Tag Archives: Indian Railway

अब प्रत्येक वर्ष बहाली करेगा रेलवे, प्रक्रिया को व्यवस्थित एवं नियमित करने की हो रही तैयारी

रेलवे रोजगार देने की प्रक्रिया को व्यवस्थित, नियमित और व्यावहारिक करने जा रहा है। रेलवे में नौकरी के लिए युवाओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अभी हाल में ही करीब डेढ़ लाख पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की है। इसके तुरंत बाद नई नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

कई श्रेणी के पद होंगे शामिल

वार्षिक आधार पर प्रारंभ होने वाली नियुक्ति प्रक्रिया में कई श्रेणी के पद शामिल होंगे। फिलहाल रेलवे की ओर से लोको पायलट (एएलपी) के 5696 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इन पदों के आवेदकों के लिए दसवीं पास के साथ आईटीआई की योग्यता अनिवार्य है।

वार्षिक आधार पर निकाली जाएंगी रिक्तियां

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि हर वर्ष सैकड़ों नई ट्रेनों की शुरुआत, नवीनतम तकनीक, हजारों किमी रेलवे ट्रैक का निर्माण एवं आधारभूत संरचना में व्यापक विस्तार के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत पड़ने वाली है। इसलिए रेलवे में पहले की तुलना में नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। रिक्तियां वार्षिक आधार पर निकाली जाएंगी।

हर साल हजारों की संख्या में रिटायर हो रहे कर्मचारी

रेलवे के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष रेलवे में हजारों की संख्या में पुराने कर्मचारी सेवानिवृत्त भी हो रहे हैं। रिक्तियों का मूल्यांकन प्रत्येक छह महीने या कभी-कभी उससे भी कम अवधि के लिए किया जाता है। उल्लेखनीय है कि लोको पायलट श्रेणी में अभी कुल रिक्तियां 3190 हैं। किंतु इससे लगभग ढाई हजार ज्यादा पदों पर नियुक्ति होने जा रही है।

रेलवे यात्री ध्यान दें, इस जोन की कई ट्रेनों हुई कैंसिल, यात्रा से पहले देखें लिस्ट

देश के कई हिस्से में सर्दी का प्रकोप जारी है और घना कोहरा छाया हुआ है। इसके चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। वहीं, रेलवे के अलग-अलग जोन में लगातार निर्माण कार्य चलता रहता है। इस कारण कई बार ट्रैफिक ब्लॉक की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है या फिर उन्हें डायवर्ट करना पड़ता है। उत्तर से लेकर पश्चिम जोन तक आज यानी मंगलवार को भी कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया। ऐसे में अगर आप यात्रा करने वाले हैं, तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन के बारे में अपडेट जरूर ले लें।

कई ट्रेनें 16 जनवरी तक के लिए रद्द

उत्तर रेलवे ने बताया है कि राजपुरा-बठिंडा सेक्शन में ट्रैक दोहरीकरण का काम जारी होने के चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। कुछ ट्रेनें 16 जनवरी तक रद्द रहेंगी। गाड़ी संख्या- 04548 बठिंडा-अंबाला छावनी एक्सप्रेस स्पेशल को 16 जनवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला भी लिया गया है।

दक्षित रेलवे ने कई ट्रेनों को किया कैंसिल

दक्षित रेलवे के विजयवाड़ा डिविजन में 27 से 31 दिसंबर के बीच निर्माण कार्य चालू रहने वाला है। ऐसे में कई ट्रेनों को रेलवे ने पूरी तरह से रद्द किया है। अगर आप आज इस रूट पर सफर करने वाले हैं, तो एक बार रद्द ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस 27 दिसंबर तक रद्द

उत्तर पश्चिम रेलवे ने गाड़ी संख्या- 09630 फुलेरा-जयपुर एक्सप्रेस को 27 दिसंबर तक पूरी तरह से रद्द करने का फैसला किया है।

