मैं अटल हूं फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौत शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप एनएचटू पर सड़क दुर्घटना में हो गई।

इसमें उनकी बहन सविता तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है। उसका इलाज धनबाद के एसएनएमएमसीएच में चल रहा है। स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की खबर पाकर पंकज त्रिपाठी मुंबई से कोलकाता एयरपोर्ट उतरकर निजी कार से धनबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

ऐसे हुआ हादसा

पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यूबी 44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे। वे चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। निरसा चौक पर एक आटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी।

इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बहन की स्थिति चिंताजनक

वहीं सविता तिवारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इधर बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। काफी संख्या में उनके समर्थक व कलाकार एसएनएमएमसीएच पहुंच गए हैं। वे लोग पंकज त्रिपाठी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

मृतक राजेश के भांजे भी बोकारो से अस्पताल पहुंच गए हैं। जख्मी सविता तिवारी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है।