Tag Archives: RCP singh

RCP ने बताई विपक्ष के अयोध्या नहीं जाने के पीछे की वजह, सोनिया और लालू पर कही यह बात

Advertisements

अयोध्या राम मंद‍िर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। 22 जनवरी के पावन दिन को और खास बनाने के लिए हर तरह से लोग जुटे हुए हैं। ऐसे में इस दिन कुछ ख़ास लोगों को बुलावा भेजा गया है। इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अयोध्या नहीं जाने का निर्णय लिया है। वहीं, प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खरगे भी नहीं जा रहे हैं लालू के आदेश पर उनके बेटे और नीतीश सरकार के मंत्री तेजस्वी और तेज प्रताप भी 22 जनवरी को अयोध्या नहीं जाएंगे। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने लालू और सोनिया गांधी के इस फैसले पर करारा प्रहार किया है।

वहीं, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आरसीपी ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा है कि 500 सालों के बाद देश को यह मौका मिला है जब प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में बनकर तैयार हुआ और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। यह सब कुछ वैधानिक तरीके से और कोर्ट के आदेश पर हुआ है। इसका विरोध सही नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक महीने पहले लालू यादव परिवार के साथ मंदिरों में गए थे। लालू यादव का के परिवार के सभी सदस्य खूब पूजा पाठ करते हैं। उनके परिवार की आस्था देवी देवताओं और भगवान राम में है। लेकिन अयोध्या नहीं जाने का फैसला क्यों लिया यह नहीं बता सकता। आरसीपी सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी जी के बारे में तो मैं नहीं जानता कि उनकी आस्था किन में है। लेकिन, लालू यादव की आस्था भगवान राम में है इसमें कोई शक नहीं।

उन्होंने कहा कि देश 1947 में आजाद हुआ लेकिन हमें पूरी संस्कृतिक आजादी नहीं मिली। प्रधानमंत्री मोदी के काल में या काम शुरू हो गया है। आगे भी कई काम होना बाकी है। 22 जनवरी देश के लिए अभूतपूर्व दिवस है। यह तारीख भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगी। श्रीराम केवल भगवान नहीं है बल्कि भारत के स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान राम पर इस देश में किसका विश्वास नहीं है। सब उन्हें अपना प्रभु मानते हैं।

आपको बताते चलें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली जिसे लेकर देश भर में उल्लास का माहौल है। इस बीच पीएम मोदी और बीजेपी के विरोधी दलों का सियासी घमासान जारी है। कांग्रेस पार्टी ने इसे कांग्रेस और आरएसएस का इवेंट बताकर शामिल होने से मना कर दिया है। नीतीश की पार्टी जेडीयू ने श्रीराम में आस्था जताते हुए अयोध्या जाने पर विचार करने की बात कही है।

2025 से पहले होगा बिहार विधानसभा का चुनाव; आरसीपी सिंह बताई सियासी वजह

Advertisements

पांच राज्यों के चुनाव में तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिली जीत के बाद बीजेपी के सभी नेता काफी उत्साहित हैं और लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं. बीजेपी में शामिल हुए रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने बुधवार को दावा किया कि अब 2024 का लोकसभा चुनाव क्लियर हो चुका है कि फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

इसके साथ ही बिहार विधानसभा का चुनाव 2025 में नहीं होगा. 2024 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार बुरी तरह हारेंगे और फिर इनका जो गठबंधन है वह सब खत्म हो जाएगा और जल्द ये लोग ही चुनाव करवाएंगे और फिर बिहार विधानसभा के चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ सरकार बनाएगी.

‘हार-जीत तो अपनी जगह है’

जेडीयू द्वारा दिए गए बयान क्षेत्रीय पार्टियों को मौका नहीं दिए जाने की बात पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सब अनर्गल बातें हैं. जहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूती में है वहां तो ठीक है, लेकिन जब बात राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की कर रहे हैं तो बताएं कि कहां क्षेत्रीय पार्टी मजबूती में है? छत्तीसगढ़ में कोई भी क्षेत्रीय पार्टी मजबूती में नहीं है.

मध्य प्रदेश में भी क्षेत्रीय पार्टी नहीं है, जेडीयू वहां से चुनाव लड़ी तो जमानत भी नहीं बचा सकी. राजस्थान में कुछ समाजवादी पार्टी का वोट है, लेकिन वहां भी कांग्रेस मजबूती में है और इन तीनों राज्यों में कांग्रेस की मजबूती है. कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ी, हार-जीत तो अपनी जगह है. कोई क्षेत्रीय पार्टी अगर बोल रही है तो वह साथ रहकर क्या करते सिर्फ एक दो सीट लेने के लिए ऐसी बातें की जा रही है.

नीतीश कुमार दिमागी रूप से बीमार चल रहे हैं- आरसीपी सिंह 

नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर बीजेपी नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार दिमागी रूप से बीमार चल रहे हैं, जिस तरह से नीतीश कुमार पहले सरकार चला रहे थे अब वह उस तरह से सरकार नहीं चला रहे हैं. सदन में महिलाओं के प्रति अभद्र भाषा बोलना, सदन में दलित नेता और पूर्व मुख्यमंत्री को अपमानित करना यह उनके टूटने का लक्षण है. रही बात उनकी पार्टी की तो वह पूरी तरह टूट चुकी है. जब जहाज डूब जाता है तो वह कबाड़ी में चला जाता है और कबाड़ी की नीलामी होती है उसी तरह जेडीयू अब कबाड़ी बन चुकी है.