सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष सम्राट चौधरी ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वो दिल्ली गए और किसी नेता ने उन्हें भाव ही नहीं दिया, इसीलिए वो आज लौट गए हैं. सम्राट ने सीएम के 15 अगस्त के भाषण को लेकर भी तंज कसा और कहा कि सीएम नीतीश 15 अगस्त के अवसर पर क्या-क्या बोल गए, उनको याद भी नहीं होगा।

सम्राट चौधरी ने कहा कि इन्हें पूरा भाषण स्क्रिप्टेड मिला और मैं हमेशा कहता हूं ये बीमार हैं. नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. हमारे यहां कोई भी संस्कृति नहीं है कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को कोई राजनीतिक बात करें. नीतीश कुमार ने जो बयान दिया यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है. नीतीश कुमार के राज में अब बिहारी बोरा ही बेचेंगे. पढ़े लिखे लोगो को बोरा बचने के काम पर लगा रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा किनीतीश कुमार बीजेपी और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कृपा से मुख्यमंत्री बने. बस कृपा याद रखें मुख्यमंत्री. उस वक्त भाजपा के नेता अटल बिहारी वाजपेयी थे. आज भी नरेंद्र मोदी अमित शाह और नड्डा भी भाजपा के ही नेता हैं. इसलिए बेफिक्र रहें भाजपा पूर्ण रूप से नीतीश मुक्त बिहार बनाने के संकल्प को आगे बढ़ा रही है।

सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को बोरा बेचने का भी निर्देश दिया गया है, कि मध्याह्न भोजन में जो बोरा इस्तेमाल किया जाता है उसे 20 रुपये में बेचा जाए. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार को यही बचा हुआ है बिहार के शिक्षक बोरा बेचेंगे. पढ़ाई लिखाई से उनको कोई मतलब है नहीं. तरह-तरह के फरमान जारी करते हैं।