कोहली और रोहित के फैंस को बड़ा झटका लगा है। दोनों दिग्गजों को नई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। इस टीम से कई दिग्गज खिलाड़ियों का पत्ता कट गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कोहली के अलावा रोहित शर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया जाएगा। यहां तक की जसप्रीत बुमराह भी अपनी जगह टीम में नहीं बना पाए हैं। यह फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं है। आईसीसी ने इस टीम का ऐलान किया है। चलिए आपको बताते हैं इस टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

रोहित-कोहली टीम से बाहर

आईसीसी ने टेस्ट टीम ऑफ द ईयर अनाउंस कर दिया है। इस टीम से भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 में खेलने वाली टीमों के खिलाड़ियों को इस टीम में जगह दी गई है। बता दें कि इस टीम में भारत के सिर्फ 2 खिलाड़ियों को ही जगह मिल पाई है।

https://x.com/Satya_Prakash08/status/1749728697479987209?s=20

रवींद्र जडेजा और अश्विन शामिल

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को इस टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा भारत के एक भी खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है। किसी ने सोचा नहीं होगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

https://x.com/ICC/status/1749720099617919095?s=20

इन विदेशी खिलाड़ियों को मिला मौका

इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क को शामिल किया गया है। इसके अलावा आईसीसी ने इस टीम में इंग्लैंड के 2 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है, जिसमें जो रूट और स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम आता है। वहीं, श्रीलंका के खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने को भी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर में जगह मिली है। इस टीम में अपनी जगह पक्की करने वाले एक अन्य खिलाड़ी न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं। इस टीम का कप्तान पैट कमिंस को बनाया गया है।