Tag Archives: mukesh ambani

एलन मस्क बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जानिए अंबानी और फेसबुक की संपत्ति

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क फ्रांसीसी लक्जरी टाइकून बर्नार्ड अरनॉल्ट से खिताब वापस लेते हुए एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, 2022 में 138 अरब डॉलर खोने के बाद टेस्ला और स्पेसएक्स की सफलता से उत्साहित मस्क ने गुरुवार के अंत तक अतिरिक्त 95.4 अरब डॉलर कमाए।

लक्जरी उत्पादों की मांग में वैश्विक मंदी के कारण एलवीएमएच मोएट हेनेसी लुई वुइटन एसई के शेयरों में गिरावट के बाद उनकी कुल संपत्ति अब अरनॉल्ट से 50 अरब डॉलर से अधिक हो गई है। इंडेक्स के मुताबिक मस्क की कुल संपत्ति अब 232 अरब डॉलर आंकी गई है। अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस ने इस साल अपने खाते में 70 अरब डॉलर से अधिक जोड़े और अब वे अरनॉल्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं, जबकि मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 80 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। अर्नाल्ट 179 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर हैं।

इसके बाद बेजोस (178 अरब डॉलर), माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (141 अरब डॉलर), पूर्व माइक्रोसॉफ्ट सीईओ स्टीव बाल्मर (131 अरब डॉलर) और जुकरबर्ग (130 अरब डॉलर) हैं। सूचकांक के अनुसार 2023 में 500 सबसे अमीर व्यक्तियों की सामूहिक नेट वर्थ में 1.5 लाख करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई, जो पिछले वर्ष के 1.4 लाख करोड़ डॉलर के नुकसान से पूरी तरह से उबर गई। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को लेकर भारी चर्चा के कारण तकनीकी अरबपतियों की संपत्ति में 48 प्रतिशत या 658 अरब डॉलर की वृद्धि हुई।

Reliance ने Disney के साथ साइन किया एग्रीमेंट, मिलेगी इतने प्रतिशत हिस्सेदारी

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ने वॉल्ट डिज्नी के साथ भारतीय मीडिया कारोबार के मर्जर के एक नॉन-बाइडिंग एग्रीमेंट साइन कर लिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईटी के सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये मर्जर फरवरी 2024 तक पूरा हो सकता है। ये भारतीय मीडिया कारोबार में अब तक का सबसे बड़ा मर्जर माना जा रहा है।

रिपोर्ट में बताया गया कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस को इस मर्जर में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। बाकी का 49 प्रतिशत हिस्सा डिज्नी को मिलेगा। मर्जर में कैश और स्टॉक्स को शामिल किया गया है।

जी और सोनी को मिलेगी टक्कर 

इस मर्जर के बाद आरआईएल और वॉल्ट डिज्नी भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी बन जाएगी। इसकी सीधी टक्कर जी-सोनी, अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स से होगी। मौजूदा समय में आरआईएल कई ऐप्स के साथ Viacom18 के साथ मीडिया और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में मौजूद है। इस मर्जर में जियो सिनेमा को भी शामिल किया गया है, जिसके पास ऑनलाइन आईपीएल प्रसारित करने के राइट्स हैं।

1.5 अरब डॉलर तक का निवेश होगा 

रिपोर्ट में बताया गया कि इस वर्ष जनवरी की शुरुआत से ही डिज्नी अपने भारतीय कारोबार को बेचने या ज्वाइंट वेंचर के लिए  किसी भारतीय साझेदार की तलाश कर रहा था। डिज्नी के पास कई टीवी चैनल्स के साथ हॉटस्टार नाम से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म भी है। मर्जर के बाद दोनों पार्टियां मिलकर 1 से 1.5 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकती है।

अगले महीने हो सकती है घोषणा

विलय की घोषणा अगले महीने की शुरुआत में की जा सकती है। प्रस्ताव के तहत,किसी भी नकद और स्टॉक स्वैप लेनदेन के पूरा होने के बाद डिज्नी संभवतः भारतीय कंपनी में अल्पमत हिस्सेदारी जारी रखेगी।

अडानी स्टॉक्स में तेजी से गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त उछाल, मुकेश अंबानी से रह गए सिर्फ इतने पीछे

अडानी समूह के स्टॉक्स में जबरदस्त बढ़ोतरी की बदौलत गौतम अडानी की नेटवर्थ और संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखा गया है. मंगलवार का दिन गौतम अडानी के लिए बहुत शानदार साबित हुआ है. अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी के कारण मंगलवार को गौतम अडानी ने दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है.

