Tag Archives: Sushil Modi

कांग्रेस पर सुशील मोदी का हमला, बोले- जिसे जितने की गारंटी नहीं वो क्या देगा 30 लाख नौकरियां ?

पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब1रुपये भेजती थी,तब मात्र15पैसे जनता तक पहुँचते थे। आज एनडीए सरकार किसानों-गरीबों के खाते में सीधे पैसे भेजती है। देश राहुल गाँधी की नहीं,पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा करता है।

मोदी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ना अपने विधायकों को एकजुट रख पा रही है,न उनका भविष्य सुरक्षित है। जो राहुल गाँधी अमेठी और रायबरेली सहित उत्तर प्रदेश की किसी सीट से कांग्रेस के जीतने की गारंटी नहीं दे सकते,वे किसानों को फसल खरीदने और30लाख युवाओं को नौकरी देने की गारंटी कैसे दे सकते हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं दिखायी। उन्होंने राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनने का सुरक्षित रास्ता चुन लिया। हारने के डर से सहमी कांग्रेस की किसी भी गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं।

सुशील मोदी का लालू परिवार पर तीखा वार, कहा : मिली है जमानत, कोर्ट ने नहीं किया है बरी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी और दो बेटियों (मीसा भारती, हेमा यादव) को भले ही नियमित जमानत मिल गई है लेकिन किसी को बरी नहीं किया गया है। इस मामले में सजा से कोई बच नहीं सकता। ईडी के पास गरीबों की जमीन लिखवाने और मनी लांड्रिंग के पुख्ता सबूत हैं।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जो लोग काले धन को छिपाने या उसे वैध सम्पत्ति दिखाने (मनी लांड्रिंग) का अपराध करने वालों को पीड़ित बताने के लिए “घर की महिलाओं को” फंसाने का विलाप करते रहे, वे बताएं कि इन महिलाओं ने रेलवे में चौथी श्रेणी की नौकरी पाने वाले हृदयानंद चौधरी से 60 लाख की कीमती शहरी जमीन दान में क्यों ले ली?

उन्होंने कहा कि हृदयानंद चौधरी ने पटना के पास दानापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआ बाग की 3375 वर्गफीट भूमि तेजस्वी यादव की पांचवीं बहन हेमा यादव को मुफ्त में दान क्यों कर दी? क्यों चौधरी ने ही स्टाम्प ड्यूटी के तौर पर 6.28 लाख रुपये भी स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में जमा कराये थे?

उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी को 31 लाख रुपये मूल्य की और हेमा यादव को 62 लाख की जमीन दान में देने वाले ललन चौधरी विधान परिषद् में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं। सुशील मोदी ने कहा कि ललन चौधरी और हृदयानंद चौधरी को लालू परिवार के काले धन और बेनामी सम्पत्ति को सफेद (वैध) करने का जरिया बनाया गया। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव इन तथ्यों पर जनता का विश्वास क्यों नहीं प्राप्त करते?

‘NDA का विजय रथ नहीं रोक पाएगा टूटा-फूटा जर्जर गठबंधन’, सुशील मोदी का INDIA गठबंधन को चैलेंज

पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने इंडिया गठबंधन को चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि राजद, 3 मार्च की पटना रैली को लेकर बड़बोले दावे कर रही है, लेकिन इससे पहले ये बताए कि क्या ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और शरद पवार उसमें शामिल होने आएंगे ? यदि हिम्मत है तो रैली में विपक्ष अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा करे.

