सूबे में पछुआ के प्रवाह के बीच शाम ढलते ही आसमान से शीत बरस रही है। लगातार तीसरे दिन सूरज के नहीं निकलने से भागलपुर सहित राज्य के कई जिलों में कंपकपी छूट गई। मौसम में बदलाव का असर यह है कि चार दिनों में अधिकतम तापमान में 12 डिग्री तक की कमी आई है। लगातार अधिकतम तापमान के सामान्य से काफी नीचे रहने की वजह से भागलपुर, पटना सहित कई शहरों में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं। राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर काफी कम हो गया है। 13.5 डिग्री के साथ पटना का अधिकतम तापमान राज्यभर में सबसे कम रहा।

मौसम विभाग के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, पटना, गया, पूर्णिया व वाल्मीकिनगर में घना कोहरा रहा। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान दो डिग्री नीचे लुढ़ककर 13.5 डिग्री पहुंच गया। जबकि भागलपुर में रविवार को न्यूनतम पारा 13 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके साथ ही पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री नीचे आ गया है। अधिकतम पारा के सामान्य से काफी नीचे आने के बावजूद न्यूनतम पारा के सामान्य से ऊपर होने से मौसम विभाग ने शीतलहर की घोषणा नहीं की है।

वहीं, तीन और चार जनवरी को राज्य में कुछ जगहों पर आंशिक बारिश भी हो सकती है। इसके बाद ही धूप निकलने के आसार हैं। लेकिन फिर न्यूनतम तापमान में कमी से ठंड में आंशिक बढ़ोतरी होगी। तीन और चार को बारिश के आसार,ठंड और बढ़ेगी। पटना, गया, पूर्णिया और वाल्मीकिनगर में घना कोहरा बने रहने के आसार हैं। कोहरे के चलते ट्रेनों और विमानों की लेटलतीफी और रद्द होने का सिलसिला जारी है। रविवार को दो ट्रेनें और दो विमान रद्द रहे। करीब 12 विमान लेट से आए।

उधर, तेजस राजधानी समेत 15 ट्रेनें लेट रहीं। पटना जंक्शन की दो ट्रेनें रविवार को भी रद्द रहीं जबकि 13 ट्रेनें देरी से पहुंची। तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, मगध, श्रमजीवी जैसी ट्रेनें लगातार लेट चल रही हैं। रविवार को भी तेजस राजधानी नौ घंटे की देरी से पहुंची। यह दो घंटे 50 मिनट की देरी से पटना से रिशेड्यूल की गई। संपूर्ण क्रांति साढ़े तीन घंटे तक लेट रहीं।

 


Discover more from The Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts to your email.

Adblock Detected!

Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors. Please consider supporting us by whitelisting our website.