Tag Archives: Smart City Bhagalpur

भागलपुर में बिछेगा फ्लाईओवर का जाल, शहर को ट्रैफिक फ्री सिटी बनाएगी सरकार

भागलपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। पटना की तरह भागलपुर में भी फ्लाईओवर का जाल बिछाने की तैयारी हो रही है। अभियंताओं ने बताया कि किसी भी शहर में फ्लाईओवर बनाने से पहले ट्रैफिक सर्वे कराया जाता है। यहां ड्रोन से भी सर्वे होगा। ताकि एक फ्रेम में तीन-चार सड़कों की स्थिति दिख सके। सर्वे में ही ऑटो, ई-रिक्शा के दैनिक परिचालन का भी आकलन होगा। अभी प्रतिदिन करीब 25 हजार ऑटो और ई-रिक्शा शहरी क्षेत्र में दौड़ती है। संकरी सड़क पर जाम का कारण ई-रिक्शा की भरमार भी है। संभव है ऑड-इवन सिस्टम पर ई-रिक्शा का परिचालन भविष्य में कराया जा सके।

बरारी पुल घाट से सटकर एसएम कॉलेज, बूढ़ानाथ घाट, किलाघाट होते हुए चंपानगर के पुल से जोड़ा जाए। इससे रिंग रोड की मांग भी पूरी हो सकेगी। बायपास रोड से नाथनगर के रास्ते सुल्तानगंज जाने के लिए आउट गोइंग हो जाता है।

फ्लाइओवर ब्रीज एक प्रकार का सेतु होता है जो एक मुख्य मार्ग को एक ऊचे स्तर से दूसरे स्तर पर ले जाता है, इससे वाहनों को अनुप्रयोगित क्रॉस करने में सुविधा होती है।

सर्वे रिपोर्ट के बाद ही सरकार उच्चस्तरीय निर्णय लेती है। जब काम का जिम्मा मिलेगा तब देखेंगे। अभी कुछ नहीं कह सकते हैं।

– अनिल कुमार सिंह, एई, पुल निगम।

भागलपुर में एक तरफ मंजूषा महोत्सव का आयोजन तो दूसरी तरफ शहर के दीवारों पर उकेरी गई है 3D पेंटिंग

भागलपुर जो अंगजनपदीय धरोहर की लोकगाथा बिहुला बिसहरी पर आधारित लोककला मंजूषा पेंटिंग भागलपुर समेत अंगक्षेत्र की अपनी एक अलग पहचान रखती है. जिसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है लेकिन आज अपने ही घर में मंजूषा पेंटिंग उपेक्षित दिख रही है. एक तरफ जहाँ कला संस्कृति युवा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से भागलपुर के सैनडिस कंपाउंड में मंजूषा लोककला को बढ़ावा देने के लिए मंजूषा महोत्सव मनाया गया वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी के तहत शहर के सौंदर्यकरण के नाम पर मंजूषा पेंटिंग की जगह थ्रीडी पेंटिंग बनाया गया है.

इतना ही नहीं भागलपुर स्टेशन में भी अंगजनपदीय लोककला मंजूषा को न बनाकर मिथिला पेंटिंग उकेरी गई है जिससे अपने ही घर में मंजूषा पेंटिंग उपेक्षित दिख रही है. कई सरकारी दीवारों पर मंजूषा पेंटिंग बनाई भी गई थी लेकिन उसे भी रंगरोगन कर समाप्त कर दिया गया जिससे स्थानीय मंजूषा के कलाकारों में रोष देखा जा रहा है। लोककला मंजूषा को बढ़ावा देने के लिए यहां के क्षेत्रीय कलाकार एड़ी चोटी एक कर रहे हैं.

अंग जनपद के कलाकार मंजूषा बनाकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं तो देश विदेश में मंजूषा पेंटिंग की अलख जगा रहे हैं लेकिन अपने ही घर में अगर इस कला को उपेक्षित किया जाएगा तो यह कहां तक सही है? अब देखने वाली बात यह होगी की कला संस्कृति युवा विभाग और जिला प्रशासन इस पर क्या संज्ञान लेती है? क्या शहर की दीवारों पर मंजूषा की जगह सिर्फ थ्रीडी पेंटिंग और मिथिला पेंटिंग ही दिखेगी.

इसको लेकर भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने कहा कि 3D पेंटिंग के साथ-साथ लोक कला को बचाने के लिए यहां के क्षेत्रीय कलाकार से मंजूषा पेंटिंग दीवारों पर फिर से उकेरी जाएगी। मंजूषा कला के कलाकार मनोज कुमार पंडित ने कहा हम लोगों को काफी दुख है की मंजूषा के जगह 3D पेंटिंग शहर की दीवारों पर बनाई जा रही है.

ठीक है हम लोग स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट हो रहे हैं लेकिन अपनी अंगजनपदीय धरोहर की लोक कला को नहीं भूलना चाहिए, हम लोग प्रशासन से मांग करते हैं कि भागलपुर के विभिन्न प्रशासनिक दीवारों पर फिर से मंजूषा कला बनबाया जाए जिससे आज के युवा भी इसे बारीकी से जानें और इस कला में बढ़ चढ़कर अपना योगदान दें।

स्मार्ट सिटी में एक वार्ड ऐसा भी जहां कूड़े कचरे से त्रस्त होकर लोग हो रहे हैं बीमार

स्मार्ट सिटी में एक वार्ड ऐसा भी जहां कूड़े कचरे से त्रस्त होकर लोग हो रहे हैं बीमार

मुगलपुरा हुसैनाबाद कव्वाली मैदान वार्ड नंबर चौवालिस में कचरा डंपिंग से लोग त्रस्त, युवा नगर निगम व वार्ड पार्षद के विरोध में उतरे सड़कों पर

भागलपुर में एक तरफ जहां नगर निगम स्वच्छ शहर बनाने का दावा करती है। वहीं दूसरी ओर एक वार्ड ऐसा भी है जहां कूड़े कचरे से लोग बीमार हो रहे हैं। भागलपुर के हुसैनाबाद स्थित मुगलपुरा कव्वाली मैदान में जो वार्ड नंबर चौवालिस में पड़ता है। पूरा मैदान कचरे के ढेर में तब्दील हो गया है। यहां से गुजरने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस मैदान में कव्वाली उर्स जैसे बड़े आयोजन हुआ करते हैं।

बच्चे इस मैदान में पहले खेलते थे। दस से बारह मोहल्ले के लोग यहां टहलते थे लेकिन इस मैदान की स्थिति नरकीय हो गई है। कई टन कूड़े इस मैदान में बिखरे पड़े हुए हैं।

आज इससे तंग आकर वहाँ के युवाओं ने मोर्चा खोल दिया और नगर निगम के साथ-साथ वार्ड नंबर चौवालिस के पार्षद के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदर्शनकारी युवाओं ने कहा जब तक इस मैदान से कूड़े का अंबार हटाया नहीं जाता है तब तक हम लोग यह प्रदर्शन बंद नहीं करेंगेह यह प्रदर्शन निरंतर चलता रहेगा साथ ही सबों ने कहा कि इस तरह से खुले फील्ड में पूरे शहर का कचरा डंपिंग करना कहीं से सही नहीं है। हम लोग इस मैदान में शुद्ध हवा लेने आते थे। लेकिन यहां बीमारियों का भंडार बन चुका है इसे जल्द स्वच्छ किया जाए।