 

“जिस इंडी गठबंधन में अब न नीतीश कुमार हैं, न जयंत चौधरी और न ममता बनर्जी ना अब तक सीट साझेदारी के लिए तैयार है. वह टूटा-फूटा जर्जर गठबंधन संसदीय चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए का विजय रथ नहीं रोक पाएगा”- सुशील मोदी, राज्य सभा सांसद

‘इंडी गठबंधन में सब टूटा है’: सुशील मोदी ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच दिल्ली में समझौता हुआ, लेकिन पंजाब में कोई किसी के लिए सीट छोड़ने को तैयार नहीं है. महाराष्ट्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टियां विधिवत टूट चुकी हैं. उन्होंने कहा कि राजद के राजकुमार आडवाणी जी की रथयात्रा रोकने और रामकाज में विघ्न डालने के अपने पिता के जिस कृत्य पर छाती फुला रहे हैं, उसके लिए तो उन्हें राम-भक्तों से क्षमा मांगनी चाहिए।

लालू परिवार पर जोरदार हमला: सुशील मोदी ने लालू यादव और पूरे परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का रथयात्री भारत-रत्न से विभूषित हुआ. अयोध्या में राम-मंदिर भी बन गया, जबकि रथयात्रा रोकने वाला मुख्यमंत्री चार मामलों में जेल गया. लोकसभा में उसकी पार्टी का कोई सांसद नहीं रहा, राजपाट छिन गया और परिवार के आधा दर्जन लोग घोटालों के अभियुक्त होकर अदालतों के चक्कर काटने लगे. उन्होंने कहा कि राजद आज भी राम, रामचरित मानस और सनातन धर्म के विरोधियों की पार्टी है. इसकी यात्रा और रैली को जनता का समर्थन नहीं मिलेगा।

‘मध्यावधि चुनाव तेजस्वी यादव का शिगूफा’, बोले सुशील मोदी- ‘अपने समय पर ही होगा बिहार विधानसभा चुनाव’

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इन दिनों जन विश्वास यात्रा पर हैं. यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव अपनी सभाओं में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने की चुनौती दे रहे हैं. तेजस्वी की इस चुनौती के बाद राज्य की सियासत गर्म है. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने इसे तेजस्वी का शिगूफा बताया. सुमो ने कहा कि सरकार की न ऐसी कोई मंशा है और न ही कोई जरूरत।

अपना कार्यकाल पूरा करेगी नीतीश सरकारः सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और 10 लाख लोगों को रोजगार देने सहित सभी वादे पूरे करते हुए नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. सुमो ने कहा कि असमय चुनाव की चर्चा कर अस्थिरता का माहौल बनाने वालों की मंशा सफल नहीं होगी।

“तेजस्वी यादव विधायकों को डराने के लिए मध्यावधि चुनाव का शिगूफा छोड़ रहे हैं. विधानसभा के चुनाव अपने तय समय पर होंगे और 2025 के चुनाव में एनडीए फिर से बिहार में सरकार बनाएगा. लोकसभा चुनाव में भी बिहार की सभी 40 सीटें और देशभर में 400 सीटें बीजेपी जीतेगी”- सुशील मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री

पटना के गांधी मैदान में 3 मार्च को होने वाली महागठबंधन की रैली को लेकर भी सुशील मोदी ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब न 1990 के दशक वाला रैली-रैला का जमाना है और न अब बूथ लूट कर कोई मतपेटी से जीत का जिन्न निकाल सकता है, इसलिए पटना में 3 मार्च को की रैली का कोई असर होने वाला नहीं है. इसमें राहुल गांधी और सीताराम येचुरी भी आ जाएं तो भीड़ नहीं जुटेगी।

राहुल पर भी बोला हमलाः सुशील मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का मन देश में नहीं लगता है, तभी तो वे हर तीन महीने पर छुट्टी मनाने विदेश चले जाते हैं. राहुल गांधी जनता से कटे हुए नेता हैं. वे संसद सत्र छोड़कर विदेश चले जाते हैं और इस बार न्याय यात्रा छोड़कर लंदन जा रहे हैं।

लगातार चुनौती दे रहे हैं तेजस्वीः बता दें कि 10 दिनों की जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव अपनी जनसभाओं में नीतीश सरकार पर विधानसभा भंग करने की साजिश का आरोप लगा रहे हैं, साथ ही चुनौती दे रहे हैं कि हिम्मत है तो लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव करा लें, एनडीए का खाता नहीं खुलनेवाला है. तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा 29 फरवरी को समाप्त होगी और फिर 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की जन विश्वास महारैली होगी. इस रैली में राहुल गांधी सहित INDI अलायंस के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे।

