Tag Archives: Syed Shahnawaz Hussain

‘कांग्रेस एक डूबता जहाज, जिसे बचना है वो कूद रहे हैं’, विधायकों का पाला बदलने पर बोले शाहनवाज हुसैन

बिहार में विधायकों का फेरबदल को लेकर शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा. उन्होंने कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों के विधायकों को अपनी पार्टी पर भरोसा नहीं है. एक ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके ही विधायक कांग्रेस तोड़ो अभियान चलाए हुए हैं. राजद में भी वही हाल है. तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं तो उनके विधायकों को राजद पर विश्वास ही नहीं है।

कांग्रेस पर निशानाः शाहनवाज हुसैन आरा में कपड़े का शोरूप का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. शाहनवाज हुसैन मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए महागठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला. कहा कि 3 मार्च को पटना में रैली होने वाली है. इससे पहले ही उनलोगों को तोहफा मिल गया है. चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेसियों को अब कांग्रेस पर ही भरोसा नहीं है. कांग्रेस एक डुबता हुआ जहाज है।

“कांग्रेसियों को ही कांग्रेस पर भरोसा नहीं है. कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है. हर किसी को लगता है जल्दी कूदो-जल्दी कूदो. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हैं और कांग्रेसी लोग कांग्रेस तोड़ यात्रा पर निकले हैं. तेजस्वी यादव भी जन विश्वास यात्रा पर निकले हैं लेकिन उनके विधायकों का राजद पर विश्वास नहीं है.” -शाहनवाज हुसैन, बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता

इस बार भी राजद को जीरो सीटः शाहनवाज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बीजेपी और उसके सभी अलायंस की पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हैं. इस बार हम लोग बिहार की 40 की 40 सीटें जीतने की तैयारी में है. तेजस्वी की यात्रा में जुटी भीड़ को लेकर शाहनवाज ने कहा राजद पिछले चुनाव में काफी भीड़ दिखा रही थी और सीट जीरो आयी थी. इस बार भी उन्हें जीरो सीट ही मिलने वाली है।

कांग्रेस नेता ही कांग्रेस को नहीं कर रहे वोटः बुधवार को विधानसभा पोर्टिको में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार को 3 तारीख की रैली में आने का निमंत्रण दिया. इसपर शाहनवाज ने कहा कि वे लोग राजद का मजाक बना रहे हैं. राजद विधायक ने मजाक में इस बात को कहा है. गंभीरता से लेने का विषय नहीं है. हिमाचल में बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार की जीत पर शाहनवाज हुसैन ने कहा इसमें हम लोग क्या करें. कांग्रेस ही कांग्रेस को वोट नहीं दे रहें हैं।

भागलपुर :भाजपा द्वारा एक शाम श्री राम के नाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन

भागलपुर : एक तरफ जहाँ अयोध्या में बाईस जनवरी को रामलला के मूर्ति का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर इसको लेकर पूरे देश में राम भक्तों के बीच काफी हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है। देश के कोने कोने में अभी से हर जगह भजन कीर्तन का आयोजन होने लगा हैै। पूरे भारतवर्ष में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।

इसी बाबत भागलपुर के आनंदराम ढांढानिया सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक शाम श्री राम के नाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में मशहूर लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नूतन ने समां बांध दिया, एक से बढ़कर एक श्रीराम के भजन से लोग मंत्रमुग्ध हो गए।

इस भजन संध्या कार्यक्रम में पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर जिला के जिला अध्यक्ष संतोष शाह एवं कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वल कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को श्रीराम मंदिर के बने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वही पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बाइस जनवरी को अयोध्या की पावन नगरी में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है यह बड़े ही हर्ष की बात है।

भागलपुर के गुरुद्वारा परिसर में मनाया गया वीर बाल दिवस, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भी मौजूद

26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में पूरे भारतवर्ष में मनाया जाता है आज के ही दिन गोविंद सिंह जी के छोटे दो पुत्र भाई जोरावर सिंह, भाई फतेह सिंह धर्म की रक्षा के लिए उन्हें सरहिंद जहां आज फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा स्थित है वहीं उन्हें दीवारों के बीच चुनवाया गया था और उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी.

भागलपुर के गुरुद्वारा परिसर में सुबह 9:00 बजे से श्री जपजी साहिब का पाठ करके विशेष दीवान का आयोजन किया गया एवं प्रभात फेरी भी निकाली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर वीर बाल दिवस पूरे भारतवर्ष में मने इस उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी के भागलपुर टीम एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, एमएलसी एनके यादव, कहलगांव विधायक पवन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह एवं  भागलपुर भाजपा परिवार सम्मिलित था.

इसके उपरांत गुरुद्वारा परिसर में गुरुवाणी का कीर्तन एवं गुरु का अटूट लंगर वितरित हुआ गुरु की जीवनी पर एवं साहिबजादे के बलिदान पर प्रकाश डाला गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सरदार तजेंद्र सिंह, सचिव सरदार बलबीर सिंह, संरक्षक खेमचंद बच्चानी, कोषाध्यक्ष सरदार मनजीत सिंह, जसपाल सिंह, चरणजीत सिंह, रमेश सूरी, आदि ने सहयोग किया उपयुक्त जानकारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मीडिया प्रभारी सरदार हर्षप्रीत सिंह ने दी.