Tag Archives: PM Narendra Modi

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से लड़ेंगे चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगें. वहीं, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है. लेकिन पार्टी ने कई अहम चेहरों को बेटिकट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का टिकट कटा है.

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

भाजपा प्रत्याशियों की सूची

वाराणसी    नरेंद्र मोदी

अंडमान निकोबार    विष्णु पराडे

जोरहाट    तपन गोगोई

डिब्रूगढ़    सर्बानंद सोनोवाल

चांदनी चौक    प्रवीण खंडेलवाल

उत्तर पूर्वी    मनोज तिवारी

नई दिल्ली    बांसुरी स्वराज

पश्चिमी दिल्ली    कमलजीत सेहरावत

दक्षिण दिल्ली    रामवीर सिंह बिधूड़ी

मुरैना    शिवमंगल सिंह तोमर

भिंड    संध्या राय

ग्वालियर    भारत सिंह कुशवाह

गुना    ज्योतिरादित्य सिंधिया

सागर    लता वानखेड़े

टीकमगढ़    वीरेंद्र खटीक

दमोह    राहुल लोधी

खजुराहो    वीडी शर्मा

सतना    गणेश सिंह

रीवा    जनार्दन मिश्रा

सीधी    डॉ. राजेश मिश्रा

शहडोल    हिमाद्री सिंह

जबलपुर    आशीष दुबे

मंडला    फग्गन सिंह कुलस्ते

होशंगाबाद    दर्शन सिंह चौधरी

विदिशा    शिवराज सिंह चौहान

भोपाल    आलोक शर्मा

राजगढ़    रोडमल नागर

देवास    महेंद्र सिंह सोलंकी

मंदसौर    सुधीर गुप्ता

रतलाम    अनीता नागर सिंह चौहान

खंडवा    ज्ञानेश्वर पाटिल

बैतूल     दुर्गादास उइके

BJP के 195 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी: मीनाक्षी लेखी, गौतम गंभीर, जयंत सिन्हा के टिकट कटे, बिहार से कोई नाम नहीं.

लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी की पहली सूची में इनमें 195 प्रत्याशियों के नाम हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेगें. वहीं, अमित शाह गुजरात के गांधीनगर सीट से प्रत्याशी होंगे. बीजेपी ने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों को टिकट दिया है.

लेकिन पार्टी ने कई अहम चेहरों को बेटिकट कर दिया है. केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा का टिकट कटा है.

बीजेपी प्रत्याशियों की सूची में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी शामिल हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

 

प्रधानमंत्री बिहार को देंगे कई बड़ी सौगात, विपक्ष को नहीं है भरोसा, कहा- ‘बाद में सब जुमला बता देंगे’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने बिहार दौरे पर बेगूसराय और औरंगाबाद आ रहे हैं. वो बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे, 20 महीने बाद प्रधानमंत्री का ये बिहार दौरा हो रहा है और यह तब हो रहा है, जब बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने के कारण एनडीए की सरकार बन गई है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 200000 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले हैं।

इन योजनाओं की होगी शुरूआतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेगूसराय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और अन्य केंद्रीय मंत्रालय की 160000 करोड़ से अधिक की योजना की सौगात बिहार को देने वाले हैं, इसमें तेल और गैस फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित प्रोजेक्ट शामिल है. 39 प्रोजेक्ट तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, 10 परियोजना रेलवे के हैं, 6 नई ट्रेनों को भी प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे. बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का उद्घाटन किया जाएगा. 12.5 एमटीपीए यूरीया प्रोड्यूस करने की इस प्लांट की क्षमता होगी।

औरंगाबाद को मिलेगी ये सौगातः औरंगाबाद में प्रधानमंत्री 21200 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मार्ग मंत्रालय की 11 बड़ी परियोजना है बिहार का पहला एक्सप्रेसवे आमस दरभंगा भी शामिल है. प्रधानमंत्री बिहार दौरे में दरभंगा एम्स और गंगा नदी पर एक और पुल का शिलान्यास भी करने वाले हैं. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी रहेंगे।