सुशील मोदी का इंडी गठबंधन के नेताओं पर हमला, कहा- PM मोदी का नहीं है कोई मुक़ाबला

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन में सोनिया गांधी, लालू प्रसाद, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, उद्धव ठाकरे सहित सभी बड़े दलों के नेता अपने बेटे या परिजन को आगे बढ़ाने और सम्पत्ति बनाने के लिए काम कर रहे हैं।

सुशील मोदी ने कहा कि कोई बेटे को पीएम प्रोजेक्ट करने में लगा है तो कोई बेटा-भतीजा को सीएम बनाने के लिए बेचैन है। ये लोग देश की सेवा क्या करेंगे? सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता को ही परिवार मान कर गरीब, युवा, महिला और किसानों के विकास के लिए दिन-रात काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंडी गठबंधन कभी मुक़ाबला नहीं कर पाएगा।

उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबी राजनीति के चलते यूपीए के दस साल में कोल ब्लॉक, 2 जी स्पेक्ट्रम जैसे करोड़ों रुपये के घोटाले हुए, जबकि “राष्ट्र पहले” की नीति और गरीबों-पिछड़ों की मदद की नेक नीयती वाली एनडीए सरकार के दस साल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विभिन्न मामलों में कांग्रेस-राजद का परिवारवादी नेतृत्व जमानत पर चल रहा है। दोनों दल अपने-अपने राजकुमारों को यात्राओं की नौटंकी से लांच करने में लगे हैं। यदि इसका कोई असर होता तो तीन बड़े हिंदी भाषी राज्यों में कांग्रेस की हार न होती।

EX DY.CM सुशील मोदी ने कहा- पीएम ने दुनियां भर में ‘मोदी की गांरटी’ का सिक्का जमाया

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.उन्होंने कहा कि कहा कि अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा के मात्र तीन सप्ताह बाद ही 14 फ़रवरी को मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात ( यूएई) की राजधानी अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये से बने हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय कूटनीति को नये शिखर पर पहुँचा दिया है।

सुशील मोदी ने कहा कि अबू धाबी में मंदिर बनने से मुस्लिम देशों में बसे करोंड़ों भारतीयों का आत्म सम्मान बढेगा और भारत-यूएई के बीच व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे । दो दिन पहले मुस्लिम देश कतर से 11 पूर्व भारतीय सैनिकों को मृत्युदंड से बरी कराकर सुरक्षित स्वदेश लाने में विदेश मंत्रालय को बड़ी सफलता मिली।

उन्होंने कहा कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से 22 हजार भारतीय छात्रों की वापसी और आंतरिक संकट से जूझते सूडान से 25 हजार लोगों को भारत लौटाकर एनडीए सरकार ने विदेश नीति में भी “मोदी की गारंटी” का सिक्का जमाया। मोदी ने कहा कि कोरोना काल में जब अधिकतर देशों ने अपने नागरिकों को उनके हाल पर छोड़ दिया था, भारत दुनिया के हर देश से अपने नागरिकों-प्रवासियों को वापस लाने में सफल रहा।

सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर लगाया शराब पीने का आरोप, कहा…रामबली के पास होंगे सबूत

राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में जब पूर्ण मद्यनिषेध का कानून लागू है, तब पिछली सरकार के समय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर शराब पीने का आरोप एक गंभीर मामला है। राज्य सरकार को इसकी विस्तृत जांच करानी चाहिए। तेजस्वी यादव के पद पर रहते उनकी ही पार्टी के विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह ने यदि आरोप लगाए, तो उनके पास कुछ प्रमाण भी होंगे।

