जानिए UP में चुनाव के कितने चरण और आपके शहर में मतदान कब ?

देश में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी कार्यक्रम का ऐलान हो गया है. भारतीय चुनाव आयोग ने आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही 80 लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. चुनावी कार्यक्रम के अनुसार देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराएं जाएंगे. पहले चरण के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. पर्चों की जांच 30 मार्च तक पूरी कर ली जाएगी. उम्मीदवार 30 मार्च तक ही नाम वाबस ले सकते हैं. 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान कराया जाएगा।

  • 19 अप्रैल को पहले दौर का चुनाव
  • 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव
  • 07 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा
  • 13 मई को चौथा चरण का चुनाव
  • 20 मई को पांचवा चरण का चुनाव
  • 25 मई को छठा चरण का चुनाव
  • 01 जून को सातवां चरण का चुनाव

ऐसा माना जाता है कि दिल्ली की कुर्सी का रास्ता उत्तर प्रदेश से ही होकर जाता है. सियासी लिहाज से उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का भी पूरा फोकस उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव पर है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी से उम्मीदवार हैं. इसके अलावा देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ सीट से टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी सूची में 195 उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए थे।

पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे

  1. सहारनपुर
  2. कैराना
  3. मुजफ्फरनगर
  4. बिजनौर
  5. नगीना
  6. मुरादाबाद
  7. रामपुर
  8. पीलीभीत