Tag Archives: Jan Vishwas Yatra

तेजस्वी बिहार में सही योग कर रहा है, लाखो लोग उस नौजवान को देखने आरहे है ~ बाबा रामदेव

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) फैन हो गए हैं. उन्होंने अपने बयान में यह भी साफ कह दिया है कि इसे पक्ष-विपक्ष के साथ जोड़कर न देखा जाए. उन्होंने अपने में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी जिक्र किया है. दरअसल बाबा रामदेव ने एक टीवी चैनल से बातचीत में तेजस्वी यादव की जमकर तारीफ कर दी है. अब इसकी चर्चा हो रही।

योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने बयान में कहा है, “आज कल तेजस्वी सही योग कर रहा है. मुझे पक्ष-विपक्ष नहीं… निष्पक्ष रखना. मैं ना किसी की निंदा करने आया हूं, ना स्तुति करने आया हूं. तेजस्वी जिस तरह से बिहार में निकला है, लाखों लोग उस लड़के को सुनने आ रहे हैं. मैं तो यह चाहता हूं… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि सत्ता पक्ष के साथ खुद विपक्ष भी मजबूत रहना चाहिए.”

जनविश्वास यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी

बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बदल जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ चले गए हैं. तेजस्वी यादव का कहना है कि जो काम 17 साल में नहीं हुआ है वह 17 महीनों में उन्होंने कर दिखाया है. सरकार जाने के बाद अब वह लोगों के बीच जा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की है. मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू हुई है. तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में रैली होगी. तेजस्वी ने कहा है कि वह लोगों का विश्वास जीतने के लिए यात्रा पर निकले हैं।

…और फैन हो गए बाबा रामदेव

तेजस्वी यादव की यात्रा में काफी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता और लोग पहुंच रहे हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें यह सब दिख रहा है. इसी को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वह तेजस्वी यादव की यात्रा और इसमें होने वाली भीड़ को देखकर उनके फैन हो गए।

तेजस्वी यादव पहुँचे भागलपुर,समर्थकों का उमड़ा जन सैलाब

भागलपुर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के दौरान आज भागलपुर पहुंचे। भागलपुर के नौगछिया एन एच के पास उनकी यात्रा के पहुंचते ही उनके समर्थक उनसे मिलने हाँथ मिलाने सेल्फी लेने के लिए उतारू हो गए,फूल माला पुष्प गुच्छ व ढोल नगाड़े से उनका भव्य स्वागत किया गया। नवगछिया के मकनपुर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता वरीय कांग्रेसी सह प्रदेश प्रतिनिधि शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में भव्य स्वागत हुआ।

तेजस्वी यादव आज कटिहार के रास्ते नवगछिया पहुंचे जहां पर उनके स्वागत व अभिनंदन के लिए विभिन्न चौक चौराहों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया ,चारों ओर से तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। इस दौरान तेजस्वी यादव बस की छत से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे।

तत्पश्चात उनका काफिला आगे भागलपुर की ओर बढ़ा जहाँ ज़ीरो माईल भागलपुर से होते हुए तिलकामांझी कचहरी चोंक घंटाघर चोंक लोहिया पुल होते हुए बांका के लिय रवाना हुआ। आज तेजस्वी यादव मुंगेर में रात्रि विश्राम करेंगे। भागलपुर के राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें भव्य माला पहनकर स्वागत किया और इस दौरान तेजस्वी यादव को रश्मि शहर भागलपुर के अंग वस्त्र को पहनाकर अपने भावी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल के पदाधिकारी ने बताया कि इस समय आरजेडी का जन आधार इतना मजबूत हो गया है की दूसरी पार्टियों इससे घबराने लगी है। और हमारे नेता तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के रूप में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे और उन्होंने कहा कि लोकसभा में भी हमारी पार्टी मजबूती से उपस्थिति दर्ज कराएगी।

बता दें कि जिले में कहीं भी तेजस्वी यादव का संबोधन नहीं हुआ है और सिर्फ रोड शो करते हुए वह नवगछिया भागलपुर होते हुए बांका जिला के लिए प्रस्थान कर गए।

‘खत्म हुआ मुख्यमंत्री का इकबाल’, तेजस्वी ने नीतीश पर कसा तंज, कैबिनेट विस्तार नहीं होने पर उठाए सवाल

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दूसरे चरण की यात्रा पर निकल चुके हैं. आज वह वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी झंझारपुर होते हुए सुपौल तक जाएंगे, उन्हें रोड शो भी करना है. तेजस्वी यादव ने कहा कि 3 मार्च को महागठबंधन की महारैली है और इसको लेकर लोगों को बुलाना भी है. इसीलिए आज रोड शो भी वो करेंगे, समय बहुत कम है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को रैली में आने का निमंत्रण देना है।

