Tag Archives: Jharkhand news

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा – बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं

रांची में रविवार को ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों की संयुक्त रैली हो रही है. इसे ‘उलगुलान’ रैली का नाम दिया गया है. इस रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मेरा गला बैठ गया है. बैठा तो है लेकिन बीजेपी की हवा बिहार में हम अकेले टाइट कर दिए हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हेलीकॉप्टर पर हम अकेले उड़ रहे हैं और बीजेपी के 20-25 हेलीकॉप्टर उड़ रहा है. हम अपना हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिए हैं और बीजेपी की हवा टाइट कर दिए हैं. आप सब लोग प्यार, आशीर्वाद और ताकत देते रहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बार-बार संविधान को खत्म करने की बात कर रहे हैं. जो बाबा साहब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है. कोई एड़ा गोड़ा बाबा का लिखा हुआ नहीं है यह बाबा साहब अंबेडकर का लिखा हुआ संविधान है. किसी की मां के लाल में दम नहीं जो हमारे देश के संविधान को बदल करके दिखाए. यह बिहार में भी आए थे. बिहार में अभी उनके मंत्रियों लगातार इस बात को कह रहे हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे. बोलने से पहले सोच लो अगर सोच रहे हो संविधान को खत्म करने का तो जनता आप लोगों को खत्म कर देगी।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम सब एक होकर के मजबूती के साथ लड़ेंगे तो बीजेपी सत्ता में नहीं आने वाली है. आप सब लोग से यही अपील है कि एकजुट होकर के हमारे ‘इंडिया’ गठबंधन के जहां भी कैंडिडेट होंगे जहां भी उम्मीदवार होंगे उनको भारी मतों से आप लोग विजय बनाने का काम कीजिए और बीजेपी के झांसे में नहीं आना है।

 

पूर्व CM हेमंत सोरेन को बड़ा झटका : ED रिमांड समाप्त होने पर हेमंत सोरेन भेजे गये होटवार जेल

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 15 फरवरी को ईडी ने पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया. इसके बाद कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया. अब हेमंत सोरेन को होटवार जेल भेज दिया गया है. आज ही ईडी की रिमांड अवधि खत्म हो रही थी।

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है. पीएमएलए कोर्ट ने गुरुवार को उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया. गुरुवार को हेमंत सोरेन की ईडी रिमांड खत्म हो रही थी।

पीएमएलए कोर्ट में गुरुवार को पेश हुए हेमंत को न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. इसके बाद हेमंत सोरेन को रांची के होटवार जेल भेज दिया गया. महाधिवक्ता राजीव रंजन ने यह जानकारी दी।

चंपई सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में 47 विपक्ष में पड़े 29 वोट

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अगुवाई में प्रदेश की नवगठित सरकार ने सदन में अपना बहुमत साबित कर दिया है. झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र में उन्होंने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है।

हेमंत सोरेन के इस्तीफा के बाद चंपई सोरेन ने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद राज्यपाल ने उन्हें 10 दिनों के भीतर सदन में बहुमत साबित करने के लिए कहा था. 5 फरवरी के लिए उन्होंने बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया और इस विशेष सत्र में चंपई सरकार ने विश्वासमत हासिल कर लिया।

विधानसभा में चंपई सोरेन ने पहले ही स्पष्ट किया था कि उनकी सरकार को बहुमत का आंकड़ा प्राप्त है. इसी क्रम में उन्होंने आहूत विशेष सत्र में अपना बहुमत साबित भी किया है. विधानसभा में हुई वोटिंग में सत्ता पक्ष को कुल 47 वोट मिले जबकि विपक्ष में 29 कुल मत पड़े हैं. फ्लोर टेस्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी इस विशेष सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. सदन में बहुमत प्राप्त करने के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन काफी खुश और उत्साहित नजर आए।

बता दें कि वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29, कांग्रेस के 17, भाकपा माले और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक विधायक हैं. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के एकमात्र विधायक सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. कांग्रेस के 17 विधायक हैं, जिनमें से आलमगीर आलम भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के 29 में से चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी. इन तीन लोगों ने शपथ लेकर सरकार बनाई और उसके बाद राज्यपाल द्वारा उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहा गया था. इसी को लेकर झारखंड विधानसभा की विशेष सत्र बुलाई गयी थी।

सीएम चंपई सोरेन ने सदन में पेश किया विश्वास मत, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग

झारखंड में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा में आज चंपई सोरेन को विश्वास मत हासिल करना है। विधानसभा में इसको लेकर कार्यवाही चल रही है। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने सदन में विश्वास मत पेश कर दिया है। सदन में सरकार के विश्वास मत पेश करने के बाद उसपर वाद-विवाद के बाद वोटिंग शुरू होगी।

