Tag Archives: JDU

CM नीतीश कुमार को फिर लगा बड़ा झटका, JDU के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा

Advertisements

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां सियासी पारा चढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ सभी पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर नजर आ रही हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक बार फिर झटका लगा है।

बता दें कि जेडीयू के महासचिव अजित कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और वह आरजेडी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह के बेटे हैं. उन्होंने बिहार जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखा है और पार्टी के कामकाज के तरीकों और हाल फिलहाल में लिए गए फैसलों पर भी सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि अजीत कुमार ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि, ”हाल के राजनीतिक घटनाक्रम में पार्टी की ओर से गठबंधन को लेकर दो बड़े फैसले पार्टी की सबसे निचली और मजबूत इकाई को विश्वास में लिए बगैर बहुत कम समय के अंतराल में लिए गए. इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में धरातल पर असमंजस की स्थिति लगातार बनी रहती है.”

तीसरे फेज के लिए CM नीतीश कुमार आज से निकलेंगे चुनाव प्रचार पर, मधेपुरा होगा कैंप

Advertisements

आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव प्रचार अभियान पर निकलेंगे. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होनी है. तीसरे चरण में पांच सीटों में से जेडीयू की तीन सीट शामिल है. इसके अलावे एक सीट पर बीजेपी और एक सीट पर एलजेपीआर के कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं. मधेपुरा, सुपौल और झंझारपुर में जेडीयू ने अपने सांसदों को ही फिर से मौका दिया है. खगड़िया सीट पर चिराग पासवान ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. अररिया में भी निवर्तमान सांसद को बीजेपी ने टिकट दिया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे. सीएम आज 4 चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के गांधी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में सभा करेंगे. उसके बाद मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के पानी टंकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

नीतीश कुमार अररिया लोकसभा क्षेत्र के रानीगंज प्रखंड के लाल जी उच्च विद्यालय मैदान में बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं, आज अंतिम और चौथी सभा एसएनपीएम प्लस टू स्कूल मैदान मधेपुरा में करेंगे. मुख्यमंत्री एनडीए के चारों प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे।

बिहार लोकसभा चुनाव के 3rd फेज के लिए नीतीश कुमार ने बनाई रणनीति, JDU कार्यकर्ताओं को दिए ‘टिप्स’

Advertisements

लोकसभा चुनाव के दो चरण के मतदान में बिहार में वोटिंग प्रतिशित काफी कम रहा है. हालांकि पहले फेज के मुकाबले दूसरे फेज के चुनाव में मतदान प्रतिशत में सुधार होते हुए दिखा. फिर भी 2019 के मुकाबले इस बार कम रहा. वोटरों में मतदान को लेकर खास उत्साह नहीं दिख रहा है. वोटिंग प्रतिशत कम होने के बाद बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू चिंतित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार न जेडीयू कार्यकर्ताओं से बात की और वोट प्रतिशत बढ़ाने का टास्क दिया है. नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि लोगों को मतदान केंद्र तक ले जाएं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इसके बाद मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि तीसरे, चौथे और पांचवें चरण के होने वाले चुनाव को लेकर संबंधित लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने आज सीधे बातचीत की है. कार्यकर्ताओं ने चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ता को निर्देश दिया है कि जनता के बीच जाएं. प्रधानमंत्री की उपलब्धि और मुख्यमंत्री की उपलब्धि को जनता के बीच ले जाएं. कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों चरण में एनडीए के पक्ष में लोगों का रुझान देखने को मिला है।

दोनों चरण में वोटिंग प्रतिशत कम होने पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि निश्चित तौर पर इस बात का संज्ञान हमारी पार्टी ने लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है की वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदान केंद्र तक लोगों को ले जाएं. विजय चौधरी ने माना की यह बात सही है कि गर्मी एक बड़ा कारण हो सकता है. लेकिन निश्चित तौर पर यह तो बाद में पता चलेगा कि क्या इसके कोई राजनीतिक कारण या फिर कोई अन्य कारण तो नहीं है ?