केवल मुकेश अंबानी ही नहीं इन भारतीयों के पास भी है अरबों की संपत्ति, जानें टॉप-5 अमीरों के नाम

एशिया के सबसे अमिर मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी; 2 करोड़ की मांगी फिरौती

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दो दिन के अंदर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। जहां धमकी देनेवाले दो दिन पहले मेल पर 20 करोड़ देने की मांग की थी। वहीं आज एक बार से वही धमकी दी गई है और इस बार 2 सौ करोड़ की डिमांड की गई है।

लिखा – डेथ वारंट पर हो चुका सिग्नेचर

ईमेल करने वाले ने इसमें कहा है कि अभी तक हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया है. इसलिए अब 200 करोड़ रुपये देने होंगे. ऐसा न किया तो ध्यान रहे कि डेथ वारंट पर सिग्नेचर हो चुके हैं. उसने ईमेल में लिखा “U have not responded to our email. Now the amount is 200 crore, otherwise the death warrant is signed”.

दो दिन पहले मिली थी पहली धमकी

इससे पहले धमकी देने वाले शख्स ने 27 अक्टूबर को भी एक मेल किया था. मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर भेजे गए ईमेल में लिखा था, ‘IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India’.

गामदेवी पुलिस ने दर्ज की थी FIR

इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था. धमकी भरे इस ई-मेल में ये भी लिखा था कि पैसे नहीं देने पर वो मुकेश अंबानी पर हमला करवा सकता है, क्योंकि उसके पास देश के अच्छे शूटर्स हैं।

पिछले साल घर के पास मिले थे विस्फोटक

मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी पहली बार नहीं मिली है। पिछले साल भी उनके घर एंटिलिया के पास एक कार से डायनामाइट बरामद किए गए थे। साथ में मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बाद में जांच में यह साबित हुआ कि मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने मुकेश अंबानी से पैसे वसूलने के लिए किया था। वहीं इस जांच के कारण महाराष्ट्र के तत्कालिक डिप्टी सीएम को अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ गई थी।

मुकेश अंबानी ने क‍िए बदरीनाथ धाम के दर्शन, साथ में बहू राध‍िका भी; 5 करोड़ का दान क‍िया

देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी परिवार के साथ गुरुवार को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मुकेश अंबानी ने अपने पर‍िवार के सदस्‍यों के साथ भगवान बदरी विशाल की विशेष पूजा अर्चना की. उन्‍होंने इस मौके पर भगवान का अभिषेक भी किया. मुकेश अंबानी के साथ इस मौके पर उनकी पुत्रवधू राधिका और अन्य पारिवारिक सदस्य भी रहे. अंबानी पर‍िवार ने भगवान के दर्शन करने के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की. बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने बताया क‍ि मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर के लिए 5 करोड रुपये का दान क‍िया है.

आपको बात दें श्राद्ध पक्ष में इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में वीवीआईपी लोगों का तांता लगा हुआ है. एक द‍िन पहले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे थे. उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना में भी ह‍िस्‍सा ल‍िया.

गुरुवार को मुकेश अंबानी और उनके पर‍िवार का स्‍वागत बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने किया. इसके मुकेश अंबानी रावल से आशीर्वाद लेने पहुंचे. उन्‍हें वहां पर देखकर बदरीनाथ धाम में दर्शन के ल‍िए पहुंचे यात्रियों की भीड़ लग गई. मुकेश अंबानी हर साल भगवान बदरी व‍िशाल के दर्शन करने के ल‍िए आते हैं.

बुधवार को ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव बदरीनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे थे. मंदिर में पूजन और दर्शन करने के बाद प्रतीक ने ब्रह्मकपाल में पिता स्व. मुलायम सिंह यादव और मां साधना यादव का पिंडदान किया.