टर्मिनल एंट्री में 8 मिनट की देरी

नए साल की शुरुआत से पहले बड़ी संख्या में लोग क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां मनाने निकलते हैं। इस मौके पर उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरा भी पड़ रहा है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को टर्मिनल एंट्री में 8 मिनट का समय लग रहा है।

बता दें कि दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत देश के कई राज्यों में ठंड की वजह से सुबह घना कोहरा पड़ रहा है। राजधानी दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम देखी जा रही है। इसकी वजह से एयरपोर्ट पर उड़ानें लेट हैं।

सद्भावना एक्सप्रेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, इस स्टेशन पर घटी घटना, बाल-बाल बचे यात्री

सुलतानपुर से दिल्ली जा रही ‘सद्भावना एक्सप्रेस’ के पैंट्रीकार में रविवार को शिवनगर स्टेशन के पास आग लग जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि रेल कर्मियों की सूझबुझ से बड़ा हादसा टल गया। राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) सुलतानपुर थाने के प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि ‘सद्भावना एक्सप्रेस’ रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद सुलतानपुर स्टेशन से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी और शिवनगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि ट्रेन के पैंट्रीकार के ब्रेक-शू में आग लग गई जिससे ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

इटावा में भी हुई थी ऐसी घटना

पाण्डेय ने बताया कि ट्रेन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लेकर तत्काल ट्रेन को रोका और ट्रेन में रखे अग्निशामक सिलेंडर से जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पाण्डेय ने बताया कि करीब सवा घंटे विलंब से शाम पांच बजे ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना की जा सकी। बता दें कि इससे पहले शनिवार को इटावा में एक बड़ा हादसा होते हुए टल गया। यहां दिल्ली से झारंखड जा रही झारखंड संपर्क क्रांति की एक बोगी में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसका ट्रेन से एक-एक कर सभी यात्री स्टेशन पर उतरे। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से रांची जा रही थी।

बाल-बाल बचे यात्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ट्रेन के डिब्बे के पहिए से धुआं निकलने लगा। घटना की जानकारी जैसे ही मिली तो गाड़ी को अगले रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। हालांकि समय रहते फायर इंस्ट्रूमेंट से ब्रेक शू की गर्माहट पर काबू पा लिया गया। इस बीच पूरे स्टेशन पर धुआं छाया रहा। इस कारण यात्रियों में डर का माहौल देखने को मिला। बता दें कि गाड़ी करीब 25 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। जब हालात पर पूरी तरह काबू पा लिया गया तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। घटना इटावा रेलवे स्टेशन के पास की है।

रेलवे का बड़ा हादसा टला, झारखंड जा रही इस ट्रेन की बोगी से निकलने लगा धुआं

उत्तर प्रदेश के इटावा में आज एक बड़ा हादसा टल गया है। दिल्ली से झारंखड जा रही झारखंड संपर्क क्रांति की एक बोगी में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं देखने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इसका ट्रेन से एक-एक कर सभी यात्री स्टेशन पर उतरे। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली से रांची जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले ट्रेन के डिब्बे के पहिए से धुआं निकलने लगा। घटना की जानकारी जैसे ही मिली तो गाड़ी को अगले रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। हालांकि समय रहते फायर इंस्ट्रूमेंट से ब्रेक शू की गर्माहट पर काबू पा लिया गया। इस बीच पूरे स्टेशन पर धुआं छाया रहा। इस कारण यात्रियों में डर का माहौल देखने को मिला।

सही समय पर मिल गई जानकारी

बता दें कि गाड़ी करीब 25 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। जब हालात पर पूरी तरह काबू पा लिया गया तो ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया। घटना इटावा रेलवे स्टेशन के पास की है। ट्रेन संख्या 12826 के डिब्बे में यात्री सवार थे। इस दौरान ट्रेन जब इकदिल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। इस दौरान रेल अधिकारियों को यह जानकारी दी गई कि नई दिल्ली से रांची जा रही झारखंड संपर्क क्रांति के बी 3 डिब्बे के पहिए से धुआं निकल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही ट्रेन को आनन-फानन में भरथना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया।