अधिकारी नहीं मानते सीएम की बात: तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री की बात एक अधिकारी भी नहीं सुन रहे हैं. आप समझ लीजिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है. हम लोग जब सरकार में थे तो शीत लहर के समय सरकारी विद्यालय के समय को लेकर चर्चा हुई थी और हम लोगों ने कहा था कि बच्चों को स्कूल आने में दिक्कत होती है. नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है।

“हमारे समय हमने कहा ता कि शीत लहर शुरू हो गया है स्कूल के समय में परिवर्तन किया जाए लेकिन अधिकारी उस बात को नहीं माने. उसके बाद फिर इस बार मामला सामने आया और नीतीश कुमार खुद सदन में कहे की सरकारी विद्यालय का समय बदल जाएगा लेकिन अधिकारी उनकी बात को नहीं सुन रहे हैं. आप समझ लीजिए कि मुख्यमंत्री का इकबाल पूरी तरह से खत्म हो गया है.”-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मंत्रिमंडल विस्तार पर उठाए सवाल: उन्होंने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होने को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि अभी तक नई सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है. इसके कारण बिहार का विकास रुका हुआ है और इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुप्पी साधे हुए हैं. आप समझ लीजिए यह लोग किस तरह की राजनीति बिहार में कर रहे हैं, सरकार बन गई लेकिन अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री से सभी है परेशान: वहीं तेजस्वी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री से उनके दल के नेता हो या अधिकारी हो सब परेशान हो चुके हैं. इस तरह की स्थिति बनी है और बिहार की स्थिति उन्होंने क्या कर दी है वह जनता भी जान रही है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी जी ने ठीक कहा है कि वही थे तो सरकार बची हुई है, अगर मांझी की पार्टी के विधायक ने उनका साथ नहीं दिया होता तो सरकार नहीं बचती, बावजूद इसके नीतीश कुमार कुछ से कुछ बयान बाजी कर रहे हैं।

जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण, मधुबनी में रोड शो करेंगे तेजस्वी, कार्यकर्ताओं में उत्साह

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. दूसरे चरण में तेजस्वी यादव आम सभा नहीं कर सिर्फ रोड शो कर रहे हैं. इस चरण की शुरुआत हाजीपुर से हुई और जो महुआ, कल्याणपुर होते हुए मधुबनी पहुंचेगी. मधुबनी में तेजस्वी यादव का रोड शो होगा।

कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साहः मधुबनी में तेजस्वी के रोड शो को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.NH-57 के पास सकरी बाजार में तेजस्वी को देखने और उनके स्वागत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का सैलाब उमड़ रहा है. इस मौके पर उत्साह के कई रंग देखने को मिल रहे हैं. कई लोग ढोल-नगाड़ों के साथ पहुंचे है तो कई उत्साहित कार्यकर्ता डांस कर रहे हैं।

सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे तेजस्वीः मधुबनी में रोड शो के बाद तेजस्वी यादव रामपट्टी जाएंगे. रामपट्टी में करीब 10 मिनट रुकने के बाद वे झंझारपुर-फुलपरास होते हुए सुपौल पहुंचेंगे और सुपौल में ही रात्रि विश्राम करेंगे. तेजस्वी की यात्रा को लेकर पूरे इलाके के पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा है. आरजेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार NDA का सफाया तय है,क्योंकि सूबे के नौजवान इस बार तेजस्वी के साथ हैं।

जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में सिर्फ रोड शोः अपनी जन विश्वास यात्रा के दूसरे चरण में तेजस्वी यादव सिर्फ रोड शो करेंगे. करीब 1400 किलोमीटर के रोड शो की शुरुआत 25 फरवरी को हो गयी. 26 फरवरी को तेजस्वी सुपौल के त्रिवेणीगंज और फिर अररिया, जोकीहाट,किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे. 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, खगड़िया, महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा पहुंचेगे, जहां रात्रि विश्राम होगा. वहीं 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुर कमाल,बलिया, बेगूसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहा होते हुए पटना वापस पहुंचेंगे।

‘इज्जत देने के बाद भी पलट गए चाचा’, नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव की दहाड़

सीएम नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्र के तहत पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्हीं के गृह जिले में उन्हीं पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार को काफी सम्मान देने का काम किया इसके बावजूद वो बिना बताए पलट गए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद उन्होंने नीतीश कुमार को दो बार सीएम बनाया।

