महाराष्ट्र के नवी मुंबई स्थित एक घर में पानी से भरी बड़े आकार की बाल्टी में गिरने से 10 साल के एक लड़के की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार शाम को उस वक्त हुई जब बच्चा पनवेल इलाके के पलास्पे गांव स्थित अपने घर में पानी से भरी बाल्टी के पास खेल रहा था।

गलती से बाल्टी में गिरा बच्चा

पनवेल शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने लड़के के अभिभावक द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से बताया कि वह गलती से बाल्टी में गिर गया और उसका दम घुटने लगा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद लड़के को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।

इन गलतियों से बचें-

  • बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद करके रखें
  • अपने बच्चों पर हमेशा नजर बनाए रखें
  • किसी बड़े बर्तन या बाल्टी वगैरह में पानी भरकर ना रखें
  • बच्चों को किसी नदी, तालाब, स्वीमिंग पूल वगैरह के पास ना जाने दें
  • कोशिश करें कि बच्चों को स्वीमिंग क्लास जरूर करवाएं