Tag Archives: Bihar police

गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, इन जिलों में विशेष तैनाती

केन्द्रीय गृह मंत्रालय के सुरक्षा निर्देश के बाद बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों में अगले 48 घंटे के लिए गश्त बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश जारी किया गया है। खासकर सीतामढ़ी, गया, पटना, पूर्णिया, नवादा, किशनगंज, कटिहार, भागलपुर जिलों में जिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई है।

गौरतलब है कि अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। 27 जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई है। बिहार पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी भी प्रतिनियुक्त की गई है। रैफ की तैनाती सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में की गई है।

खास बात ये है कि शहर के प्रमुख मंदिर और चौक-चौराहों पर 70 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी। 700 पुलिसकर्मी भी जगह-जगह मुस्तैद रहेंगे। सभी थानाध्यक्षों, सीओ, बीडीओ, डीएसपी, एसडीएम और जिले के वरीय अधिकारियों को डीएम और एसएसपी की ओर से सतर्क रहने को कहा गया है।

पटना हाईकोर्ट ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर जताई नाराजगी, DGP को SOP जारी करने का निर्देश

पटना हाईकोर्ट ने नाबालिग बच्चे और बच्चियों के गायब होने पर उन्हें जल्द से जल्द बरामद करने के लिए राज्य के डीजीपी को एसओपी जारी करने का आदेश दिया है। साथ ही ये भी कहा कि राज्य की पुलिस जनता के लिए काम नहीं करती। जब अपने ऊपर गुजरता हैं, तब उन्हें दर्द महसूस होता हैं। कोर्ट ने कहा कि जब पुलिस की वर्दी उतर जाती है और उनके ऊपर घटना घट जाने पर थाने में पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हैं।

तब उन्हें जरूर याद आता होगा कि एक समय पीड़ित परिवार इसी तरह उनके सामने गिड़गिड़ाते थे। 60 वर्ष की नौकरी के बाद वर्दी साथ नहीं रहेंगी। जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद ने नाबालिग बच्चे की बरामदगी के लिए उसके पिता विनय कुमार की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई की। कोर्ट ने इस मामलें पर सुनवाई करते हुए सचिवालय डीएसपी, शास्त्रीनगर थानेदार और इस केस के दारोगा के मौजूदगी में कही।

कोर्ट ने कहा कि बच्चा 2018 में गायब हुआ। और पुलिस अब तक उसे खोज नहीं सकी। कोर्ट का कहना था कि बड़े ही दु:ख की बात है कि समय रहते पुलिस कार्रवाई करती, तो बच्चा बरामद हो सकता था। कोर्ट ने कहा कि जब इस मामले में कोर्ट ने सुनवाई शुरू की, तो पुलिस आनन फानन में गत 13 फरवरी को एक विशेष जांच दल (‘एसआईटी) का गठन कर दिया गया। यह सिर्फ इसलिए किया गया कि जांच अधिकारी की कमियों को छुपाया जा सकें।

कोर्ट ने कहा कि गत दिनों डी.एस.पी. ने कोर्ट को भरोसा दिलाया था कि वह मामले को गंभीरता और ईमानदारी से लेंगे और पीड़ित लड़के का पता लगाने और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास करेंगे। लेकिन बच्चा के बारे में कोई सुराग नहीं लगा सकें। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई को पार्टी बनाने का आदेश दिया। ताकि सीबीआई पुलिस अधिकारियों के कार्यकलापों की जांच कर सकें।

कोर्ट का मानना था कि समय बीत जाने पर साक्ष्य मिलना नामुमकिन हो जाता हैं। ऐसे में गायब बच्चों की बरामदगी आसान नहीं होता। वही सरकारी वकील सुमन झा ने कोर्ट में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि पुलिस शुरू से कार्रवाई कर रही हैं, लेकिन अभी तक गायब बच्चा जा सुराग नहीं मिल सका है।ये मामला पटेल नगर स्थित देव पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला घर से स्कूल गये 2018 में  गायब हो गया। काफी खोजबीन किये जाने पर जब कुछ पता नहीं चला, तो शास्त्रीनगर थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 636/18 दर्ज कराई।

