Jharkhand

जमशेदपुर में डीसी के निर्देश पर चला मतदाता जागरुकता अभियान

Published by
Share

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त के निर्देश पर मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लगातार कई तरह के जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को मानगो के गांधी मैदान में नये वोटरों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

उप विकास आयुक्त और धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी इसमें मुख्य रूप से मौजूद रहे. इन्होंने तमाम नये वोटरों से आगामी25 मई को होने वाले लोमसभा चुनाव में मतदान करने की अपील की. जिले के उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत कम रहता है और लोग सोचते हैं कि उनके एक वोट से फर्क नहीं पड़ता है, जबकि प्रत्येक मतदाता का मत अमूल्य है और ये लोकतान्त्रिक वयवस्था को मजबूती प्रदान करता है, इसी सन्देश को प्रत्येक वोटर खासकर नये वोटरों तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

This website uses cookies.

Read More