विश्वास मत पेश करते हुए सीएम चंपई सोरेन ने सदन में कहा कि 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी लेकिन सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी सरकार को गिराने और अस्थिर करने की कोशिश शुरू कर दी थी। सरकार बनते ही कोरोना महामहारी आ गयी लेकिन हेमंत सोरेन ने किसी को भूखे मरने नहीं दिया। राज्य के बाहर पलायन कर रहे मजदूरों को हवाई जहाज से झारखंड लाया। कोरोना महामारी खत्म हुई तो सरकार ने बड़े पैमाने पर काम शुरू किया लेकिन फिर से ये लोग सरकार को गिराने और अस्थिर करने के कोशिश में लग गये।

उन्होंने कहा कि इन लोगों (बीजेपी) ने अपनी एजेंसी द्वारा हमरे हेमंत बाबू को जेल भेजा और सरकार गिरा ही दिया। चंपई सोरेन ने कहा कि हम हेमंत सोरेन के सभी काम और योजनाओं का आगे लेकर जायेंगे। हेमंत बाबू ने गरीब बच्चों को विदेश भेजा। राज्य बनने के बाद यहां विपक्ष की सरकार बनी। झारखंड के खनिज और माइंस को लूट लिया। आदिवासी मूलवासी को क्या मिला? जब-जब यहां आदिवासी मूलवासी की सरकार बनती है, इन्हें दर्द होने लगता है। एक ऐसे मामले में हेमंत को जेल भेजा गया, जिसका न खाता है और न बही।

 

घोटाला साबित हुआ तो ले लेंगे राजनीति से संन्यास, झारखंड को भी कह दूंगा अलविदा : विधानसभा में हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान

जमीन घोटाले में अरेस्ट झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने चंपई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान विधानसभा में बड़ा एलान कर दिया। कोर्ट की इजाजत पर ईडी की कस्टडी में विधानसभा पहुंचे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर उनके ऊपर लगे घोटाले के आरोप साबित हो गए तो वे न सिर्फ राजनीति से संन्यास ले लेंगे बल्कि झारखंड को भी छोड़कर चले जाएंगे।

दरअसल, झारखंड में हुए लैंड स्कैम मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद बीते 31 जनवरी की रात गिरफ्तार कर लिया था। इससे पहले हेमंत सोरेन ईडी की कस्टडी में राजभवन पहुंचे थे और अपना इस्तीफा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंप दिया था। सरकार गिरने के बाद जेएमएम नेता चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया और सियासी ड्रामें के बाद आखिरकार उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।

शपथ ग्रहण के पांच दिन बाद यानी आज चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत के लिए प्रस्ताव पेश किया है। चंपई सरकार के प्रस्ताव पर सदन में वाद-विवाद चल रहा है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद हेमंत सोरेन भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधान सभा में मौजूद है। सदन में बोलते हुए हेमंत सोरेन ने कहा कि कहा कि 31 जनवरी की काली रात, काला अध्याय देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ा है। मेरे संज्ञान में नहीं है कि पहले किसी मुख्यमंत्री की ऐसी गिरफ्तारी हुई हो। मुझे लगता है कि इसमें राजभवन भी शामिल है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि बड़े ही सुनियोजित तरीके से, लंबे समय से 2022 से 31 तारीख को हुए अंजाम की पटकथा लिखी जा रही थी। मैं आंसू नहीं बहाऊंगा। आंसू वक्त के लिए रखूंगा साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। अगर मुझपर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा। राजनीति से संन्यास ही नहीं, झारखंड छोड़ दूंगा। मुझे जेल के सलाखों के पीछे बांध कर ये अपने मंसूबों में नहीं कामयाब हो पाएंगे. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जिन्हें देश की संवेदनशील व्यवस्थाएं हैं। देश का 12 लाख करोड़ लेकर जाने वाले का इन्होंने बाल भी बांका नहीं किया।

देवघर के बाद धनबाद पहुंचे राहुल गांधी, कल रांची पहुंचेगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत शनिवार को राहुल गांधी ने देवघर पहुंचे थे और देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में रूद्राभिषेक किया था। इससे पहले पाकुड़ में झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन राहुल की यात्रा में शामिल हुए थे। अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा धनबाद पहुंच गई है।

रविवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत धनबाद पहुंचे हैं। इसके बाद बोकारो होते हुए राहुल गांधी कल यानी सोमवार को राजधानी रांची पहुंचेंगे, जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। धुर्वा में वे एचईसी के कर्मचारियों से भी मिलेंगे। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।

राजधानी रांची में कल राहुल गांधी की यात्रा के दौरान 1500 से ज्यादा पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। राहुल गांधी के धनबाद पहुंचने पर उनकी एक झलक पाने के लिए लोग सड़कों पर लोग उमड़ पड़े। राहुल की यात्रा को लेकर पूरे जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

हेमंत सोरेन भेजे गए 5 दिन की रिमांड पर, जमीन घोटाला मामले में ईडी करेगी पूछताछ

जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से प्रवर्तन निदेशालय अगले पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. शुक्रवार को ईडी की विशेष अदालत ने ईडी के दलील के बाद पूछताछ के लिए रिमांड मुकर्रर कर दी।

