Tag Archives: Sultanganj

सुल्तानगंज में शादी समारोह में बार-बालाओ ने देसी कट्टा लेकर जमकर लगाए ठुमके

बिहार में अक्सर शादी ब्याह में बार बालाओं के अश्लील डांस का आयोजन किया जाता है।ऐसे में कई बार कानून के उलंघन का मामला सामने आता है। यहां ग्रामीण इलाकों में विवाह के मौके पर देसी कट्टे के साथ बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए हैं। इसके बाद इसका वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में देशी कट्टे के साथ बार बालाओं के अश्लील डांस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कृष्णानंद स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। जिसमें करीब 30 जोड़े की शादी की गई इसी दौरान बार-बालाओं का नृत्य का आयोजन भी रखा गया था। हालांकि हमारा चैनल इस वायरल वीडियो का पुष्टि नहीं करता है।

सुल्तानगंज के गनगनिया में ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर चार लोग घायल, 2 को किया गया मायागंज रेफर

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गनगनिया के पास ट्रैक्टर व टोटो में भीषण टक्कर होने पर टोटो सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हों गए. जिसके बाद आनन फानन में ग्रामीणों ने घायल संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी एवं कुमकुम कुमारी को इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल लाया गया|

जहाँ डॉक्टर ने गंभीर स्तिथि देख संजय पासवान और गुड़िया देवी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया| बताते चले की टोटो सवार संजय पासवान, गुड़िया देवी, सुमित्रा देवी एवं कुमकुम कुमारी सुल्तानगंज विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने के लिए टोटो से आ रही थी | तभी गंनगनिया के पास ट्रैक्टर और टोटो में भीषण टक्कर होने पर यह हादसा हो गया| इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर ट्रैक्टर और टोटो को जप्त करते हुए घटना की छानबीन में जुट गई है|

सुल्तानगंज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने खाद बीज दुकान में की जांच पड़ताल

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में खाद बीज को लेकर कृषि अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार एंव कृषि पदाधिकारी अजय मनी के द्वारा खाद बीज के दुकादरों के दुकान में जांच पड़ताल की गयी| इस दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुशवाहा कृषि केन्द्र एंव मीरा कृषि केन्द्र में खाद बीज की जांच की गयी.

सरकार के द्वारा जिस कंपनी की खाद बीज बेचने के लिए आदेश जारी किया गया है उसी कंपनी का खाद बीज बेचने को कहा गया है. जो दुकानदार अपने खाद बीज के दुकान में सरकारी आदेशानुसार कंपनी का खाद नहीं बेचेंगे तो उस दुकान पर कार्यवाही की जायेगी| इस दौरान कृषि विभाग के समन्वय अनुपम सहित इत्यादि दुकानदार मौजूद थे|

सुल्तानगंज के शिवनंदनपुर गाँव में जमीन विवाद होने पर दो पक्षों में मारपीट, दबंगों ने नहीं करने दी नापी

भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव में सुल्तानगंज अंचल के अमिन नापी करने पहुचने पर जमीन मालिक के जमीन को गाँव के दबंगों ने नापी नहीं करने दी. वही इस मामले में जमीन मालिक भुजंगी विंद एंव इनके परिवार के लोगों ने बताया कि हमारा जमीन साढ़े 62 डिसमील जमीन है.

जो 22 डीसमिल जमीन फोरलेन में चले जाने पर 13 लाख रुपये मिला है और शेष जमीन अंचल अमिन से नापी करने पर गाँव के दबंग ललन विंद, इनके पुत्र मुकेश विंद, भाई संतोष विंद, उमेश विंद, कृष्णा विंद, गोविन्दा विंद, प्रिय निर्मल विंद, गुलशन विंद के द्वारा हमारे जमीन को नापी नहीं करने दिया और मारपीट करते हुए जान मारने का धमकी दिया है|

वही दुसरे पक्ष से ललन विंद ने बताया कि भुजंगी विंद का 46 डीसमिल जमीन फोरलेन में चला गया है शेष 16 डीसमिल जमीन बचा हुआ है| लेकिन भुजंगी विंद एंव इनके परिवार के द्वारा 40 डीसमिल जमीन पर धाबा दिया जा रहा है जो यह मेरा और मेरे परिवार का जमीन है और अंचल से जमीन की नापी हो गई है की बात कही| पुलिस दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|

एलिमेंट्री स्कूल,सुल्तानगंज में दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

शुक्रवार को पंडित हरि नारायण शुक्ला फाउंडेशन के अन्तर्गत संचालित एलिमेंट्री स्कूल, सुल्तानगंज में दीपावली के पूर्व संध्या रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मुख्य अथिति के रूप में बीडीओ सुलतानगंज निशा राय, विशिष्ट अथिति के रूप में सीडीपीओ श्रीमती रूबी सिंह और सम्मानित अतिथि सुलतानगंज थाना से नीरज कुमार थे. रंगोली प्रतियोगिता में वर्ग केजी से वर्ग दशम तक के बच्चों की भागीदारी रही.

