Tag Archives: Manoj Tiwari

मनीष कश्यप से मिलने पहुंचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, बोले- मैं यहां आया हूं.. पीएम मोदी को इसकी जानकारी

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा का कथित वीडियो वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को बीजेपी का साथ मिल गया है। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी गुरुवार को बेतिया पहुंचे और महनाव डुमरी गांव में मनीष और उनके परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों से मुलाकात किया। मनीष के घर पहुंचने पर मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया गया। मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है और कहा कि पूरी भाजपा मनीष कश्यप के साथ है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे मनीष कश्यप से मिलने बेतिया पहुंचे हैं इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी है। मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि मनीष कश्यप को जेल भेजवाने में जिन लोगों का हाथ था उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी। इस तरह से किसी पत्रकार की स्वतंत्रता, किसी सोंच की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अगर कोई किसी को जेल भेजता है और एनएसए लगाता है तो बीजेपी उसका विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि इसी बात को कहने के लिए इतनी दूर से चलकर गांव तक आए हैं। मनीष कश्यप के घर पहुंचने के बाद हमारी नजरों में उनका कद और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इतने गरीब घर से और एक सामान्य परिवार से निकलकर जनता की आवाज बनना कोई साधारण बात नहीं है। बिहार का रहने वाला हूं और दिल्ली का सांसद हूं, इनके पीछे यहां आने का यही कारण है कि इनकी तरह किसी और के साथ इस तरह की घटना नहीं हो। जिन्होंने यह गलत काम किया उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। मनीष कश्यप की आवाज को हमलोग दबने नहीं देंगे।

सुर संग्राम का विजेता बना बिहार का राहुल पाण्डेय, इनाम मिला 15 लाख का, रचा इतिहास

पटना। बक्सर के राहुल पांडेय सुर संग्राम के विजेता बने। बुधवार को बापू सभागार में आयोजित सुर संग्राम के ग्रांड फिनाले में बक्सर के राहुल पांडेय विजेता घोषित किये गये। वहीं बेगूसराय के किशन पहले और झारखंड के मंटू निराला दूसरे उपविजेता घोषित किये गये।

‘सुर संग्राम -दंगल सुरों का के विजेता राहुल पांडेय को पंद्रह लाख रुपये की राशि इनाम के रूप में दी गई, वहीं पहले उपविजेता किशन को 10 लाख और दूसरे उप विजेता मंटू निराला को पांच लाख रुपये की राशि इनाम के रूप में दी गई।

मौके पर भोजपुरी जगत के चर्चित कलाकार मनोज तिवारी, पवन सिंह, निरहुआ, चिंटू पटवारी, संभावना सेठ सहित कई जाने माने हस्ती मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मनोज तिवारी ने कहा कि सुर संग्राम एक बड़ा मंच है जो छोटे- छोटे गांव से आने वाले कलाकार को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर दे रहा है।

वहीं दिनेश लाल यादव निरहुआ ने बताया कि भोजपुरी जगत का इससे बड़ा कोई मंच नहीं है। संगीत की दुनिया के बड़े- बड़े गायकों ने अपने संगीत से इस शाम को एक ऐतिहासिक संगीतमय शाम में बदल दिया। हजारों की संख्या में दर्शकों ने बापू सभागार में भोजपुरी संगीत का लुप्त उठाया।

बता दें कि कि ग्रांड फिनाले के लिए बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश से 5 फाइनलिस्ट चुन कर आये थे। जिसमे बिहार से किशन कुमार और राहुल पांडेय झारखंड से मंटू निराला व उत्तरप्रदेश से सुगम सिंह और अनामिका त्रिपाठी शामिल थे।