बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया. पिछले छह सालों की तुलना में इस बार का रिजल्ट बेहतर रहा. तीनों संकायों में टॉप-5 में 24 स्टूडेंट शामिल हैं, जिसमें 13 लड़कियां हैं.

पिछले साल की तरह इस बार भी छात्राएं अधिक सफल रही हैं. 88.84% छात्राएं व 85.69% छात्र पास हुए हैं. इस बार कला 87.21% विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे, जो पिछले साल से 3.51% अधिक है.

भागलपुर मारवाड़ी कॉलेज की छात्रा सह मंदरोजा की स्वाति कुमारी ने कॉमर्स संकाय में जिला टॉप की है. उन्होंने 459 अंक प्राप्त किये हैं. इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा है. छात्रा ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता मिली है.

प्रतिदिन रोजाना सात से आठ घंटे खुद से पढ़ाई करती थी. अपने मामा के कोचिंग में भी तैयारी की. कभी-कभी किराना स्टोर भी संभालती थी. स्टोर में व्यस्त रहने के बाद भी वहां तैयारी करती थी. उनका लक्ष्य IPS बनना है. उन्होंने नये छात्रों से कहा कि परीक्षा नहीं, बल्कि लगातार पढ़ाई करें, पिता संतोष कुमार साह बिजनेस करते हैं. मां रूपम देवी हाउसवाइफ हैं.