“वो कहते थे कि भाजपा हमारी पार्टी को तोड़ने का काम कर रही है. बिहार में सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हमने उन्हें दो बार सीएम बनाया. एक बार 2015 में और एक बार 2022 में जब वे एनडीए से अलग हुए. उनके पास मात्र 45 सीट है. नौकरी को लेकर कहे थे कि बाप के यहां से पैसा लाएगा. इसके बावजूद हमने उनको सम्मान दिया. अचानक बिना बताए हमारे चाचा पलट गए.” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, विधानसभा

तीन मार्च को पटना में रैलीः तेजस्वी यादव ने शनिवार को नालंदा के एकंगरसराय प्रखंड के सुकदेव हाईस्कूल मैदान में जन विश्वास यात्रा के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने पटना में 3 मार्च को आयोजित होने वाले रैली में लोगों को भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर जमकर बरसे।

‘मौका मिला तो बिहार को बदल देंगे’: तेजस्वी ने कहा कि जब मोदी और नीतीश के सामने लालू नहीं झुके तो तेजस्वी भी नहीं झुकेगा. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि हम आपकी लड़ाई लड़ने आए हैं. यदि साथ दीजिएगा तो नया बिहार बनाएंगे. यहां कारखाने लगेंगे, विकास के काम बढ़ेंगे, नौकरी और रोजगार के साथ शिक्षा, चिकित्सा सब कुछ बेहतर होगा।

‘आपलोगों का साथ चाहिए’: आप लोगों ने 2020 में हमें 115 का ताकत दिया. 122 से मात्र 7 सीट दूर हैं. आपलोगों के सहयोग से इसे भी पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा कि 2020 में वादा किया था कि 10 लाख युवकों को सरकारी नौकरी देंगे. उस लक्ष्य को पूरा कर रहे थे. मात्र 17 महीने में लाखों युवाओं को नौकरी देने का काम किया. जब ऐलान किए थे तो नीतीश कुमार कहे थे कि कहां से पैसा लाएगा. अब क्रेडिट ले रहे हैं तो दर्द हो रहा है।

चांदी का मुकुट से स्वागतः तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने सबसे पहले 10 लाख को नौकरी देने की बात कही तो क्रेडिट कौन लेगा? इसपर जनता तय करें. तेजस्वी ने कहा कि आगामी 3 मार्च को पटना चलना है. गांधी मैदान को पाट देना है. पटना में आएंगे तो चाचा भाजपा का पतन शुरू हो जाएगा. इस मौके पर तेज प्रताप यादव, मनोज झा, शक्ति यादव, इस्लामपुर के विधायक राकेश रौशन ने चांदी का मुकुट पहनाकर अभिनंदन किया. रवि ज्योति, राजद जिलाध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे।

26 फरवरी को अररिया में तेजस्वी का रोड शो, यहीं से किशनगंज पहुंचेगी जन विश्वास यात्रा

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा को लेकर बिहार के सभी जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी क्रम में उनकी जन विश्वास यात्रा का अररिया जिले में भी आगमन होगा. इस बात की जानकारी पूर्व सांसद सरफराज आलम ने देते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन इस बार बिहार में झंडा फहराएगी और 2024 इंडिया गठबंधन का होगा।

अररिया आ रहे तेजस्वी यादव: सरफराज आलम ने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास यात्रा का अररिया में 26 फरवरी को आगमन होगा. उनकी यात्रा भरगामा प्रखंड की सीमा खुजरी नहर के पास से जिले में प्रवेश करेगी. वहां से उनकी यात्रा भरगामा सुकेला मोड़ होते हुए रानीगंज प्रखंड के बाजार में रोड शो करते हुए अररिया के लिए प्रस्थान करेगी. जहां शहर के रानीगंज बस स्टैंड पर उनकी यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

“रोड शो करते हुए तेजस्वी यादव अररिया जीरोमाइल पहुंचेंगे, वहां भी उनका भव्य स्वागत होगा और उसके उपरांत बैरगाछी और जोकीहाट होते हुए उनकी यात्रा किशनगंज जिले के लिए प्रस्थान कर जाएगी.”-सरफराज आलम, पूर्व सांसद

विश्वास यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन: पूर्व सांसद सरफराज आलम ने बताया कि जगह जगह पर जन विश्वास यात्रा की स्वागत के लिए राजद समर्थकों का हुजूम सड़क किनारे मौजूद रहेगा. उन्होंने बताया कि उनके इस जन विश्वास यात्रा को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इसको लेकर जिले के कार्यकर्ता काफी उत्साहित है और वह उनका स्वागत करने के लिए हर जगह सड़क के किनारे मौजूद रहेंगे. हालांकि उनकी सभा जिले में कहीं नहीं है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि रोड शो के दौरान हजारों की संख्या में आरजेडी समर्थक सड़क पर मौजूद रहेंगे।