भोजपुर में फिल्मी अंदाज में घेर कर बीजेपी नेता पर फायरिंग, बाइक से आए बदमाशों ने चलाई दनादन गोली

बिहार के आरा में एक बीजेपी नेता सह पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया है. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दक्षिण एकौना गांव के पास की है. यहां हथियार बंद अपराधियों ने घात लगाकर सरेआम जानलेवा हमला करते हुए उनकी स्कॉर्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. घायल बीजेपी नेता और गड़हनी प्रखंड के बगवां पंचायत के पूर्व मुखिया बिनोद सिंह है।

फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग

बताया गया कि दो बाइक पर सवार करीब 4 से 5 की संख्या में हथियार से लैस बदमाशों के द्वारा फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ से घेर कर फायरिंग की गई. इस अंधाधुंध फायरिंग में पूर्व मुखिया को गोली लग गई. गोलीबारी में घायल पूर्व मुखिया को तत्काल परिजन और स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है।

दो बार रह चुके हैं मुखिया

बता दें कि बिनोद सिंह बगवां पंचायत से दो बार मुखिया रह चुके हैं और उनकी पत्नी राजकुमारी देवी भी गड़हनी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 9 के पूर्व जिला परिषद सदस्य थी. जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर मामले की सूचना जैसे ही पुलिस को लगी, वैसे ही दल बल के साथ घटनास्थल पर उदवंतनगर थाना प्रभारी सुशांत कुमार पहुंचे. और मामले की छानबीन में जुट गए।

पंचायती कर लौटने के दौरान हमला

बिनोद सिंह ने बताया कि “एकौना गांव में पंचायती करने के लिए गए हुए थे. पंचायती खत्म कर जब अपने स्कॉर्पियो पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे. इसी बीच एकौना गांव में ही पहले से घात लगाए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें मुझे बाएं हाथ मेंदो गोली लग गई और मैं जख्मी हो गया. गोली मारने वाले लोगों से मेरा पूर्व का जमीनी विवाद भी चला आ रहा था. फायरिंग में गाड़ी भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई.”

बीजेपी नेता की स्थिति खतरे से बाहर

घायल पूर्व मुखिया का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि “मुखिया को दो गोली बाएं हाथ में लगी है, गोली को ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. लेकिन ब्लीडिंग ज्यादा होने के कारण उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. फिलहाल पेशेंट की हालत खतरे से बाहर है.”

पुलिस का बयान

वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश ने घटना के संबंध में बताया कि “आज दोपहर के करीब एक पूर्व मुखिया को बदमाशों द्वारा गोली मारी गई है. जिसमें वो घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इस कांड में शामिल कुछ लोगों को चिन्हित भी कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी भी कर रही है.”

बिहार के हर जिले में होगी ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना

बिहार में अपराध की जड़ पर चोट के लिए मिशन सुरक्षा के तहत हर जिले में अब ड्रोन पुलिस यूनिट की स्थापना होगी। सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार ड्रोन की खरीद की जाएगी। इसका प्रयोग अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के क्रम में अभियान (ऑपरेशन) के संचालन, रेकी व सर्विलांस के लिए किया जाएगा।

अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त पुलिस ड्रोन यूनिट के माध्यम से पुलिस अभियान का सफल संचालन, नियंत्रण एवं निगरानी की जाएगी। इससे दियारा एवं पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले अवैध कारोबार जैसे शराब निर्माण, अवैध आग्नेयास्त्रत्त् के निर्माण, अफीम की खेती आदि पर नजर रखी जाएगी। ड्रोन का इस्तेमाल यातायात नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में भी होगा।

अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि तमिलनाडु, उत्तराखंड एवं भारतीय वायु सेवा द्वारा ड्रोन के इस्तेमाल का अध्ययन किया गया है। ड्रोन के इस्तेमाल के लिए सूबे के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा और ड्रोन पायलट लाइसेंस भी प्राप्त किया जाएगा।