“जो लोग विशेष राज और विशेष मदद की बात करते रहे हैं, उनके लिए जानना जरूरी है कि प्रधानमंत्री का एजेंडा ही विकास है और नीतीश कुमार भी बिहार में विकास के पर्याय हैं, इसलिए दोनों एक साथ रहेंगे”- प्रभाकर मिश्रा, प्रवक्ता भाजपा

200000 करोड़ की योजनाओं की सौगातः बीजेपी का दावा है कि 200000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का सौगात प्रधानमंत्री देने वाले हैं, जदयू के सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी का कहना है कि प्रधानमंत्री के दौरे से बिहार में प्रभाव पड़ेगा क्योंकि बिहार के लोगों के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं. बिहार में मुख्यमंत्री तो केंद्र में प्रधानमंत्री विकास के लिए काम कर रहे हैं।

“बिहार में 40 सीट जीतना तय है, तो वही 400 के पार पूरे देश में जाएगा, क्योंकि बिहार में मुख्यमंत्री और केंद्र में प्रधानमंत्री विकास के लिए काम कर रहे हैं. इसका फायदा तो जरूर मिलेगा “- दुलाल चंद्र गोस्वामी, सांसद जदयू

‘बाद में सब जुमला बता देंगे’: वहीं विपक्ष को ये भरोसा नहीं है कि प्रधानमंत्री बिहार को कोई बड़ी सौगात देंगे. राजद के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री पहले भी घोषणा कर चुके हैं, लेकिन नीतीश कुमार क्यों नहीं विशेष राज्य का दर्जा ले लेते हैं. नीतीश कुमार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग पटना विश्वविद्यालय के लिए किया था, उसे मना कर दिया. इसलिए यदि कुछ घोषणा भी करेंगे तो बाद में उसे जुमला बता देंगे.’

एक सप्ताह के अंदर दो बार दौराः लोकसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री का बिहार में एक सप्ताह के अंदर दो बार दौरा होना है और तीन रैली भी होगी. बेगूसराय और औरंगाबाद के बाद 6 मार्च को प्रधानमंत्री बेतिया में भी आने वाले हैं. भाजपा नेताओं के अनुसार उसकी भी तैयारी जोर-जोर से चल रही है. बेतिया में ऐसे प्रधानमंत्री का पहले भी कार्यक्रम तय हुआ था लेकिन रद्द हो गया. अब चुनाव की घोषणा से पहले प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम तय माना जा रहा है।

औरंगाबाद में 2 मार्च को PM मोदी की रैली, 9 साल बाद होगा ये दूसरा दौरा

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा जन विश्वास यात्रा निकालने के साथ ही बिहार में चुनावी सभाओं की शुरुआत हो गई है. 2 मार्च को औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. यह रैली शहर के बगल से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड के बगल में रतनुआ ग्राम में हो रही है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने 20 एकड़ की जमीन में तैयारी शुरू कराई है, इसे लेकर भाजपा जिला इकाई भी सक्रिय है।

पीएम 9 साल पहले आए थे औरंगाबाद: नरेंद्र मोदी औरंगाबाद जिला मुख्यालय पर 2 मार्च को एक विशाल रैली करने जा रहे हैं, इसी दिन उनकी बेगूसराय में भी रैली है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं 9 साल पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया था. औरंगाबाद में यह उनका दूसरा दौरा है. इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सभास्थल के निर्माण में जुट गई है।

“रैली कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. यहां लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचेंगे. उसी हिसाब से सभा स्थल का चयन किया गया है.”-सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, बीजेपी

कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी: जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभा स्थल पर भीड़ और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे जीटी रोड के बगल में रखा गया है. कार्यक्रम के बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा से लेकर रैली में आने वाले तमाम लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।

“यह कार्यक्रम रतनुआ ग्राम में 20 एकड़ की भूमि पर कराया जा रहा है, जिसकी प्रशासनिक तैयारी जारी है. लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.”-श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी

 