‘मध्यावधि चुनाव पर भ्रम फैला रहे हैं तेजस्वी’, अशोक चौधरी बोले- ‘नीतीश कुमार के विजन को देश-दुनिया ने अपनाया’

जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर मध्यावधि चुनाव का भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. अशोक चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी ने तो वन नेशन, वन इलेक्शन पर अपनी राय दी है. नीतीश को बिना विजन का नेता बताने पर अशोक चौधरी ने कहा कि जिस नीतीश कुमार की कई योजनाओं को देश-दुनिया की दाद मिली, उन्हें बिना विजन का नेता बताना बहुत बड़ा मजाक है।

‘आरजेडी के झांसे में नहीं आनेवाली जनता’: अशोक चौधरी ने कहा कि आरजेडी अफवाह फैलानेवाली ही पार्टी और समय-समय पर ऐसी बेतुकी बातें करते रहते हैं. अशोक चौधरी ने कहा कि मध्यावधि चुनाव वाली बात कह कर तेजस्वी ऐसी ही अफवाह फैला रहे हैं. जबकि कभी भी मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई बात ही नहीं हुई. जनता तेजस्वी यादव और आरजेडी के किसी भी झांसे में आनेवाली नहीं है।

‘नीतीश के विजन की दुनिया कायल’: नीतीश कुमार को बिना विजन का नेता वाले तेजस्वी के बयान पर भी अशोक चौधरी ने पलटवार किया. अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के विजन की तो दुनिया कायल है. लड़कियों के लिए साइकिल योजना, पौशाक योजना, जल-नल योजना, जल-जीवन हरियाली योजना निश्चित तौर पर नीतीश के विजन के नमूने हैं. बिहार में शुरुआत के बाद ही केंद्र और कई राज्यों ने इन योजनाओं को अपनाया।

’32 हजार करोड़ से 2 लाख 70 हजार करोड़ तक पहुंचाया’: अशोक चौधरी ने कहा कि अगर सीएम नीतीश के पास विजन नहीं होता तो कभी 32 हजार करोड़ के बजट वाले बिहार का बजट 2 लाख 70 हजार करोड़ तक कैसे पहुंच पाता ? ये सब सीएम नीतीश कुमार के विजन और उस पर काम करने से ही संभव हुआ है. निश्चित तौर पर सीएम के पास बिहार को आगे बढ़ाने का विजन है और इस काम में उनको सफलता भी मिल रही है।

मध्यावधि चुनाव की चुनौती दे रहे हैं तेजस्वीः बता दें कि आरजेडी नेता तेजस्वी 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा कर रहे हैं. अपनी सभाओं में वे सरकार पर विधानसभा भंग करने और मध्यावधि चुनाव कराने की साजिश का आरोप तो लगा ही रहे हैं, नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. सीएम नीतीश को तेजस्वी थका और बिना विजन का नेता कहते आ रहे हैं।

‘2 मार्च को सब पटना पहुंच जाइये, 3 मार्च को लालू जी बात करेंगे’, तेजस्वी की बात सुन झूम उठी भीड़

गया: शहर के गांधी मैदान में आयोजित जन विश्वास यात्रा के तहत पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे, जहां मंच पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि 3 मार्च को सब पटना के गांधी मैदान को भर दीजिए. वहां खुद लालू जी आप लोगों से बात करेंगे और संवाद स्थापित करेंगे.

‘नीतीश चाचा की गारंटी देंगे’- तेजस्वी यादव: तेजस्वी के अंदाज-ए-बयां को देख लोग काफी उत्साहित दिखे और पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी हमला किया और कहा कि भाजपा वाले नरेंद्र मोदी की गारंटी देते हैं. लेकिन क्या बीजेपी वाले नीतीश चाचा की गारंटी देंगे कि वे फिर पलटी मारेंगे कि नहीं मारेंगे? पलटी मारने में उन्होंने (नीतीश कुमार) रिकॉर्ड कायम कर रखा है.