अगले 5 दिनों तक होगी पूछताछः रांची जमीन घोटाले मामले में ईडी अब पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से अगले पांच दिनों तक पूछताछ करेगी. अदालत से रिमांड मिलने के बाद हेमंत सोरेन को कड़ी सुरक्षा के बीच रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से ईडी के दफ्तर लाया जा सकता है. हेमंत सोरेन से पूछताछ को देखते हुए ईडी दफ्तर के चारों तरफ विशेष सुरक्षा व्यस्था की गई है. गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को बुधवार प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रांची जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन को एजेंसी के दफ्तर में ही रखा गया था, जिसके बाद गुरुवार की दोपहर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत में ईडी के तरफ से 10 दिनों की रिमांड की अवधि मांगी गई थी, जिसे लेकर लगभग एक घंटे तक बहस चली, मामले की सुनवाई के बाद विशेष अदालत में फैसले को सुरक्षित रख लिया था।

सीएम रहते, हुए थे गिरफ्तार

जमीन घोटाले मामले में हेमंत सोरेन को सीएम के पद पर रहते हुए ही एजेंसी ने गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने ईडी के विशेष अदालत को सौंपे रिमांड पीटिशन में ये खुलासा किया है. रिमांड पीटिशन में यह बताया गया है कि हेमंत सोरेन को 31 जनवरी के शाम 5:00 बजे ही गिरफ्तार कर गिरफ्तारी का आधार उन्हें बता दिया गया था. आधार बताने के बाद एजेंसी के द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही थी. लेकिन उस दौरान मुख्यमंत्री रहते हुए हेमंत सोरेन राज्यपाल को इस्तीफा देने जाने के लिए संबंधित आदेश का इंतजार करने को तैयार नहीं थे. एजेंसी ने विशेष अदालत को यह भी बताया है कि हेमंत सोरेन बिना इजाजत और चल रही प्रक्रिया को बगैर पूरा किए ही सीएम आवास से राजभवन के लिए निकल गए थे. इसी वजह से एजेंसी ने उन्हें 31 जनवरी की रात 10:00 बजे ग्राउंड ऑफ अरेस्ट लिखित तौर पर दिया।

हेमंत सोरेन के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, कहा – सप्ताह भर में लोकतंत्र हुआ तार -तार

राजद नेता तेजस्वी यादव झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में उतर गए हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। तेजस्वी ने आरोप लगाए कि एक ही हफ्ते के भीतर बीजेपी ने बिहार, झारखंड और चंडीगढ़ में लोकतंत्र को तार-तार कर दिया। चुनाव में हार के डर से बीजेपी यह काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अहंकार से चूर हो गई है, उसकी हेकड़ी अब जनता तोड़ेगी।

दरअसल, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हेमंत सोरेन के समर्थन में पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि – बिहार और चंडीगढ़ के बाद अब झारखंड में बीजेपी ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र और संघवाद को तार-तार कर दिया। चुनावी हार के डर से जांच एजेंसियों की निष्पक्षता खत्म कर, एजेंसियों को बीजेपी का प्रकोष्ठ बनाकर, केंद्र सरकार क्या-क्या कर रही है अब यह बात किसी से छुपी नहीं है। आरजेडी हेमंत सोरेन के साथ खड़ी है।

बताते चलें कि, कथित जमीन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन से बुधवार को 6 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद हेमंत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अब उनकी पार्टी के चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के आसार हैं। हाल ही में बिहार में भी नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी की, इसके बाद राज्य में जेडीयू और बीजेपी सत्ता में आ गई। वहीं, लैंड फॉर जॉब घोटाले में बीते दो दिन ईडी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी से पूछताछ की।

हेमंत सोरेन ने HC से याचिका वापस ली, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा गिरफ्तारी का मामला

लैंड स्कैम मामले में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे उन्होंने वापस ले लिया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट हेमंत सोरेन की याचिका पर कल सुनवाई करेगा।

वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में हेमंत की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है। कपिल सिब्बल ने कहा है कि चुनाव से पहले विपक्ष के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल यानी शुक्रवार को सुनवाई करेगा। कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि हमने रांची हाई कोर्ट से याचिका वापस ले ली है।

झारखंड में हुए जमीन घोटाला में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद देर रात हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी से पहले ईडी की कस्टडी में हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे थे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। इसके बाद ईडी हेमंत सोरेन को रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय ले गई थी और कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी थी।

हेमंत सोरेन का गिरफ्तारी से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं, “ईडी मुझे आज गिरफ्तार कर सकती है, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं क्योंकि मैं शिबू सोरेन का बेटा हूं. पूरे दिन पूछताछ के बाद उन्होंने मुझे उस मामले में गिरफ्तार करने का फैसला लिया है, जोकि मुझसे जुड़ा है ही नहीं. उनके पास कोई सबूत नहीं है. दिल्ली में मेरे आवास पर रेड मारकर उन्होंने मेरी इमेज को खराब करने की कोशिश की.”