बच्चों ने भारत के सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और विज्ञान-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के उपलब्धियों को अपने रंगोलियों में उकेरा. आयोध्या लौटने पर राम-सीता का मिलन, छत्रपति शिवाजी महाराज की छाया-आकृति, वात्सल्य प्रेम, चंद्रयान, ऊर्जा संरक्षण को दर्शाती रंगोलियों की अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की.

बीडीओ सुश्री निशा राय ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के आवश्यकता पर प्रकाश डाला वहीं सीडीपीओ श्रीमती रूबी सिंह ने कला और भाषा के उत्कृष्ट जानकारी होने के ज़रूरत की बात कही. गणमान्य अतिथिगण विद्यालय के कार्यकलापों से बहुत संतुष्ट हुए.

फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार शुक्ला ने विद्यालय के उपलब्धियों के बारे में में बताया कि विद्यालय विगत ३० वर्षों से संचालित है और यहाँ से पढ़े छात्र देश-विदेश के अलग अलग महत्वपूर्ण सरकारी- गैरसरकारी पदों पर पदस्थापित है.

प्रतियोगिता में विद्यालय से शानू कुमार, सत्यम कुमार, अरुण कुमार सिंह, अभय कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार, ममता झा, कुंदन कुमारी, जेशु कुमारी, दीक्षा कुमारी, अंकिता कुमारी, अमित कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की तरफ़ से ऐकडेमिक कॉर्डिनेटर अविकल शुक्ला ने किया.

देखें फोटोज…

सीएम के बयान की निंदा, भाजपा नेता पवन मिश्रा के नेतृत्व में फूंका गया नीतीश कुमार का पुतला

सीएम के बयान की निंदा

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए बयान की निंदा बीजेपी के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में भी हुई। भाजपा नेताओं ने उनके दिए गए बयान को और मर्यादित और अश्लील बताते हुए कहां की सुबह के मुख्यमंत्री ने ऐसा बयान देकर बिहार की कोकरी वैश्विक स्तर पर कराई है नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए उनकी मानसिक हालत कम की कुर्सी संभालने लायक नहीं है भाजपा नेता पवन मिश्रा ने बताया कि देशभर में उनके बयान का आक्रोश है। सीएम का सांकेतिक पुतला जलाकर उनके स्थिति की मांग की गई। महिलाओं और बेटियों के सम्मान के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है।

सुल्तानगंज विधानसभा में हर कारगार को मिलेगा पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ : पवन मिश्रा

सुल्तानगंज विधानसभा में हर कारगारों को मिलेगा पीएम विश्वकर्म योजना का लाभ – पवन मिश्रा

प्रखंड के इंग्लिश चीचरोंन् में आयोजित हुई थी विधानसभा स्तरीय बैठक

बैठक में मौजूद रहे प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा 

सुल्तानगंज: भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक प्रखंड के इंग्लिश चीचरोंन् में उत्तरी मंडल अध्यक्ष कुमार मंगलम के अध्यक्षता और प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें  प्रधानमंत्री के जन्म जयंती से लागू हुए विश्वकर्म योजना पर विस्तार से विचार विमर्श कर विधानसभा क्षेत्र में इसे जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा

आयोजित बैठक में शाहकुंड मंडल अध्यक्ष रोबिन सिंह, योगेश पाण्डे, मुकेश सिंह, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, दक्षिणी मंडल युवा अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह् विश्वकर्म योजना के प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मजयंती से लागू हुए विश्वकर्म योजना पर विस्तार से विचार विमर्श कर विधानसभा क्षेत्र में इसे जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। आयोजित बैठक शाहकुंड मंडल अध्यक्ष रोबिन सिंह, योगेश पाण्डे, मुकेश सिंह, सतीश कुमार उर्फ कन्हैया झा, दक्षिणी मंडल युवा अध्यक्ष सत्यम मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, मनोरंजन मिश्रा सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह् विश्वकर्मा योजना के प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म जयंती से प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना की शुरुआत हुई है इसके जरिए अपने हाथों और उपकरणों से काम करने वाले कारगारों और शिल्पकारों को सहायता प्रदान की जाएगी इस योजना में 18 व्यवसायों में लगे कारीगरों और शिल्पकारों  को शामिल किया गया है। सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र के काफी संख्या में कारगर और शिल्पकारों को इसका लाभ मिलेगा।