सीएम नीतीश कुमार आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे संवाद, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर देंगे निर्देश

Advertisements

सीएम नीतीश कुमार शनिवार को एक बार फिर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। सीएम दुसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद इन इलाकों के बारे में फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही सीएम तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पार्टी नेता को ख़ास टिप्स और टास्क देंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को भी पार्टी कार्यालय से वर्चुअल संवाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके हैं बिहार में 40 में से 9 सीटों पर चुनाव हो चुका है। इनमें से जदयू के 5 सीट है। जबकि तीसरे चरण की तैयारी हो रही है। तीसरे चरण में भी बिहार में पांच लोकसभा सीटों मधेपुरा, अररिया, सुपौल, झंझारपुर और खगड़िया में चुनाव होना है। इसमें से जदयू के तीन लोकसभा सीट मधेपुरा, झंझारपुर, सुपौल है।

‘जंगलराज लाने वाले अब गुंडई की भाषा बोल रहे ; चिराग को गाली देने पर RJD पर भड़की BJP ; कहा- ऐसे लोगों के खिलाफ होगा सख्त एक्शन

Advertisements

बिहार की सियासत में बयानबाजी का स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है। लोकसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगल रहे महागठबंधन और एनडीए के नेता मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ रहे हैं। जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान तेजस्वी की मौजूदगी में आरजेडी नेताओं ने लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को मां की गाली दे दी। आऱजेडी की सभा में चिराग को गाली देने को लेकर बिहार की सियासत गरम हो गई है।

दरअसल, जमुई में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी के किसी नेता या कार्यकर्ता ने सरेआम चिराग पासवान की मां के लिए बेहूदा भाषा का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर गाली-गलौज के इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार में इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। एक तरफ जहां तेजस्वी इससे एनभिज्ञता जता रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी इसको लेकर हमलावर हो गई है।

बिहार बीजेपी के प्रदेश अक्ष्यक्ष और डिप्टी सीएम स्रमाट चौधरी ने इसकी घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के दलितों के मसीहा दिवंगत रामविलास पासवान की पत्नी और चिराग पासवान की माता जी को आरजेडी की तरफ से जिस तरह से गाली-गलौज की जा रही है, वह अत्यंत अशोभनीय और पीड़ादायक है। इस पर जरूर कार्रवाई होगी और गाली-गलौज करने वाले लोगों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।

वहीं डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राजनीति का इस स्तर तक जाना आरजेडी की मानसिकता और उनके संस्कार को दर्शाता है। तेजस्वी के सफाई देने पर विजय सिन्हा ने कहा कि उनकी कथनी और करनी कभी एक समान नहीं रही है। ये वही लोग हैं जिन्होंने बिहार के नौजवानों को पलायन के लिए विवश किया। यहां के उद्योग धंधों को बंद करा दिया। जंगलराज लाने वाले लोग अब गुंडई की भाषा बोल रहे हैं। चुनाव आयोग को इसपर संज्ञान लेना चाहिए।

जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के सामने गोपाल मंडल ने निकाली भड़ास, कहा..हम विरोध कर देंगे तो अजय मंडल हवा में उड़ जाएगा

Advertisements

बिहार में सात चरण में लोकसभा चुनाव होने है। भागलपुर में दूसरे चरण 26 अप्रैल को चुनाव होगा। भागलपुर में होने वाले चुनाव को लेकर जेडीयू ने आज समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित कई जेडीयू नेता शामिल हुए। भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा के JDU विधायक गोपाल मंडल भी मौजूद थे। लेकिन अपनी पार्टी से नाराज दिख रहे थे। इस दौरान गोपाल मंडल ने माइक उठाया और अपनी भड़ास निकाल दी।

भागलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा करने वाले गोपाल मंडल ने जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार सहित जेडीयू के कई नेताओं के साथ यह कह दिया कि भागलपुर से अजय मंडल को पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया है और यह चर्चा हो रही है कि वो 4 लाख वोट से जीतेंगे। लेकिन मेरा कहना है कि कहीं न कहीं इस रास्ते में कई गड्ढे हैं। इसके चलते स्थिति ठीक नहीं है। गोपाल मंडल ने कहा कि लंबी चौड़ी भाषण देने से नहीं होगा। प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री जी है लंबा खिच दिये और चार लाख पार कर दिये। लेकिन यह नहीं देखे कि कही ना कही गड्ढा है। इस गड्ढे की भरपाई करना होगा।

गोपाल मंडल ने आगे कहा कि हम तो प्रचार में नहीं निकलते हैं बैठकर देखते हैं खबर लेते रहते हैं। स्थिति गंभीर है इसके लिए लगना पड़ेगा तभी चार लाख पार हो सकता है नहीं तो दो ढाई लाख में अटक के सटक जाएगा। लंबा भाषण देने से नहीं होगा। गोपाल मंडल विरोध में नहीं बोलता है सही बात बोलता है। यह कहकर अजय मंडल को कमजोर ना कर दीजिए कि गोपाल मंडल घर में बैठा है प्रचार नहीं करता। अजय मंडल ने मेरा भरपूर विरोध किया। हम सहयोग करते हैं हम विरोध किये तो हवा हवाई में उड़ जाएगा।