उन्होंने कहा कि किसी की विधान परिषद सदस्यता समाप्त या बहाल करना सभापति का विशेषाधिकार है, लेकिन शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप की जांच तो सरकार करा ही सकती है।

मोदी ने कहा कि शराब पीने, रखने या उसका व्यापार करने पर पूर्ण प्रतिबंध का कानून 2016 से लागू है। कानून तोड़ने पर जब सामान्य नागरिक को दंडित किया जाता है, तब तेजस्वी यादव के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध भी कार्रवाई हो सकती है।

आडवाणी को ‘भारत रत्न’ राम-भक्तों और कारसेवकों की भावना का सम्मान: सुशील मोदी

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मात्र 11 दिन बाद राम मंदिर आंदोलन के महानायक और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा देश के कोटि-कोटि राम-भक्तों और कारसेवकों की भावना का सम्मान है।

सुशील मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजनीति में आधी सदी से अधिक लंबे और गरिमापूर्ण योगदान के लिए लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जाना उनके प्रति देश के कृतज्ञताज्ञापन जैसा है। इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार। आडवाणी ने अपने समय में छद्म-धर्मनिरपेक्षता के नरेटिव को ऐसी धार दी कि उससे तुष्टीकरण और वोट बैंक की कांग्रेसी राजनीति उखड़ती चली गईं।

उन्होंने कहा कि आडवाणी ने भाजपा को शून्य से सत्ता के शिखर पर पहुंचाने में अमूल्य योगदान किया और उनसे प्रभावित होकर कार्यकर्ताओं की कई पीढियां आगे बढ़ीं। जेपी आंदोलन को याद करते हुए सुशील मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी की तानाशाही और आपातकाल के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी, चंद्रशेखर और पहली पंक्ति के कई नेताओं की तरह आडवाणी जी भी 19 महीने जेल में रहे। केंद्र में पहली गैर-कांग्रेसी सरकार बनने पर आडवाणी सूचना एवं प्रसारण मंत्री रहे।

सुशील मोदी ने कहा कि जब हवाला मामले में कुछ नेताओं के साथ आडवाणी का भी नाम आया, तब उन्होंने संसद की सदस्यता से तुरंत त्यागपत्र देकर सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी की मिसाल पेश की थी। आज जो लोग भ्रष्टाचार के मामले में आरोपपत्र दायर होने और बार-बार ईडी का समन मिलने पर भी कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते, वे या उनके परिजन कभी आडवाणी के व्यक्तित्व की ऊचाई नहीं नाप सकते।

लालू यादव ने भी बनायी नीतीश कुमार से दूरी, सुशील मोदी बोले…’हमेशा दूसरों की कृपा पर मुख्यमंत्री बने नीतीश’

बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार 78 विधायकों की पार्टी राजद की कृपा पर मुख्यमंत्री हैं और लालू प्रसाद जब चाहें उन्हें हटा कर अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना सकते हैं। दोनों के बीच डील भी यही हुई थी।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इस बार मकर संक्रांति पर लालू-राबड़ी आवास  गए, लेकिन वहाँ केवल 7 मिनट रुके। लालू प्रसाद ने उनसे दूरी बनायी और दही का टीका भी नहीं  लगाया। दोनों दलों के बीच सब-कुछ ठीक नहीं है। डील की कील चुभने लगी है।

मोदी ने कहा कि ऐसे में कार्यकर्ताओं का मनोबल न टूटे। इसलिए जदयू के मंत्री नीतीश कुमार को “बिहार का भविष्य” बता रहे हैं। जबकि स्वयं मुख्यमंत्री बिहार का भविष्य (उत्तराधिकारी) तेजस्वी यादव को बता चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 2020 में नीतीश कुमार 75 विधायकों वाली भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे, जबकि उनकी पार्टी के पास सिर्फ 44 विधायक थे। वे पहली बार 2001 में भी 67 विधायकों वाली भाजपा की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे। उस समय उनकी पार्टी के 37 विधायक थे।