25 मिनट तक स्टेशन पर रूकी रही ट्रेन

इस घटना के बाद ट्रेन में रखे अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया गया। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि रेल कर्मचारियों को इस बात की सूचना मिली थी। इसके बाद झारखंड संपर्क क्रांति को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया। इस दौरान जब चेक किया गया तो पता चला कि बी 3 बोगी के पहिए से धुआं निकल रहा है। इसके बाद आग बुझाने वाले यंत्रों से पहिए की गर्मी को खत्म किया गया। स्टेशन पर ट्रेन करीब 25 मिनट तक रूकी रही। इसके  बाद गाड़ी का पूरी तरह निरीक्षण किया गया, जिसके बाद गाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया।

भारतीय रेलवे पर आ सकता है बड़ा संकट, थम सकते हैं ट्रेनों के पहिए, जानें वजह

रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है. NWREU यानि उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलॉइज यूनियन ट्रेनों के चक्के जाम करने की तैयारी कर रहा है. देशभर में लंबे समय से ओपीएस यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की मांग उठ रही है. इस मांग पर रेलवे कर्मचारी भी आर पार की लड़ाई लड़ने मूड में है. NWREU की मानें तो फरवरी के महीने में वो रेल रोको हड़ताल पर जा रहे हैं. NWREU का दावा है कि इस हड़ताल में NWREU के साथ साथ देश के सभी रेलवे जोन शामिल होंगे.

देश में कुछ समय बाद ही लोकसभा चुनाव आने वाले हैं. चुनावों से ठीक पहले NWREU ओपीएस की मांग को लेकर कर्मचारी ट्रेनों के चक्के जाम करने की रणनीति तैयार कर रहे हैं. फिलहाल हड़ताल के लिए फरवरी महीना तय किया गया है लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है. अभी तक प्रस्तावित रेल हड़ताल को लेकर यूनियनों की सरकार से भी कोई वार्ता नहीं हुई है.

कर्मचारी बोले-सरकार से सारी मिन्नतें करके थक गए हैं

NWREU के महासचिव मुकेश माथुर के अनुसार हड़ताल की रणनीति के तहत 8 से 11 जनवरी के तक NWREU क्रमिक अनशन पर जा रहे हैं. इसी दौरान फरवरी में रेल हड़ताल को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. कर्मचारी यूनियन का कहना है कि ओपीएस के लिए सरकार से सारी मिन्नतें करके थक गए हैं. अब उनके पास हड़ताल के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

करोड़ों लोगों को सफर की परेशानी हो सकती है

जानकार बताते है कि हड़ताल से पहले ही सरकार कोई ना कोई रास्ता निकाल लेगी. लेकिन अगर हड़ताल होती है तो हजारों ट्रेनों के पहिए थम सकते हैं. NWR में पहले ही विकास कार्यों के चलते आए दिन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. ऐसे में अगर ट्रेनों की हड़ताल होती है तो करोड़ों लोगों को सफर की परेशानी हो सकती है. फिलहाल सभी की नजरें 8 से 11 जनवरी के क्रमिक अनशन पर है. उसमें क्या तय होता है उसी पर सबकुछ टिका है.

बरेली जंक्शन पर गुंडई करती महिला टीटीई का वीडियो वायरल, यात्री को पीटा, फिर कॉलर पकड़ के घसीटा

उत्तर प्रदेश के बरेली जंक्शन पर महिला टीटीई और एक युवती के बीच विवाद देखने को मिला है। यहां तीन महिला टीटीई ने एक युवती से धक्का-मुक्की की और पिटाई की है। आरोप है कि टीटीई ने युवती को कॉलर से पकड़कर घसीटा और उसे थप्पड़ मारा। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। यह मामला बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 का है। यहां तीन महिला टीटीई एक महिला यात्री संग पहले तो बात कर रही होती हैं। फिर टीटीई महिला के जैकेट का कॉलर पकड़ कर उसे घसीटते हुए ले जाती है और उसकी पिटाई करती हैं।

