भागलपुर से पटना के बीच जल्द एक और ट्रेन चल सकती है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को पूर्व रेलवे प्रस्ताव भेजेगा। यह ट्रेन शाम में भागलपुर से रवाना होगी और रात को पहुंचेगी। अगले दिन सुबह पटना से चलकर दोपहर में भागलपुर पहुंचेगी। अभी शाम में 4:18 बजे दानापुर इंटरसिटी के बाद रात 11:37 बजे फरक्का एक्सप्रेस पटना जाती है। करीब सात घंटे तक भागलपुर से पटना के बीच कोई ट्रेन नहीं है। रविवार को उधना स्पेशल ट्रेन के बाद साढ़े दस घंटे तक पटना के लिए कोई ट्रेन नहीं है।

गोड्डा से भागलपुर होकर पटना के लिए भी एक ट्रेन चलाने का सुझाव आया है। इस पर भी मंथन चल रहा है।

ट्रेन चलाने के लिए की जा रही है तैयारी : डीआरएम

डीआरएम विकास चौवे ने बताया कि भागलपुर से पटना के बीच शाम में ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को जल्द भेजा जाएगा। रेलवे सलाहकार समिति ने भी इस मुद्दे को उठाया है। गोड्डा से भागलपुर होते हुए पटना के लिए भी ट्रेन चलाने का सुझाव आया है। पूरी तैयारी करने के बाद रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जाएगा।