गोपाल मंडल ने कहा कि हम विरोध नहीं करते हैंं..अजय मंडल यदि गोपाल मंडल का हाथ छोड़ेगा तो चुनाव हार जाएगा। विरेंद्र सिंह को प्रभारी बनाया जिसने संगठन को चौपट करने का काम किया। JDU के विधायक गोपाल मंडल अपने ही पार्टी से नाराज दिखे। उन्होंने माइक अपने हाथों में उठाया और पार्टी के प्रति जो नाराजगी थी वो निकाल दी। वहां बैठे प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और शिक्षा मंत्री सुनील सिंह सहित जेडीयू के तमाम नेता गोपाल मंडल को देखते रह गये।

लालू यादव की RJD छोड़ नीतीश के JDU में शामिल हुए अशफाक करीम, जानें क्या कहा

Advertisements

लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को छोड़कर एक के बाद एक नेता दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. आरजेडी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम आरजेडी से अलग होने के बाद जेडीयू में शामिल हो गए हैं. शनिवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में अशफाक करीम ने जेडीयू की सदस्यता ले ली।

इस दौरान असफाक करीम ने कहा कि आरजेडी ने जाति जनगणना के मुताबिक मुस्लिम को टिकट नहीं दिया. आरजेडी को कम से कम 6 सीट मुस्लिम को देनी चाहिए थी. मुस्लिम का 90 प्रतिशत वोट राजद को मिलता है. लालू जी से हक़मारी को लेकर बात हुई. लालू जी को गलतफहमी दूर करनी चाहिए. बीजेपी के साथ रहकर भी नीतीश जी ने मुस्लिम को सहेजे रखा है. उन्होंने कहा कि हमारी अल करीम यूनिवर्सिटी में 50 प्रतिशत मुस्लिम का दाखिला होता है. मेरी कोशिश होगी कि 90 प्रतिशत मुस्लिम अब जेडीयू को वोट देंगे।

वहीं इससे पहले अशफाक करीम ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था. इसके साथ ही अशफाक करीम ने पत्र के जरिये अपनी नाराजगी जताई और लालू यादव एवं राजद पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार से मिलकर लिया आशीर्वाद, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा खेल ?

Advertisements

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास एक अणे मार्ग पर जाकर मुलाकात की. उपेंद्र कुशवाहा ने मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए सोशल साइट पर लिखा है कि उन्होंने बड़े भाई नीतीश कुमार से मिलकर उनसे आशिर्वाद लिया है. उपेंद्र कुशवाहा काराकाट संसदीय क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार हैं. उपेंद्र की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एनडीए में एक सीट मिली है. शनिवार तक नीतीश कुमार पर तंज कसने वाले उपेंद्र कुशवाहा बुधवार को उनसे आशिर्वाद लेने पहुंचे. इसके पीछे एनडीए के अंदर एकजुटता दिखाने की बात कही जा रही है।

पिछले तीन दिन पहले ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह कुशवाहा के जदयू में जाने से नाराज हो कर नीतीश कुमार पर तंज कसा था. शनिवार को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के दल बदलने पर सिर्फ तंज कसा कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा, प्लीज़।

उन्होंने अपने कार्यकताओं से कहा कि आक्रोशित मित्र हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों को याद करें… जो बीत गई सो बात गई. मालूम हो कि रमेश सिंह कुशवाहा 2015-20 के बीच जदयू के विधायक थे. बेटिकट होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के साथ आये थे।

JDU में कौन कहां – कहां से लड़ेगा लोकसभा चुनाव, कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान

Advertisements

लोकसभा चुनाव के लिए नीतीश की पार्टी जेडीयू ने बिहार की 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। जिसम में 4 नए चेहरों पर दांव खेला है। जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह को मुंगेर, आनंद मोहन की पत्नी लवली मोहन को शिवहर, भागलपुर से अजय मंडल को टिकट दिया गया है। 16 प्रत्याशियों में 6 ओबीसी, 5 अति पिछड़ा वर्ग, एक महादलित, एक मुस्लिम, और तीन सर्वण समुदाय से हैं। साथ ही तीन महिला उम्मीदवार भी हैं।

जेडीयू की लिस्ट के मुताबिक जहानाबाद से चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, नालंदा से कौशलेंद्र, मुंगेर से ललन सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरधारी यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक सुमन, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी, मधेपुरा से दिनेशचंद्र यादव, पूर्णिया से संतोष कुशवाहा, सुपौल से दिलेश्वर कामत, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, शिवहर से लवली आनंद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर, सिवान से विजयलक्षी और किशनगंज लोकसभा सीट से मुजाहिद आलम मैदान में उतरने वाले है