महिला टीटीई ने यात्री ने महिला यात्री से की बदसलूकी

बरेली जंक्शन के इस वाक्ये को आशीष कुमार नाम के यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह वीडियो 2.20 मिनट का है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो रविवार की दोपहर 2 बजे का है। इस वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि तीन महिला टीटीई एक महिला यात्री को प्लैटफॉर्म नंबर 5 पर घेरे खड़ी हैं। इस दौरान तीनों महिला टीटीई उससे बात कर रही होती हैं। तभी एक टीटीई महिला को थप्पड़ मारती है। तभी दूसरी टीटीई महिला यात्री के हाथ को पकड़ लेती है। जब हंगामा होने लगता है तो प्लेटफॉर्म पर भीड़ जमा होने लगती है।

डीआरएम ने दिए जांच के आदेश

इसके बाद तीनों महिला टीटीई उस महिला यात्री को कॉलर से पकड़कर वहां से ले जाती हैं। इस दौरान पीछे-पीछे अन्य महिला यात्री भी जाती हुई दिख रही हैं। बता दें कि घटना के वक्त तीनों टीटीई वर्दी में थीं और उनके गले में पहचान पत्र भी साफ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को किसी यात्री ने सामने वाले प्लेटफॉर्म से अपने कैमरे में कैद कर लिया।

वहां मौजूद कुछ अन्य लोग यह कहते दिख रहे हैं कि टीटीई बद्तमीजी कर रही है। मुरादाबाद मंडल के डीआरएम और इज्जतनगर मंडल की डीआरएम ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि महिला यात्रा के पास टिकट नहीं था, इसी कारण यह विवाद शुरू हुआ और नौबत हाथापाई तक आ गई।

भागलपुर से चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें डायवर्ट

विभिन्न रेलखंड पर कार्य होने की वजह से भागलपुर जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन का रूट डायवर्ट किया गया है।

रेलवे यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए छपरा जंक्शन का यार्ड रिमॉडलिंग काम कर रहा है। इसके पूरा हो जाने के बाद रेललाइन की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसके बाद अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लंबी दूरी की ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार नहीं करना होगी। छपरा जंक्शन पर तीन नए प्लेटफॉर्म चालू हो जाएंगे। रिमॉडलिंग और एनआई कार्य के चलते अगले कुछ दिनों तक छपरा रूट से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

छपरा और गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के बीच विद्युतीकरण, दोहरीकरण और छपरा यार्ड के कार्य, प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 19 दिसंबर से आठ जनवरी तक ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे ने भी नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य को देखते हुए ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। ट्रेन नंबर 15097 भागलपुर-जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस को 28 दिसंबर से 4 जनवरी तक डायवर्ट किया गया है। ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर की जगह मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज-पनिया हवा-गोरखपुर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 15657 दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल को 24 दिसंबर तक न्यू बोंगईगांव-गोलपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

Indian Railway : यात्रीगण ध्यान दें! रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनें 29 फरवरी तक की रद्द, स्टेशन जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट.

क्रिसमस और न्यू ईयर की छु्ट्टियों से पहले रेलवे ने बड़ा झटका दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण में रेलवे ने कुछ ट्रेनें निरस्‍त, डायवर्ट और रेगुलेट किया है। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि स्टेशन जाने से पूर्व एक बार ट्रेन की लिस्ट चेक करने के बाद ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि इंटरलॉकिंग का काम चलने के कारण 12 जनवरी तक छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, तो कई ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है। जिसके कारण छपरा से चलने वाली छपरा चेन्नई एक्सप्रेस, छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, छपरा मथुरा एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें, बलिया और भटनी से चलाई जाएगी तथा सोनपुर से आने वाली पैसेंजर ट्रेनों को छपरा कचहरी से ही वापस कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा छपरा में यार्ड रिमाडलिंग का कार्य यार्ड की क्षमता वृद्वि हेतु किया जा रहा है, इसके पूर्ण होने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। परिणामस्वरूप पहले से अधिक गाड़ियों को प्लेटफार्म पर लिया जा सकेगा और लम्बी दूरी की गाड़ियों के यात्रियों को इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

