लोकसभा चुनाव के दौरान टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं के पाला बदलने का दौर जारी है. रविवार 24 मार्च को जदयू के वरिष्ठ नेता अली अशरफ फातमी ने राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उनको पार्टी की सदस्यता दिलवाई. उनके साथ उनके पुत्र फराज और पत्नी ने भी आज राजद की सदस्यता ली. इस मौक़े पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और भोला यादव मौजूद रहे. अली अशरफ फातमी ने राजद को अपना घर बताया।

जदयू से दिया था इस्तीफाः अली अशरफ फतमी जदयू के राष्ट्रीय महासचिव थे. 19 मार्च को फातमी ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा था कि वह राजद में शामिल हो सकते हैं. लालू प्रसाद यादव से मिलने के बाद जब बाहर निकले और उनसे पूछा गया कि आप चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि ‘इसका फैसला लालू प्रसाद यादव को करना है.’ उनसे बार-बार पूछा गया कि कब तक टिकट मिल पाएगा, उन्होंने कहा कि ‘यह मैं नहीं जनता, पार्टी का जो हुक्म होगा, हम उसका पालन करेंगे.’

मधुबनी से लड़ सकते हैं चुनाव: अली अशरफ फातिमी की गिनती मिथिलांचल के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे में होती है. वे दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से चार बार राजद के सांसद रह चुके हैं. बाद में उन्होंने राजद का साथ छोड़कर नीतीश कुमार के साथ चले गए थे. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से वह आरजेडी में शामिल हो रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि वह राजद के टिकट पर मधुबनी से चुनाव लड़ेंगे।