भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कोहरे के हालात में कम दृश्यता से निपटने के लिए राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के उपाय कर रहा है। इन उपायों में मिटे हुए और क्षतिग्रस्त सड़क संकेतों को नया रूप देना, परावर्तक उपकरणों की दृश्‍यता बढ़ाना और बस्तियों तथा दुर्घटना की आशंका वाले स्‍थानों में रेड मार्किंग करना शामिल है।

प्राधिकरण ने राजमार्गों का इस्‍तेमाल करने वालों को कम दृश्‍यता की स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी देने के उपाय भी किए हैं। इनमें वेरिएबल संदेश, संप्रेषण या इलेक्‍ट्रॉनिक साइनेज के जरिए कोहरे की स्थिति के बारे में अलर्ट जारी करना शामिल है।