सुल्तानगंज नमामि गंगे घाट में दबंगों ने चलाई गोली,मां-बेटे गंभीर रूप से घायल

भागलपुर : सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नमामि गंगे घाट में दबंगों ने चलाई गोली दो लोग घायल| परिजन ने बताया कि नमामि गंगे घाट पर हमारे भाई रुपेश कुमार टेम्पु लगाकर खड़ा था| तभी उत्तम यादव द्वारा टेम्पु हटाने के बात पर विवाद होने पर उत्तम यादव के द्वारा गोली चलाने पर हमारे भाई रुपेश कुमार को हाथ में गोली लग गई| और हमारे माँ संजु देवी को भी कान के ऊपर से गोली लगते हुए बाहर हो गई है कि बात कही जा रही है|

घटना कि सुचना पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घायल दोनों माँ बेटे को ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया है| वही डाक्टर ने गंभीर देख दोनों माँ और बेटे को मायागंज रेफरल कर दिया गया है| और पुलिस इस घटना में गोली चलाने वाले युवक उत्तम यादव को हिरासत में ले कर पुछताछ की जा रही है|

‘पापा आप लोग बाबाधाम जाइए, अब यही मेरी जिंदगी है…’, मम्मी-पापा के साथ देवघर निकली लड़की बॉयफ्रेंड के साथ फरार; जानिए क्या है मामला

BHAGALPUR : इश्क का खुमार जब किसी पर चढ़ता है तो फिर उसे कुछ भी सही और गलत नहीं लगता। उसे बस यह लगता है कि यह किसी भी तरह अपनी प्रेमी या प्रेमिका से मिल पाए चाहे इसके लिए उसे कितनी भी जतन क्यों न करना पड़ा। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भागलपुर से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक युवती गंगा घाट से अपनी प्रेमी के साथ फरार हो गई।

दरअसल, जिले के सुल्तानगंज स्थित गंगा घाट पर अपने माता- पिता के साथ गंगा जल भरने आई युवती लापता हो गई। जसिके बाद इस घटना ने सभी ने हैरान कर दिया है। यहां मोतिहारी के मझौलिया से माता-पिता के साथ 12 के जत्थे में आयी थी कांवरिया युवती गायब हो गई। हालांकि, काफी खोज पड़ताल के बाद यह मालूम चला कि वह अपने परिजनों के साथ बाबाधाम जाने के लिए सुलतानगंज में जलभरी के लिए रूके थे। इसी दौरान युवती मौके मिलते ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

वहीं, परिजनों ने बताया कि युवती बीए पार्ट टू की छात्रा है। हमलोग मोतीहारी से सुलतानगंज गंगा जल भरने आये थे। गंगा जल लेकर बाबाधाम जाना था। गंगा घाट पर आने पर सभी लोग गंगा स्नान की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच युवती अचानक गायब हो गई। जिसकी काफी खोजबीन के बाद भी युवती नहीं मिली। जबकि युवती का फोन बंद होने के कारण परिजनों की चिंताएं बढ़ गई।

बताया जा रहा है कि, इस घटना के लगभग 45 मिनट के बाद अचानक एक अनजान नंबर से लड़की के पिता के मोबाइल पर फोन आया। युवती के पिता ने फोन उठाया तो बेटी की आवाज आयी। इसके बाद बेटी ने अपने पिता से कहा कि ‘पापा आपलोग देवघर चले जाइये, मैं किसी और के संग बाबाधाम जा रही हूं। मेरी चिंता मत कीजिएगा.’ युवती के पिता ने पूछा कौन है वह और कहां हो तुम। फिर युवती ‘हंसकर बोली, वह मेरी जिंदगी है, मैं उसी के साथ रहूंगी.’ यह कह कर युवती ने फोन काट दिया।

इधर, गंगा घाट पर फिर बेटी को मोबाइल लगाने पर स्विच ऑफ हो गया। माता-पिता समझ गये, बेटी प्रेमी संग फरार हो गयी है। लड़की के माता-पिता ने तुरंत इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी। परिजन ने बाबा की इच्छा पर सब कुछ छोड़ दिया। पैदल बाबाधाम ना जाकर परिजन वाहन से देवघर रवाना हो गये।