 

हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने जन सहयोग से अपराधियों पर कार्रवाई के लिए हेल्पलाइन नंबर 14432 जारी किया है। जन सहयोग से अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए पूर्व से घोषित पुरस्कार नीति में संशोधन किया गया है। बिहार के पुलिस महानिदेशक द्वारा दी जाने वाली 50 हजार रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 लाख कर दी गई है।

 

एक लाख रुपये तक का पुरस्कार अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, 50 हजार रुपये तक क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस उप महानिरीक्षक और 25 हजार रुपये तक पुरस्कार की राशि पुलिस अधीक्षक घोषित कर सकते हैं। यह इनाम की राशि अब सभी प्रकार के अपराधियों के लिए घोषित की जा सकती है। गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी के लिए भी पुरस्कार राशि दी जाएगी। राज्य एवं जिला स्तर पर सत्यापित अपराधियों की सूची को मीडिया में प्रसारित किया जाएगा।

ऐसे होगी अपराध की जड़ पर चोट राज्य में बेहतर तकनीक, ट्रेनिंग एवं ट्रैकिंग के माध्यम से अपराध की जड़ पर चोट की जाएगी। इसके लिए बोधगया को एसटीएफ प्रशिक्षण संस्थान को प्रशिक्षण का नोडल बनाया गया है।

250 ग्राम से 1.50 क्विंटल तक के ड्रोन का इस्तेमाल

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, राज्य में 250 ग्राम से लेकर 1.50 क्विंटल तक के ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। इनमें नैनो ड्रोन (250 ग्राम), माइक्रो ड्रोन (250 ग्राम से अधिक 2 किलोग्रम तक), स्मॉल ड्रोन (2 किलोग्राम से अधिक 25 किलोग्राम तक), मीडियम ड्रोन (25 किलोग्राम से 150 किलोग्राम तक) तथा लार्ज ड्रोन (150 किलोग्राम से अधिक) का इस्तेमाल किया जाएगा ।

Bihar Police SI Exam Result : इस दिन आएगा बिहार पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का रिजल्ट

बिहार पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी लगातार परीक्षा रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसको लेकर नहीं अपडेट सामने आ गई है। जनवरी महीने के दूसरे सप्ताह में बीपीएसएससी बिहार पुलिस दरोगा भर्ती के 1275 पदों के लिए पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा।

इसके बाद छात्र मेंस परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे। आपको बता दे कि बिहार पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर 2023 को हुआ था। हालांकि पेपर लीक के भी कुछ मामले सामने आए थे। इसके बाद उम्मीद यह भी की जा रही थी की परीक्षा को स्थगित किया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब छात्र रिजल्ट का लगातार इंतजार कर रहे हैं। जो की आने वाले सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।

शराबबंदी वाले राज्य में चल रही थी दारू बनाने की फैक्ट्री, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा; दो तस्कर अरेस्ट

बेगूसराय में उत्पाद थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने शराब फैक्ट्री का खुलासा करते हुए दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। छपेमारी के दौरान पुलिस ने 135 लीटर विदेशी शराब, 40 लीटर स्प्रिट, विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडों का रेपर, 600 खाली बोतल और तीन बाइक को जब्त किया है।

दरअसल, उत्पाद थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव में अवैध रूप से मिनी शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा है। इस सूचना पर उत्पाद थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो वहां से पवन कुमार और सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया। इस फैक्ट्री में स्प्रीट से शराब बनाकर बोतल में भरकर विभिन्न विदेशी ब्रांड का रेपर लगा बाजार में बिक्री किया जाता था। नए साल के जश्न में भारी मात्रा में शराब को खपाने की तैयारी थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर दी।

उत्पाद अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया हैस उनसे पूछताछ की जा रही है। शराबबंदी के बीच शराब तस्कर बेगूसराय में स्प्रीट से शराब बनाकर विदेशी शराब के ब्रांड का रेपर लगाकर विभिन्न ब्रांडों को बाजार में बेचने का काम करता था जिसका खुलासा हुआ है। नए साल को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है, इसी दौरान शराब की मिनी फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया गया है।