“हमारे पिता लालू यादव का ऑपरेशन हुआ है, वे सभी जगह पर नहीं जा सकते हैं. लेकिन 3 मार्च को वे रैली में शामिल होंगे. उनका आशीर्वाद हम सबको मिलेगा और आप लोग भी उन्हें सुनेंगे. 3 मार्च को पटना जाकर गांधी मैदान में हुमच दीजिए. आपके पटना आने से एनडीए वालों का पतन शुरू हो जाएगा.“- तेजस्वी यादव, पूर्व डिप्टी सीएम, बिहार

गया के बाद नवादा के लिए रवाना: गया के बाद तेजस्वी यादव नवादा के लिए रवाना हो रहे हैं. जन विश्वास यात्रा की बागडोर संभाल रहे आरजेडी नेताओं ने कार्यक्रम के लिए पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है. इसे लेकर प्रदेश महासचिव ने कहा कि जिले के सभी गांवों से लोगों के आने के लिए सभी सुविधा की गई है।

जन विश्वास यात्रा लेकर तेजस्वी पहुंचे औरंगाबाद, कहा- ‘युवाओं को नौकरी देना पहली प्राथमिकता’

औरंगाबाद: जन विश्वास यात्रा में बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम औरंगाबाद पहुंचे. औरंगाबाद के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने मात्र 17 महीने में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है. इस दौरान लगभग 1 लाख की भीड़ मौजूद थी. जहां तेजस्वी के आते ही भीड़ बेकाबू हो गई और बेरिकेड को तोड़ दिया. तेजस्वी ने 3 मार्च को पटना में रैली में आने का निमंत्रण दिया।

नौकरी के मुद्दे पर नीतीश को घेरा: राजद नेता और बिहार विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि उन्होंने 17 महीने में बिहार 5 लाख लोगों को रोजगार दिया है. उनका लक्ष्य 10 लाख लोगों को रोजगार देने का था. लोकप्रियता से घबराकर भाजपा ने साजिश करके उनकी सरकार को गिरा दिया और नीतीश कुमार भाजपा की गोद में चले गए. हालांकि 17 महीने में उन्होंने बहुत कुछ किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस दौरान जातीय जनगणना करवाया और उसके आंकड़ों के साथ आरक्षण में बढ़ोतरी की।

“पटना गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया है. पटना गांधी मैदान में महरैला का आयोजन किया जा रहा है. आप लोगों से निवेदन है कि वहां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. क्योंकि लालू यादव आप लोगों से मिलना चाह रहे हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस कारण वह हर जिले में नहीं जा पा रहे हैं. इसीलिए आप सभी लोगों को पटना बुलाया है.” -तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ईडी और सीबीआई का खेल: तेजस्वी यादव ने कहा कि इधर नीतीश कुमार ने सरकार गिराई उधर ईडी और सीबीआई का खेल चालू हो गया. तेजस्वी यादव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर ईडी लगातार परेशान कर रही है. इधर नीतीश कुमार ने चलती सरकार को गिराया उधर ईडी ने पूछताछ के नाम पर उनके बीमार पिता लालू यादव से दुर्व्यवहार किया. उन्हें कई घण्टों तक बैठाकर रखा गया.जनता सब देख व समझ रही है. इसका हिसाब उन्हें आने वाले चुनाव में दिया जाएगा।

पगड़ी की लाज रखने की अपील : उन्होंने पगड़ी बांध कर उपस्थित जनसमूह से पगड़ी की लाज रखने की अपील की. यहीं नहीं तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा भंग कर लोकसभा के साथ ही चुनाव करवाने की कोशिश में हैं. उन्हें भूल है कि वे भाजपा की बैतरणी से पार लग जाएंगे. महागठबंधन उन्हें लोकसभा और विधानसभा दोनो चुनावों में हराएगी।

बस पर सवार होकर पहुंचे तेजस्वी: रोहतास के दिनारा से सभा के बाद तेजस्वी सासाराम होते हुए बारुण सोन नदी पार कर औरंगाबाद जिले की सीमा में पहुंचे. जहां हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस के बाद उन्हें जीटी रोड पर कई जगहों पर स्वागत किया गया। शाम 4:30 बजे तेजस्वी औरंगाबाद के गांधी मैदान पहुंचे. जहां उन्होंने उपस्थित अपार जनसमूह को संबोधित किया।

3 मार्च को पटना गांधी मैदान में होगी रैली: तेजस्वी यादव ने रैली में अपार जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्हें पटना गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली रैली के लिए आमंत्रित किया है. पटना गांधी मैदान में महरैला का आयोजन किया जा रहा है. आप लोगों से निवेदन है कि वहां अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे. क्योंकि लालू यादव आप लोगों से मिलना चाह रहे हैं. उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है इस कारण वह हर जिले में नहीं जा पा रहे हैं. इसीलिए आप सभी लोगों को पटना बुलाया है।