बिहार में पुलिस का अत्याचार और लाठियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस की बर्बरता की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। पिछले दिनों पटना में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का मामला अभी ठण्ड अभी नहीं हुआ था कि अब पुलिस ने फिर से अपनी लाठियों का शिकार बनाया है। इस भागलपुर पुलिस ने कचहरी चौक पर अनशन पर बैठे बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष को हटाने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया गया।

अनशन पर बैठे हुए थे बीजेपी नेता 

पुलिस ने इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों को भी नहीं बख्सा। पुलिसकर्मियों ने पत्रकारों की भी जमकर पिटाई कर दी। बता दें कि बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष रोहित पांडे पिछले तीन दिनों से कचहरी चौक पर परवत्ती में मोहर्रम के दौरान बुढ़िया काली मंदिर पर हुए पथराव और मंदिर के गेट को उपद्रवियों के द्वारा क्षति पहुंच जाने की घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। जिन्हें देर रात काफी संख्या में पहुंची पुलिस फोर्स के द्वारा लाठीचार्ज कर हटाने की कोशिश कर रहे थे।

पत्रकारों के साथ पुलिस ने की मारपीट 

इस घटना की सूचना मिलते ही तमाम स्थानीय पत्रकार भी मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही पुलिस और भी उग्र हो गई और पत्रकारों के साथ भी मारपीट करने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने तमाम अखबारों और चैनलों के रिपोर्टरों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट में कई पत्रकारों को गहरी चोट पहुंची है।