 

पटना में श्राद्ध के भोज में अंधाधुंध फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली, PMCH में भर्ती

बिहार के पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी है. गंभीर रूप से घायलों इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

पटना में फायरिंग, तीन को मारी गोलीः शहर में अंधाधुंध गोलीबारी से इलाका सहम उठा है. मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पोल्शन रोड का बताया जा रहा है. घायलों की पहचान कामेश्वर राय, बेटा विकाश और उसका दोस्त दीपक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार एक श्राद्ध क्रम में फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है।

भोज में चली गोलीः बताया जा रहा है कि नकटा दियारा इलाके में कामेश्वर राय के पिता का निधन हो गया था. इसी को लेकर उनके यहां श्राद्ध का भोज हो रहा था. इस दौरान पास के ही रहने वाले कुछ लोगों से किसी बात को लेकर नोकझोंक की. इसके बाद गोलीबारी करने लगे. कामेश्वर राय के बांह, बेटा विकाश के सीने और दोस्त दीपक के पैर में गोली लगी है. तीनों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।

गोलीबारी से भगदड़ः गोलीबारी होते ही भोज में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को पीएमचीएच में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार दर्जनो राऊंड गोलियां चली है. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने कई खोखे बरामद की है. हालांकि अभी तक पुलिस की ओर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया गया है।

 

‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ के नाम पर ठगी : भोले-भाले लोगों को ऐसे देते थे झांसा, जानकर माथा पकड़ लेंगे आप

नवादा साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। नवादा साइबर थाना की पुलिस ने एक साथ 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी शातिर साइबर ठग एक घर में बैठ कर ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों को लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।

ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब के नाम पर ठगी

पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव में छापेमारी कर 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठगों द्वारा बताया गया कि ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (Baby Birth Service) के नाम पर भोलेभाले लोगों को मोबाइल फ़ोन के द्वारा सपंर्क कर बताते है कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं, उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिए जाएंगे।

अगर महिला प्रेग्नेंट हो गई तो 13 लाख रुपये देने का झूठा वादा करते थे। अगर प्रेग्नेंट नहीं हुई तो ₹5 लाख देने का झूठा वादा किया जाता था। जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो उसे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर ₹ 799 लिया जाता था, फिर उसे सिक्योरिटी फीस के नाम पर ₹5 हज़ार से ₹20 हज़ार तक ठगी कर लिया जाता था।

पुलिस ने किया रैकेट का पर्दाफाश

फिलहाल पुलिस ने इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश कर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 एंड्रॉयड मोबाइल और एक प्रिंटर जब्त किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार वर्मा, कविंद्र प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण कुमार बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस ने सभी साइबर ठग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

बिहार में शराबबंदी फेल, बांका में पुलिस ने तालाब से भारी मात्रा में शराब किया बरामद

बांका में अब तालाब में मछली की जगह शराब माफिया शराब पालने में लगे है। मामला चान्दन थाना क्षेत्र के गोनोबारी यादव लाइन होटल के ठीक सामने लगभग 100 मीटर की दूरी पर बने तालाब में सामने आया है। जहाँ चान्दन पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है।

दरअसल बिहार में शराब बंदी है लेकिन दारू खुलेआम बिक रहा है। पुलिस प्रशासन भी लगातार शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए दिन-रात एक कर रहे हैं। धंधेबाज फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं। चान्दन प्रभारी थाना अध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया की पांच दिन पहले तालाब के बगल से चार बोरा विदेशी शराब बरामद किए थे।

इसी कड़ी में शक होने पर आज तालाब में खोजबीन शुरू किया तो भारी मात्रा में तालाब से शराब बरामद हुआ। मौके पर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर थानाध्यक्ष को शराब माफियाओं पर नकेल कसने की बात कही।

उन्होंने कहा की बांका पुलिस शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है और तस्करों की गिरफ्तारी भी हो रही है। उन्होंने कहा की शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी चलता रहेगा।