मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सीएम आवास से 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों के लिए मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना की शुरुआत करने वाले हैं. उद्योग विभाग की ओर से यह योजना चलाई जाएगी. 94 लाख गरीब परिवारों को बिहार सरकार की ओर से तीन किस्तों में दो-दो लाख रुपए की मदद की जाएगी जिससे लघु उद्योग शुरू कर सकें।

बिहार लघु उद्यमी योजना : दरअसल, बिहार सरकार की ओर से जातीय गणना कराई गई है. जिसमें 94 लाख से अधिक गरीब परिवारों को चिन्हित किया गया है, जिनकी आमदनी 6000 से कम है. इस योजना के तहत हर परिवार के एक सदस्य को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में ही घोषणा की थी कि इन परिवारों को गरीबी से निकलने के लिए सरकार दो-दो लाख रुपये देगी. इसके लिये संबंधित बिल कैबिनेट में भी पास हो चुका है।

62 प्रकार के लघु उद्योग चिन्हित : बिहार सरकार की ओर से फिलहाल 1250 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है. 62 प्रकार के लघु उद्योगों को चिन्हित भी किया गया है, जिसमें इन परिवारों को राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज इस योजना का शुभारंभ करेंगे. उसके बाद उद्योग विभाग इसमें आगे की कार्रवाई करेगी।

20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन : इस योजना के लिए उच्च स्तरीय कमेटी भी बनाई गई है. जिला स्तर पर भी कमेटी रहेगी. ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन आएगा. 5 वर्षों की यह योजना है. लघु उद्यमी योजना के लिए आज यानी 5 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा और यह 20 फरवरी तक चलेगा।

कितने किश्तों में मिलेगी राशि : बता दें कि लाभुकों को तीन किश्तों में राशि दी जाएगी. इसमें पहले साल 25 प्रतिशत, दूसरे साल 50 प्रतिशत जबकि तीसरे व अंतिम साल में 25 प्रतिशत राशि दी जाएगी. फिलहाल यह योजना पांच वर्षों के लिए लागू की गयी है. जिसमें पहले साल यानी 2023-24 में 250 करोड़ और 2024-25 में 1,000 करोड़ रुपए पर प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है।