भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर गाँव में सुल्तानगंज अंचल के अमिन नापी करने पहुचने पर जमीन मालिक के जमीन को गाँव के दबंगों ने नापी नहीं करने दी. वही इस मामले में जमीन मालिक भुजंगी विंद एंव इनके परिवार के लोगों ने बताया कि हमारा जमीन साढ़े 62 डिसमील जमीन है.

जो 22 डीसमिल जमीन फोरलेन में चले जाने पर 13 लाख रुपये मिला है और शेष जमीन अंचल अमिन से नापी करने पर गाँव के दबंग ललन विंद, इनके पुत्र मुकेश विंद, भाई संतोष विंद, उमेश विंद, कृष्णा विंद, गोविन्दा विंद, प्रिय निर्मल विंद, गुलशन विंद के द्वारा हमारे जमीन को नापी नहीं करने दिया और मारपीट करते हुए जान मारने का धमकी दिया है|

वही दुसरे पक्ष से ललन विंद ने बताया कि भुजंगी विंद का 46 डीसमिल जमीन फोरलेन में चला गया है शेष 16 डीसमिल जमीन बचा हुआ है| लेकिन भुजंगी विंद एंव इनके परिवार के द्वारा 40 डीसमिल जमीन पर धाबा दिया जा रहा है जो यह मेरा और मेरे परिवार का जमीन है और अंचल से जमीन की नापी हो गई है की बात कही| पुलिस दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है|