भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार* ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर सत्ता हासिल करने के लिए ”झूठे” वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि गारंटी पूरी नहीं करने का उनका मॉडल कांग्रेस शासित राज्यों में विफल हो गया है।कांग्रेस के हर झूठे वादे पर भारी है मोदी की गारंटी।जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है।कांग्रेस ने दशकों के अपने शासनकाल में जो सोचा तक नहीं, वह सब बीते 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के चरणों में समर्पित कर दिया।कांग्रेस को मालूम है कि देश में उनकी सरकार बनने वाली नहीं है इसलिए बड़े-बड़े वादे कर रही है।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने कहा की भाजपा सहित एनडीए देश के विकास के लिए कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बल्कि ठोस और पक्के इरादे के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।कांग्रेस पार्टी झूठी घोषणाओं और वादों की एक ऐसी एटीएम मशीन है, जिसमें किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकलता है।कांग्रेस का इतिहास देश की जनता ने देखा है, किस तरह से झूठे वादे करने में कांग्रेस पार्टी माहिर रही है। झूठ बोलकर लोगों का वोट लेकर बाद में वादे से मुकर जाती है।