार में सतत विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक्सपो में आने का कार्यक्रम है।

JDU विधायक गोपाल मंडल की नीतीश कुमार से मांग, नवगछिया SP को हटाएं..नहीं तो दे दूंगा इस्तीफा

नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने मुख्यमंत्री से नवगछिया एसपी को हटाने की मांग की है। कहा है कि वो गलत आदमी है यदि इन्हें नहीं हटाया गया तो हम इस्तीफा दे देंगे।

गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरण झा पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि नवगछिया एसपी पुरण झा घर धुक्का है। लड़कीबाज है और दारू भी पीता है। ये गलत आदमी है यह अपने समाज ब्राह्मण को बचाएगा। गोपाल मंडल ने कहा कि जब इज्जत नहीं बचेगा तब रहके हम क्या करेंगे। बिहार में प्रशासन फेल है। एसपी को हटाईए नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे।

दरअसल भागलपुर के नवगछिया स्थित रंगरा में एक महिला की लाश मिलने पर अफरा-तफरी मच गयी। इसी को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पुरण झा पर जमकर हमला बोला। गोपाल मंडल ने साफ तौर पर कहा कि नवगछिया एसपी पूरन झा के आने से नवगछिया का माहौल काफी बिगड़ गया है। वह सिर्फ तहसीलदारी करने का काम करते हैं और ब्राह्मणों का पक्ष लेते हैं।

उन्होंने कहा एक महिला को पांच युवक मिलकर बलात्कार कर गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बावजूद नवगछिया एसपी पूरन झा ने इस पर एक्शन नहीं लिया। वो सिर्फ ब्राह्मण समाज के लफंगे युवकों का मनोबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा हमारी सरकार हो या किसी की सरकार हो सारी पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है।

ऐसे दारोगा थाने में आए हैं जिन्हें बात करने का तरीका तक नहीं मालूम है। नवगछिया एसपी पुरण झा पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाया है। गोपाल मंडल ने कहा कि उनका काम है सिर्फ लूटना तहसीलदारी करना, हर भट्ठे पर जाकर दौरा करना और उगाही करना है। हमारे डीजीपी फेल है। भट्टी साहब को पुलिस पर नकेल कसने के लिए लाया गया है लेकिन उल्टा ही हो रहा है।

गोपाल मंडल ने कहा कि हम अतिपिछड़ा के लीडर हैं अतिपिछड़ा की महिला जो हमारे स्वजातीय है उनके साथ  बलात्कार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। आवे तो बढ़िया एसपी आवे ऐसा नहीं कि घर धुक्का आवे। नवगछिया एसपी पुरण झा लड़कीबाज है लड़की भी खोजता है दारू भी पीता है सब कर्मे करता है।

पुरण झा गलत आदमी है ये बढ़िया से जांच ही नहीं करेगा अपने समाज ब्राह्मण को बचाएगा। सरासरी दोष डीजीपी का है जिनसे बिहार में लॉ एन्ड ऑर्डर संभल नहीं रहा है। बिहार में प्रशासन फेल है। नवगछिया एसपी को यहां से भगाइये नहीं तो हम रिजाइन दे देंगे। गोपाल मंडल ने खुद के बारे में कहा कि हम लड़ाकू आदमी है फाइटर हैं।

उन्होंने कहा कि महिला के साथ सामूहिक गैंगरेप हुआ है उसके बाद उसकी हत्या की गयी है। पांच-पांच युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। नवगछिया एसपी पुरण झा जब भागलपुर में थे तब तहसीलदारी करते थे अनुमंडल में पैसा कमाने जाते थे। होटल-होटल घुमना ईटे वाले को तंग करना इनका काम है। मुख्यमंत्री तक मेरी सूचना नहीं जाती है।

पैसा लेकर पुलिस पदाधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाता है। लालू-राबड़ी के समय में पटना में कांड होता था देहात में नहीं होता था। गलत एसपी के आने से अब कांड होने लगा है। हम बैकबर्ड एसपी मांगे थे लेकिन ब्राह्मण एसपी को नवगछिया एसपी बनाया गया।

राज्यसभा चुनाव के लिए NDA प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यसभा चुनाव के लिए एन०डी०ए० प्रत्याशी के नामांकन में शामिल हुये। बिहार विधानसभा सचिव के कार्यालय में भाजपा से डॉ० भीम सिंह तथा डॉ० धर्मशीला गुप्ता जबकि जदयू से संजय कुमार झा ने राज्यसभा के लिये नामांकन किया।

नामांकन के दौरान उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित बिहार सरकार के मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण, विधान पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

राजद से कितना माल मिला था? बिहार में खेला करने वाले JDU विधायकों को सामने बिठाकर पूछेंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर कहा है कि विधानसभा में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और सरकार के फ्लोर टेस्ट में हुई गड़बड़ी की वे सख्ती से जांच करायेंगे. नीतीश ने आज ऐलान किया-जो विधायक गड़बड़ करने चले थे, उनको सामने बिठा कर पूछेंगे कि राजद से कितना माल मिला था. किसको कितना मिला उसे जान कर किसी को छोड़ेंगे नहीं.