बिहार के इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, PM नरेंद्र मोदी रखेंगे आधारशिला

भारत सरकार के विजन नया भारत को ध्यान में रखकर भारतीय रेल पर आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार और इन आवश्यकताओं को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर विशेष स्तरीय यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु और उनके पुनरविकास का कार्य तेजी से शुरू किया जा रहा है. इसी क्रम में 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों के द्वारा अमृत भारत स्टेशन विकसित योजना के अंतर्गत पूरे देश के 554 रेलवे स्टेशन के पुनरविकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज, अंडरपास का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा।

18 स्टेशनों का होगा कायाकल्प : पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जोन के अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के 18 स्टेशनों का नव निर्माण किया जा रहा है. जिसमें सारण प्रमंडल के पांच रेलवे स्टेशन शामिल हैं. जिसमें सिवान, थावे, मैरवा के अलावा सारण जिले के दो रेलवे स्टेशन एकमा और मसरख भी हैं, जिनका विकास किया जाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 फरवरी को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इन स्टेशनों के जीर्णोद्धार और कायाकल्प की घोषणा करेंगे।

एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा : अमृत भारत विकसित स्टेशन योजना के अंतर्गत सारण जिले के दो रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाना है. जिसमें एकमा रेलवे स्टेशन के विकास के लिए 07.49 करोड़ की लागत से इस स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा. स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा. सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड तथा प्लेटफार्म सरफेस का सुधार किया जाएगा. वेटिंग हॉल एवं प्रसाधन केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. स्टेशन की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए फ्लड लाइट लगाई जाएगी।

करोड़ों रुपए हो रहे खर्च : इन कार्यों को पूरा होने पर यहां आने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं, सारण के दूसरे रेलवे स्टेशन मशरख के कायाकल्प के लिए 12.51 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी. स्टेशन भवन को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया जाएगा. सर्कुलेटिंग एरिया, एप्रोच रोड का फॉर्म सरफेस का सुधार किया जाएगा. वेटिंग हॉल और प्रसाधन केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. स्टेशन की सुंदरता में चार-चांद लगाने के लिए फ्लड लाइट लगाई जाएगी।

स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया : यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी. इसके लिए स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद जारी किया है. इसी के साथ ही चूंकी यह क्षेत्र महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत आता है, इसलिए महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार जताया है।

‘झोला उठाकर जाने की बात करने वाले कहां गए’, RJD ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां अपने अपने ढंग से कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल भी इसकी तैयारी में लगी हुई है. 20 फरवरी से शुरू होने वाली तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा में पूरे बिहार में करेंगे. निश्चित तौर पर पहले चरण में लगातार 9 दिनों तक तेजस्वी यादव यात्रा करेंगे. उसके बाद फिर दूसरा चरण भी शुरू होगा।

भाजपा के खिलाफ रणनीतिः कुल मिलाकर देखें तो बिहार के सभी जिलों का दौरा तेजस्वी यादव करेंगे. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार भी समय-समय पर बिहार दौरा करते रहते हैं. इसी पैटर्न पर अब तेजस्वी यादव भी बिहार दौरा करने की तैयारी कर ली है. मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के केंद्र के सरकार के खिलाफ लगातार राष्ट्रीय जनता दल बिहार में रणनीति बनाते नजर आ रही है।

गरीबों की संख्या बढ़ीः राजद प्रवक्ता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मणिपुर की घटना आज भी देश को शर्मसार कर रही है. भारतीय जनता पार्टी हम दो हमारे दो की नीति चलाकर गरीबों को और गरीब बनाने की नीति चला रही है. 2014 में जब भाजपा सत्ता में आयी थी उस समय 45 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे थे. आज वही गरीब 80 करोड़ से ऊपर हो गए हैं।

“नरेंद्र मोदी कहते थे कि वे ईमानदारी से काम नहीं किए तो झोला उठाकर चल देंगे. वे तो झोला उठाकर नहीं गए लेकिन गरीबों को फोटो वाला झोला थमा दिए.” -एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता

संविधान पर खतराः राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में शिक्षा व्यवस्था को महंगा कर दिया गया है. नई शिक्षा नीति के माध्यम से दलित शोषित, गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके इसलिए शिक्षा को महंगा कर दिया गया है. नफरत का माहौल खड़ा कर धर्म की राजनीति की जा रही है. लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के संविधान को कमजोर किया जा रहा है।

अबु धाबी में होगा ‘अहलान मोदी’ कार्यक्रम, 65 हजार से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। यहां वह दुबई के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

इस अवसर को देखते हुए दुबई में रह रहे भारतीय समुदाय ‘अहलान मोदी यानी नमस्ते मोदी’ के भव्य आयोजन का इतंजार कर रहे है। प्रवासी भारतीयों का उत्साह जबरदस्त देखने को मिल रहा है।

65 हजार से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

बता दें कि अहलान मोदी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए लगभग 65 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। ज्यादा संख्या होने के कारण आयोजकों को पिछले हफ्ते ही अपना पंजीकरण बंद करना पड़ा। आपको बता दें कि लगभग 35 लाख भारतीय प्रवासी समुदाय संयुक्त अरब अमीरात में रहते है जो कि देश की आबादी का लगभग 35 प्रतिशत है।

कार्यक्रम में क्या रहेगा खास?

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी शामिल है। इस आयोजन में 150 से अधिक भारतीय सामुदायिक समूहों की सक्रिय भागीदारी देखने को मिलेगी।

पीएम मोदी का क्या रहेगा शेड्यूल?

  • यात्रा के दौरान पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
  • दोनों नेता देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
  • आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।
  • प्रधानमंत्री दुबई में आयोजित होने वाले विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भी भाग लेंगे।
  • यहां वह एक विशेष मुख्य भाषण भी देंगे।

ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में याद किया जाएगा

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, इंडियन पीपल फोरम के अध्यक्ष और अहलान मोदी पहल के नेता जितेंद्र वैद्य ने इस आयोजन के लिए अपनी खुशी और प्रत्याशा व्यक्त की। उन्होंने कहा ‘मैं यह गारंटी के साथ कह सकता हूं कि जब भी लोग देश के बाहर पीएम मोदी के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम को याद करेंगे, तो ‘अहलान मोदी’ को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में याद किया जाएगा। यहां कार्यक्रम दोपहर करीब 12 बजे (स्थानीय समयानुसार) शुरू होगा।

अबू धाबी के एक प्रतिनिधि गौरव वर्मा इस आयोजन स्थल पर दुकान स्थापित करने वाले है। एएनआई से बात करते हुए गौरव वर्मा ने कहा, ‘हम पीएम मोदी के आने का इंतजार करते हुए बहुत उत्साहित हैं। हम हाउसफुल होने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारा स्टॉल शुद्ध शाकाहारी है।’

‘UAE में मोदी है तो मुमकिन है’ के लगे नारे, अबू धाबी में UPI RuPay कार्ड सेवा की हुई शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले भी लगाया। बता दें कि 2014 के बाद से यह पीएम मोदी की यूएई की सातवीं यात्रा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की।

इस अहम बैठक के बाद पीएम मोदी अबू धाबी में एक सामुदायिक कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। अहलान मोदी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए लगभग 65 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में 700 से अधिक सांस्कृतिक कलाकारों की एक प्रदर्शनी शामिल है।

इस आयोजन के अगले दिन यानी 14 फरवरी को पीएम मोदी अबू धाबी में बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी बोले- पहले चलता था रिश्वत का खेल, हमने दीं पिछली सरकार से डेढ़ गुणा ज्यादा सरकारी नौकरियां

युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में मजबूत होते देश की तस्वीर दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह दावा भी किया कि पिछली सरकार ने दस साल में जितनी नौकरियां दी थीं, उससे डेढ़ गुणा अधिक सरकारी नौकरियां दस वर्ष में भाजपा सरकार ने दी हैं। अपनी सरकार में भर्ती पक्रिया की पादर्शिता पर मुहर लगाने के साथ ही पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी के लिए विज्ञापन जारी होने से लेकर नियुक्ति पत्र देने तकबहुत लंबा समय लग जाता था। इस देरी का फायदा उठाकर उस दौरान रिश्वत का खेल भी जमकर होता था।

सरकारी भर्ती पूरी तरह पारदर्शी

देशभर में 47 स्थानों पर आयोजित प्रधानमंत्री रोजगार मेलों का वर्चुअल शुभारंभ प्रधानमंत्री मोदी ने किया। सोमवार को इस 12वें रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र पाने वाले एक लाख से अधिक युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को भारत सरकार में नौकरी देने का अभियान लगातार तेज गति से चल रहा है।

हमने भारत सरकार में भर्ती की प्रक्रिया को अब पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। इतना ही नहीं, सरकार का बहुत जोर है कि भर्ती प्रक्रिया एक तय समय के भीतर पूरी कर ली जाए। इससे हर युवा को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिलने लगा है। आज हर युवा के मन में विश्वास है कि वह कड़ी मेहनत और अपनी प्रतिभा के दम पर अपनी जगह बना सकता है।

पिछली सरकार से डेढ़ गुणा ज्यादा नौकरियां दी

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 के बाद से ही हमारा प्रयास रहा है कि नौजवानों को भारत सरकार के साथ जोड़कर उन्हें राष्ट्र निर्माण का सहभागी बनाएं। पहले की सरकार ने अपने 10 साल में जितनी सरकारी नौकरियां दी थीं, उससे लगभग डेढ़ गुना ज्यादा सरकारी नौकरियां भाजपा की सरकार ने अपने 10 साल में दी हैं। उन्होंने दिल्ली में इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स का भी वर्चुअल शिलान्यास करते हुए उसके महत्व पर प्रकाश डाला। विश्वास जताया कि नए ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स से कैपिसिटी बिल्डिंग की हमारी पहल को और मजबूती मिलेगी।

युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर खुले

सरकारी नौकरियों के साथ ही प्रधानमंत्री ने युवाओं को यह भी बताया कि नए क्षेत्रों में रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोलने के लिए क्या-क्या कदम सरकार ने उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार के प्रयासों से देश में युवाओं के लिए नए-नए सेक्टर खुल रहे हैं। इन सेक्टरों में जो नए अभियान सरकार ने शुरू किए हैं, उसकी वजह से रोजगार-स्वरोजगार के ऐसे अनेक नए मौके बन रहे हैं।

एक योजना के अनेक लाभ

इस बजट में एक करोड़ परिवारों के लिए रूफटॉप सोलर पावर स्कीम की घोषणा की गई है। अब छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को दोहरा फायदा होगा। उनका बिजली बिल शून्य होगा और जो अतिरिक्त बिजली वह पैदा करेंगे, उससे आय भी होगी। रूफटॉप सोलर की इतनी बड़ी योजना से देश में रोजगार के भी लाखों नए अवसर बनेंगे। कोई सोलर पैनल का काम करेगा, कोई बैटरी से जुड़े बिजनेस में जाएगा, कोई वायरिंग का काम संभालेगा। यह एक योजना अनेक स्तर पर रोजगार के मौके बनाएगी।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप सेक्टर

स्टार्टअप का महत्व समझाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईकोसिस्टम है। देश में स्टार्टअप्स की संख्या अब सवा लाख के आसपास पहुंच रही है। इनमें बड़ी संख्या में स्टार्टअप छोटे-छोटे टीयर-2, टीयर-3 ऐसे शहरों में हो रहे हैं, जो जिला केंद्र भी नहीं हैं। इन स्टार्टअप में युवाओं के लिए लाखों रोजगार बन रहे हैं। इस बार के बजट में स्टार्टअप को मिलने वाली टैक्स छूट को आगे बढ़ाने का भी ऐलान किया गया है। इसका बड़ा लाभ हमारे युवाओं को मिलेगा। बजट में रिसर्च और इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपये का नया फंड बनाने की घोषणा की गई है।

