लायन्स इन्टरनेशनल भागलपुर जिला तीन 322E की ओर से 28 एवं 29 अक्टूबर को सीएमएस हाई स्कूल मैदान में हाटे बाजार लगाया जा रहा है जिसमें एक पहल समाज और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। इस दो दिवसीय हाटे बाजार मेला में कई काउंटर लगाए जा रहे हैं जिसमें स्वास्थ्य शिक्षा से लेकर मंजूषा कला व अपनी सभ्यता संस्कृति के तहत अंग जनपददिय धरोहर की कई विरासतों को बचाने की पहल करते हुए काउंटर लगाए जा रहे हैं.

जिसमें लायंस क्लब जन-जन से जुड़ने के लिए एक विशेष पहल कर रही है वही लाइंस क्लब के कई अधिकारियों ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर यह जानकारी दी और शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले में आकर इसका लाभ उठाने का भी निवेदन किया। वही मेला आयोजक ने बताया कि इस हाटे बाजार में दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।