विधानसभा में बोले नीतीश

नीतीश कुमार ने विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने की साजिश रची गयी थी. अब ऐसे सब विधायकों को बैठा कर पूछेंगे कि कितना माल मिला था. घचपच करने के लिए किसको क्या दिया गया था. नीतीश कुमार ने कहा कि किसको कितना दिया गया है, सबकी जांच करवायेंगे. गड़बड़ करने वालों को छोड़ेंगे नहीं. ऐसे विधायक भूल जाते हैं कि अगर सदन में पार्टी की बात नहीं मानी तो सदस्यता चली जायेगी. फिर लौट कर विधायक नहीं बनेंगे.

झूठा दावा कर रहे हैं तेजस्वी

नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने बिहार को बदहाली से बाहर निकाला. सारे लोग जानते हैं कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी. लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. कहीं सड़क नहीं था. लेकिन सत्ता में आने के बाद मैंने बिहार की स्थिति बदली. अब जो लोग कुछ दिन के लिए मेरे साथ आये वे क्लेम कर रहे हैं कि उन्होंने सारा काम किया.

नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से पहले कितने लोगों को नौकरी दी गयी थी. जो लोग आज दावा कर रहे हैं वे बतायें. पति-पत्नी का राज था 15 सालों तक. क्या काम किया था. काम हमने किया और दावा कोई और कर रहा है. हमने अपने शासन काल में 5 लाख 35 हजार बेरोजगारों को पहले ही नौकरी दी थी. अब नियुक्ति का दौर शुरू किया है. एक साल में 8 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे. अगले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को नौकरी दे दी जायेगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करते रहे इंतजार, विजय चौधरी के घर हुई बैठक में नहीं पहुंचे JDU के चार विधायक

जदयू के वरिष्ठ नेता व मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर रविवार को देर शाम हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को यह आश्वस्त किया कि सोमवार को विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में वह पूर्ण बहुमत के साथ विश्वासमत हासिल करेंगे। विजय चौधरी के आवास पर हुई बैठक की चर्चा भी खूब हुई।

बैठक में जदयू के चार विधायक क्रमश: डॉ. संजीव, बीमा भारती, दिलीप राय और सुदर्शन अनुपस्थित रहे। वहीं विजय चौधरी ने इस संबंध में कहा कि चारों विधायक पार्टी नेतृत्व के संपर्क में हैं। उन्होंने अपने को विधायक दल की बैठक से अनुपस्थित रहने की जानकारी दी थी। उनके सभी विधायक सदन में फ्लोर टेस्ट के समय उपस्थित रहेंगे।

हमने कभी परिवारवाद नहीं किया

जदयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर जोर देकर यह कहा कि हमने कभी परिवारवाद नहीं किया। वहीं कुछ लोगों को जब मौका मिला तो अपने परिवार से आगे कभी कुछ नहीं सोचा। हमने केवल विकास की चिंता की।

सभी क्षेत्र व वर्ग के हित के लिए काम किया। कोई यह नहीं कह सकता कि हमने उनके लिए काम नहीं किया। काम के अलावा हमें किसी और चीज से कोई मतलब नहीं।

राजनीतिक कृत्य इस तरह से थे कि काम करना सहज नहीं था

मु्ख्यमंत्री ने राजद के साथ अलग होकर एनडीए के नेतृत्व में कार्य करने की स्थिति पर भी अपने विधायकों से बात की। उन्होंने कहा कि उनके (राजद) राजनीतिक कृत्य इस तरह के थे कि साथ रहकर काम करना संभव नहीं था।

उस कृत्य की जानकारी के बारे में लोकसभा चुनाव के समय लोगों को विस्तार से जानकारी दी जाएगी। गलत काम कर रहे थे वे लोग। सभी की सहमति से हमने एनडीए के साथ काम करने का फैसला लिया।

आपलोग सदन में मौजूद रहिए

मुख्यमंत्री ने अपने विधायकों को यह नसीहत दी कि सदन की कार्यवाही के दौरान वे लोग सदन में मौजूद रहें। पूरी तरह से उन्हें मुस्तैदी दिखानी है। विधायी प्रक्रिया के तहत सक्रिय रहें।

बिहार में बड़ा गेम होने के डर से राजद ने लिया बड़ा फैसला, अगले 40 घंटे तक सभी विधायक अब तेजस्वी आवास पर रहेंगे