वहीं रिमाडलिंग के बाद छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे । यार्ड रिमाडलिंग किये जाने के कारण छपरा पिट लाइन 12 जनवरी, 2024 तक ब्लॉक रहेगा। परिणामस्वरूप कुछ गाड़ियों शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन :

छपरा से 19, 26 दिसम्बर, 2023 एवं 02 तथा 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा के भटनी के मध्य निरस्त रहेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21, 28 दिसम्बर, 2023 तथा 04 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।

छपरा से 23, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जाएगी।

दिल्ली से 24, 31 दिसम्बर, 2023 एवं 07 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

छपरा से 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 दिसम्बर, 2023 तथा 02, 04, 05, 07, 09 एवं 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी।

दुर्ग से 18, 20, 22, 23, 25, 27, 29, 30 दिसम्बर, 2023 तथा 01, 03, 05, 06, 08, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी।

रेलवे प्रशासन द्वारा घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाईयों के कारण 1 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों के रद्द होने से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होगी। बता दें कि जिन ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द कर दिया गया है उनकी लिस्ट इस प्रकार है :

ये ट्रेनें हुई रद्द :

14523 बरौनी-अम्बाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस गाड़ी – 1 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक चलने वाली निरस्त रहेगी।

14524 अम्बाला-बरौनी हरिहरनाथ एक्सप्रेस 02 दिसम्बर, से 27 फरवरी तक चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।

14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस गाड़ी 1 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक चलने वाली निरस्त रहेगी।

14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस लिक्ष्वी एक्सप्रेस 3 दिसम्बर से 2 मार्च, तक चलने वालीगाड़ी निरस्त रहेगी।

14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस गाड़ी 05 दिसम्बर, से 27 फरवरी, तक चलने वाली निरस्त रहेगी।

14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 07 दिसम्बर,से 29 फरवरी तक चलने वाली गाड़ी निरस्त रहेगी।

15621 कामाख्या-आनन्द विहार एक्सप्रेस गाड़ी 07 दिसम्बर, से 29 फरवरी तक चलने वाली निरस्त रहेगी।

भागलपुर से दो दिन आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, अभी करवा ले बुकिंग

त्योहार के बाद भी लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है। टिकटों की लंबी वेटिंग लिस्ट है।स्पेशल ट्रेनें विशेष अवसरों या अत्याधुनिक तकनीक के साथ चलने वाली विशेष ट्रेनें हो सकती हैं, जो अक्सर तात्कालिक जरूरतों के लिए कार्य करती हैं। इनमें कुछ अलग-थलग सुविधाएं शामिल हो सकती हैं।

यह ट्रेन 18 और 25 दिसंबर 2023 को चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। 03435 अप मालदा टाउन-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेल 18 और 25 दिसंबर 2023 को मालदा टाउन से सुबह 9.30 बजे खुलेगी। दोनों दिन यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 2.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। जबकि डाउन आनंद विहार टर्मिनल-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन 19 और 26 दिसंबर 2023 को शाम 6.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से खुलेगी।

यह ट्रेन विभिन्न स्टेशन होते हुए दूसरे दिन 11.30 बजे रात को मालदा टाउन पहुंचेंगी। सीपीआरओ के मुताबिक यह ट्रेन ईस्टर्न रेलवे जोन के क्षेत्र न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए 4384 बर्थ उपलब्ध होगी।

इस ट्रेन में सामान्य सेकंड क्लास, स्लीपर और एसी कोच होगी। इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग काउंटर और इंटरनेट दोनों माध्यम से होगी। इस ट्रेन में सामान्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के अलावा विशेष शुल्क वसूल किया जाएगा। इसमें रियायत बुकिंग और तत्काल कोटा भी उपलब्ध नहीं होगा।