राम मंदिर में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, इस बीच अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने बनाए दो अनूठे रिकॉर्ड।

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पूरी दुनिया को जिस पल का इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधिविधान के साथ की. यही नहीं इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इन सबके बीच अयोध्या के हवाई अड्डे ने दो अनूठे रिकॉर्ड भी बनाए हैं. जी हां जो काम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा भी नहीं कर पाए वो काम अयोध्या एयरपोर्ट ने कर दिया है।

अयोध्या एयरपोर्ट के दो अनूठे रिकॉर्ड
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया था. लेकिन तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये एयरपोर्ट दो अनूठे रिकॉर्ड बनाएगा. बता दें कि अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला रिकॉर्ड यह है कि – इसे काफी कम वक्त में तैयार किया गया है. एयरपोर्ट एथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार के मुताबिक इस हवाई अड्डे को महज 20 महीने में ही तैयार किया गया है. जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. पूरी दुनिया को जिस पल का इंतजार था वो आखिरकार आ ही गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा विधिविधान के साथ की. यही नहीं इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस चीफ मोहन भागवत और यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रमुख रूप से मौजूद रहे. इन सबके बीच अयोध्या के हवाई अड्डे ने दो अनूठे रिकॉर्ड भी बनाए हैं. जी हां जो काम इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा भी नहीं कर पाए वो काम अयोध्या एयरपोर्ट ने कर दिया है।

अयोध्या एयरपोर्ट के दो अनूठे रिकॉर्ड
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही अयोध्या का महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया गया था. लेकिन तब किसी ने नहीं सोचा था कि ये एयरपोर्ट दो अनूठे रिकॉर्ड बनाएगा. बता दें कि अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पहला रिकॉर्ड यह है कि – इसे काफी कम वक्त में तैयार किया गया है. एयरपोर्ट एथोरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार के मुताबिक इस हवाई अड्डे को महज 20 महीने में ही तैयार किया गया है. जो अपने आप में रिकॉर्ड है।

क्या है अयोध्या एयपोर्ट का दूसरा रिकॉर्ड
अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे अनूठे रिकॉर्ड की बात करें तो इस हवाई अड्डे के तैयार होने के महज 17 दिन में ही इसे देश के चारों कोनों से जोड़ दिया गया है. यानी अयोध्या हवाई अड्डे पर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई हर कोने से फ्लाइट आ रही हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस एयरपोर्ट पर फिलहाल बेंगलूरु और अहमदाबाद से भी विमान आ रहे हैं. इस हवाई अड्डे का उद्घाटन बीते वर्ष 30 दिसंबर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।