एनडीए सरकार के विश्वासमत से पहले विधायकों को एकजुट रखने की मुहिम में सभी दल लग गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब राजद ने अपने विधायकों को एक जगह जुटा लिया है। ये तेजस्वी यादव के नाम से आवंटित सरकारी आवास में रखे गए हैं।

शनिवार की शाम पांच देशरत्न मार्ग स्थित तेजस्वी आवास पर बुलाई गई बैठक में आने वाले विधायकों को कहा गया कि जरूरी सामान मंगवा लें। आज से सोमवार की सुबह तक सबको यहीं रहना है। बाहरी संपर्क से परहेज करने की भी सलाह दी गई है। अगले 40 घंटे तक सभी विधायक अब तेजस्वी आवास में ही रहेंगे।

विश्वासमत से पहले एकजुटता सुनिश्चित करने को लेकर राजद के शीर्ष नेतृत्व ने शनिवार की सुबह सभी विधायकों को अचानक से पटना तलब कर लिया। जो विधायक जहां थे, वहीं से तेजस्वी आवास पहुंचने लगे। दोपहर बाद तीन बजते-बजते तेजस्वी आवास पर विधायकों की गहमागहमी बढ़ गई।

शाम करीब साढ़े चार बजे तेजस्वी यादव समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने विधायकों से संवाद किया। इस दौरान सभी को एकजुट रहने और बाहरी लोगों से संपर्क न रखने का निर्देश दिया गया। बैठक खत्म होने के बाद विधायकों को बताया गया कि सोमवार तक अब सभी को तेजस्वी आवास में ही रुकना है। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं होगी।

विधायकों को कपड़े एवं अन्य जरूरी सामान कर्मियों के जरिए मंगा लेने को कहा गया है। राजद विधायक चेतन आनंद और विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार जायसवाल ने देर शाम दावा किया कि एकाध को छोड़ कर सभी विधायक यहां पहुंच गए हैं।

73 विधायकों के पहुंचने की सूचना

चेतन ने कहा कि हॉस्टल जैसा अहसास हो रहा है। राजद के 79 विधायक हैं। तेजस्वी आवास पर हुई बैठक में करीब 73 विधायकों के पहुंचने की सूचना है।

पांच से छह विधायक निजी एवं स्वास्थ्य कारणों से बैठक में अनुपिस्थत बताए गए हैं। इन सबने बैठक से अनुपस्थित रहने की सूचना पार्टी नेतृत्व को दे दी थी।

विधायकों के जुटान को देखते हुए तेजस्वी आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किसी भी अनजान व्यक्ति के आवास के अंदर आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

राजनीतिक बंधक बनाए गए महागठबंधन के विधायक: नीरज

वहीं, जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि महागठबंधन के विधायकों एवं विधान परिषद सदस्यों को राजनीतिक रूप से बंदी बना दिया गया है। ये सदस्य अभी से 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट तक पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को आवंटित सरकारी आवास में रहेंगे।

इससे प्रमाणित होता है कि विश्वासमत पेश होने से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीत गए हैं। महागठबंधन की हार हो गई है। कुमार ने कहा कि राजद और उसके घटक दलों को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्हें बंधक बना कर रखा गया है।

लाल कृष्ण आडवाणी से मिले सीएम नीतीश, भारत रत्न मिलने पर दी बधाई; पुरानी बातों पर हुई चर्चा

सीएम नीतीश कुमार ने आज दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने की घोषणा के बाद उनके आवास पर जाकर सीएम ने उन्हें बधाई दी। आडवाणी से मुलाकात के पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में पीएम मोदी से भी मुलाकात किया था।

आडवाणी से मुलाकात के पहले सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में अपने सांसदों से मुलाकात किया। पहले ये मुलाकात 10 बजे होने वाली थी, लेकिन जदयू सांसद रामबली यादव ने बताया सभी एमपी सीएम आवास में उनसे मुलाकात करेंगे। रामबली यादव के मुताबिक, ये सिर्फ एक कर्टसी मुलाकात होगी। इसके अलावा सीएम नीतीश जदयू के केंद्रीय कार्यालय में सीएम नीतीश पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

मालूम हो कि, इससे पहले नीतीश कुमार ने बुधवार को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब बीस मिनट बात हुई। इसके बाद वे गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब यहींरहेंगे। बीच में दो बार जरूर इधर-उधर हुए, लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे। हम 1995 से साथ में हैं। लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।

बता दें कि, बिहार में नई सरकार बनने के बाद सीएम नीतीश की पीएम मोदी से ये पहली मुलाकात थी। इससे पहले पिछले साल सितंबर में G20 के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की डिनर पार्टी में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।