मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले पर अब सियासत तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है।

इस पूरे मामले पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा है कि वे अभी निर्दोष साबित नहीं हुए हैं बल्कि अदालत ने फिलहाल उनकी सजा पर रोक लगायी है। राहुल गांधी दोषमुक्त होंगे तो क्या होगा, यह उस वक्त सामने आएगा।

सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी संसद में जाकर क्या कर लेंगे। इतने दिन से वे संसद में हैं, पूरा देश जानता है कि सियासत में उनकी क्या भूमिका है। वहीं, नीतीश कुमार के सवाल पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार लटके रह जाएंगे, कहीं कुछ होने वाला नहीं है। नीतीश कुमार को पहले भी किसी ने प्रधानमंत्री के लिए पसंद नहीं किया था और नहीं कोई आगे कर रहा है। नीतीश कुमार अब बीच में ही लटके रह जाएंगे।