योग्यता साबित करने का समान अवसर मिला

पीएम मोदी ने रेलवे में रोजगार-सुधार, पर्यटन, आधारभूत संरचना विकास और कनेक्टिविटी मजबूत करने जैसी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही यह भी याद दिलाया कि पिछले कुछ वर्षों में पैरामिलिट्री फोर्स में भर्ती प्रक्रिया में सुधार किया गया है। इस वर्ष जनवरी से हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 भाषाओं में लिखित परीक्षा लेने का फैसला लागू हो चुका है। इससे लाखों प्रतिभागियों को अपनी योग्यता साबित करने का समान अवसर मिला है। बार्डर पर स्थित जिलों और उग्रवाद प्रभावित जिले का कोटा भी बढ़ाया गया है।

मोदी सरकार में रोजगार आठ लाख के पार

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री रोजगार मेलों के जरिए दस लाख नौकरियां देने का वादा किया था। पहला रोजगार मेला 22 अक्टूबर, 2022 को आयोजित किया और लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ी सरकार ने सोमवार को 12वां रोजगार मेला आयोजित किया। इनके माध्यम से अब तक आठ लाख से अधिक नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं।

‘एक प्रोडक्ट के चक्कर में कांग्रेस विपक्ष को भी ले डूबी’ , भ्रष्टाचार पर क्‍या बोले PM नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव पर बोलते हुए पिछले 10 सालों का लेखा-जोखा देश के सामने रखा। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए कितनी सीटें जीतेगी, उसका भी सदन से एलान किया और तीसरे कार्यकाल में किस तरह के फैसले लिए जाएंगे, उसकी रूपरेखा भी बताई। पीएम मोदी ने विपक्ष को परिवारवाद, भ्रष्‍टाचार समेत कई मुद्दों को लेकर खरी-खोटी सुनाई। गांधी परिवार का नाम लिए बिना ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी हमला बोला।

पीएम मोदी ने संसद में विपक्ष को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण की एक-एक बात से मेरा और देश का विश्वास पक्का हो गया है कि इन्होंने लंबे अरसे तक वहां (विपक्ष में) रहने का संकल्प ले लिया है।

पीएम मोदी ने कहा कि जनता-जनार्दन तो ईश्वर का रूप होती है और आप लोग (विपक्ष) जिस तरह से इन दिनों मेहनत कर रहे हैं, मैं पक्का मानता हूं कि ईश्वर रूपी जनता-जनार्दन आपको पक्का आशीर्वाद देगी और आप अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में जरूर दिखेंगे।

परिवारवाद पर पीएम मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में बोलते हुए कांग्रेस को परिवारवाद के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विश्वास हमेशा एक परिवार पर रहा है। एक परिवार के आगे न कुछ सोच सकते हैं और न ही कुछ देख सकते हैं। इस दौरान कुछ कांग्रेसी नेताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हुए परिवारवाद का जिक्र किया।

इस पर पीएम ने कहा कि अगर एक ही परिवार के 10 लोग अपनी काबिलियत से राजनीति में हैं तो वह परिवारवाद नहीं है। जब एक ही परिवार की अपनी पार्टी हो और उसका अपना ही कुनबा पार्टी पर राज करे वो परिवारवाद है। न राजनाथ सिंह की और न अमित शाह की, इनमें से किसी की अपनी पार्टी नहीं है।

राहुल को बताया प्रोडक्ट

पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना ही प्रोडक्ट बताया। उन्होंने कहा कि  मल्लिकार्जुन खरगे एक सदन से दूसरे सदन में शिफ्ट हो गए। गुलाम नबी आजाद तो पार्टी ही शिफ्ट कर गए। एक ही प्रोडक्ट को बार-बार लॉन्‍च करने के चक्कर में कांग्रेस की दुकान ताला लगाने की नौबत आ गई है। धुरंधरों की हालत ये हो गई है कि अब राज्यसभा से सदन में आने की नौबत आ गई है।