शिक्षा विभाग की समीक्षा के बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों के संचालन को लेकर मंगलवार को कई निर्णय लिये हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने पत्र जारी कर कहा कि प्रतिदिन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को शिक्षक उपस्थिति, पंजी की फोटो व शिक्षकों की सामूहिक फोटो सेल्फी भेजी जाती है। फोटो की समीक्षा में पाया गया कि एक ही विद्यालय के कई शिक्षक एक साथ आवेदन देकर अवकाश में चले जाते हैं।

इससे बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ता है। शिक्षकों को 9:05 पर एवं 5:00 बजे सेल्फी देना अनिवार्य है। वहीं जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के शिक्षक नेता राणा झा ने कहा कि डीईओ के आदेश के अनुसार जिले के सभी शिक्षकों को सेल्फी आदेश का पालन करना चाहिए। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ विरोध करता है। यदि सेल्फी लेना है तो निर्धारित समय 9:30 में ले। बीइओ व प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया जाता है कि उपस्थिति पंजी में विद्यालय का नाम और शिक्षकों के सामूहिक फोटो सेल्फी में तिथि, समय व विद्यालय का नाम अंकित हो। तीन दिन पहले छुट्टी का आवेदन देना होगा। वैसे विद्यालय जहां शिक्षकों की संख्या 10 से कम है, वहां सामान्य स्थिति में एक बार में एक ही शिक्षक का अवकाश देना होगा। देय होगा।