तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हिंसा का कथित वीडियो वायरल करने के आरोपी यूट्यूबर मनीष कश्यप को बीजेपी का साथ मिल गया है। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी गुरुवार को बेतिया पहुंचे और महनाव डुमरी गांव में मनीष और उनके परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों से मुलाकात किया। मनीष के घर पहुंचने पर मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया गया। मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है और कहा कि पूरी भाजपा मनीष कश्यप के साथ है।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि वे मनीष कश्यप से मिलने बेतिया पहुंचे हैं इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी है। मीडिया से बातचीत में बीजेपी सांसद ने कहा कि मनीष कश्यप को जेल भेजवाने में जिन लोगों का हाथ था उन्हें इसकी सजा जरूर मिलेगी। इस तरह से किसी पत्रकार की स्वतंत्रता, किसी सोंच की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए अगर कोई किसी को जेल भेजता है और एनएसए लगाता है तो बीजेपी उसका विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि इसी बात को कहने के लिए इतनी दूर से चलकर गांव तक आए हैं। मनीष कश्यप के घर पहुंचने के बाद हमारी नजरों में उनका कद और भी बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि इतने गरीब घर से और एक सामान्य परिवार से निकलकर जनता की आवाज बनना कोई साधारण बात नहीं है। बिहार का रहने वाला हूं और दिल्ली का सांसद हूं, इनके पीछे यहां आने का यही कारण है कि इनकी तरह किसी और के साथ इस तरह की घटना नहीं हो। जिन्होंने यह गलत काम किया उन्हें उनके किए की सजा जरूर मिलेगी। मनीष कश्यप की आवाज को हमलोग दबने नहीं देंगे।