प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज महाराष्‍ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मोदी महाराष्‍ट्र के सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

आकाशवाणी संवाददाता ने बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर में प्रधानमंत्री लगभग दो हजार करोड़ रुपये की आठ अमृत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत तैयार किए गए 90 हजार से अधिक घरों को लाभार्थियों को समर्पित करेंगे।

इसके अलावा, वे सोलापुर में रेनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15 हजार घर भी सौंपेंगे, जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10 हजार लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत करेंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज, कर्नाटक और तमिलनाडु में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री मोदी सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वे कर्नाटक के बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री चेन्नई में खेलो इंडिया युवा खेलों के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी तीन दिवसीय तमिलनाडु यात्रा की आज से शुरूआत करेंगे। वे शाम को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री प्रसारण क्षेत्र से जुडी ढाई सौ करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और शुभारंभ करेंगे।

इनमें डीडी तमिल के रूप में डीडी पोढ़िगै चैनल का पुर्नस्‍थापन, आठ राज्‍यों में बारह आकाशवाणी एफएम परियोजनाएं तथा जम्‍मू-कश्‍मीर में चार डीडी ट्रांसमीटर लगाने की योजनाएं शामिल हैं। वर्चुअल माध्यम से श्री मोदी बारह राज्‍यों में 26 नए एफएम ट्रांसमीटर लगाने के परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

इस अवसर पर तमिलनाडु के राज्‍यपाल आर.एन रवि, मुख्‍यमंत्री एन.के. स्‍टालिन, केन्द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, गृह राज्‍यमंत्री निशीथ प्रमाणिक और तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

प्रधानमंत्री आज रात राजभवन में विश्राम करेंगे और कल तिरुचिरापल्ली के श्री रंगनाथर मंदिर जाएंगे। वे वहां पर विशेष अनुष्‍ठान में शामिल होंगे। दोपहर के समय उनका रामेश्वरम के श्री रामनाथस्वामी मंदिर में स्मरण और दर्शन, रामन पथ और भजन संध्या में भाग लेने का कार्यक्रम है।

इसके बाद श्री मोदी चेन्नई लौट आएंगे। प्रधानमंत्री रविवार को रामेश्वरम के सबसे दक्षिणी हिस्‍से अरिचल मुनाई में कोठंडा-रामस्वामी मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा करेंगे।