Category Archives: Accident

भागलपुर में स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर में स्कार्पियो चालक की मौत

भागलपुर में देर रात स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई इस हादसे में स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जीरो माइल थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज का है घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नवगछिया से विक्रमशिला सेतु होकर स्कॉर्पियो जीरोमाइल के तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान लोदीपुर के तरफ से आ रहे हैं तेज रफ्तार ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना में ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो पूरी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्कार्पियो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के करीब 25 मिनट के बाद स्कार्पियो चालक को बाहर निकाला और आनन फानन में पुलिस ने उसे मायागंज में भर्ती करवाया।

जहां पर उसकी मौत हो चुकी थी। मरने वाले की पहचान जीरोमाइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर इलाके के निवासी जागेश्वर यादव के पुत्र विक्रम यादव(25) के रूप में की गई है। घटना के बाद विक्रमशिला सेतु पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की मृतक नवगछिया स्कॉर्पियो लेकर भाड़ा पर गया था।

देर रात वापस घर लौटने के दौरान जीरोमाइल चौक के ओवरब्रिज पर ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। जिससे की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए स्कार्पियो चालक को बाहर नहीं निकला।

करीब 25 मिनट के बाद स्कार्पियो चालक को बाहर निकाल कर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों वाहन को जप्त कर आगे की करवाई में जुट है ।।

दर्दनाक हादसा : स्कूल बस पलट जाने से 6 बच्चों की मौत, 30 से ज्यादा छात्र घायल

एक दर्दनाक हादसे में गुरुवार को एक स्कूल बस पलट जाने से 6 बच्चों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा बच्चों के घायल होने की खबर है. यह दर्दनाक हादसा हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ है. यहां करीब 35 से 40 बच्चों को लेकर जा रही बस कनीबा कस्बे के पास हादसे का शिकार हुई है. यह बस जीएल पब्लिक स्कूल की थी।

बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने के दौरान बस ड्राइवर के क़ाबू से निकल गई. यह भी कहा जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और इसी वजह से बस हादसे का शिकार हुई. वहीं घायल बच्चों को सिविल अस्पतल के बाद आगे के उपचार के लिए रेवाड़ी रेफर किया गया है।

कहा जा रहा है कि ईद की छुट्टी होने के बाद भी स्कूल में छुट्टी नहीं थी. बच्चे स्कूल जा रहे थे और इसी दौरान बस हादसे का शिकार हो गई. हालांकि छुट्टी के बाद भी स्कूल खुला रहने को लेकर फ़िलहाल अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं।

राजधानी में हिट एंड रन का हैरान कर देने वाला Video आया सामने, लड़की पर चढ़ाई कार

दिल्ली में हिट एंड रन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। नंद नगरी इलाके में बाइक के पीछे बैठी लड़की पर एक शख्स ने कार को चढ़ा दी। कार के नीचे आने से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना 9 अप्रैल की बताई जा रही है। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चालक ने जानबूझकर लड़की पर गाड़ी चढ़ा दी।

बाइक को रौंदकर फरार हो गया युवक 

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूटी पर एक शख्स और लड़की सवार थे। पीछे से कार आती है और उन्हें रौदते हुए चली जाती है। लड़की को कार घसीटकर कुछ दूर भी ले जाती है। आस-पास के लोग जब तक इकट्ठा होते कार चालक फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीबी के आधार पर आरोपी सनी रावल को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली है।

लड़की का नाम अबीबा बताया जा रहा है कि जोकि गाजियाबाद में एक आरओ की दुकान में काम करती है। लड़की की तरफ से इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने वाहन चोरी के 30 मामलों में कथित तौर पर शामिल एक दंपति को गिरफ्तार किया है। पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि आरोपियों की पहचान पहाड़गंज इलाके के निवासी मनिंदर कौर (23) और प्रशांत (25) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त ने कहा कि पांच अप्रैल को एक दोपहिया वाहन की चोरी के संबंध में विकासपुरी पुलिस थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

जमालपुर रेल कारखाना में दर्दनाक हादसा, मुख्य कार्यालय अधीक्षक को बेलगाम ट्रैक्टर ने रौंदा

मुंगेर के जमालपुर रेल कारखाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक भीषण सड़क हादसे में रेलवे के एक कर्मचारी की मौत हो गयी। बताया जाता है कि जिस ट्रैक्टर ने उन्हें रौंदा वह प्राइवेट ठेकेदार का था। इस हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के ब्रांच सचिव अनिल प्रसाद यादव ने बताया की प्राइवेट ठेकेदार के ट्रैक्टर से लोहा के सामान की ढुलाई की जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। जिसमें कर्मचारी की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर चालक नियमों को ताक पर रखकर ट्रैक्टर चला रहा था।

ऐसा लगता है कि नियम कानून से इन्हें कोई मतलब नहीं है। इन्हें शायद यह लगता है कि इनका मालिक कोई छोटा आदमी नहीं है। कुछ होगा तो मैनेज कर लेगा। प्राइवेट ठेकेदार का ट्रैक्टर यहां चलता है और ड्राइवर की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। फिलहाल रेलवे पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

सीवान में ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा, मची चीख-पुकार

सीवान से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के नजदीक लक्ष्मीपुर रेलने लाइन के पास की है, जहां ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी है।

ट्रेन से कटकर 4 लोगों की दर्दनाक मौत

नालंदा की प्रशिक्षु महिला दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत, मधुबनी में ड्यूटी जाने के दौरान हुआ हादसा

बिहार के नालंदा में प्रशिक्षु दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. नालंदा के बिहाशरीफ मुख्यालय शहर के झींगनगर निवासी विभूमि पांडेय की दारोगा पुत्री सुरभि पांडेय की मधुबनी में ड्यूटी जाने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया.इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका रूद्रपुर थाना में प्रशिक्षु दाराेगा के पद पर तैनात थीं. सोमवार की शाम दिवंगत पदाधिकारी का शव पैतृक घर लाया गया. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों की चीख पुकार गूंजने लगी. जिससे पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया।

नालंदा की प्रशिक्षु दारोगा सड़क दुर्घटना में मौत: घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि झंझारपुर के मोहना के समीप रविवार को ड्यूटी के दौरान सड़क हादसा में महिला पदाधिकारी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी. जिन्हें मौजूद साथियों द्वारा पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दारोगा की प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा लाया गया. जहां इलाज के दौरान रात को मौत हो गई. जिसके बाद महिला दारोगा की हुई से पूरे पुलिस महकमे में गम का माहौल छा गया।

परिजनों में मचा कोहराम: बता दें कि साथी महिला सिपाही को मधुबनी पुलिस लाइन में शव को एसपी डीएसपी सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ओनर दिया गया. फिर उनके शव को परिजनों को सौप पैतृक घर भेज दिया गया है. नालंंदा स्थित पैतृक गांव में शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों की चीफ पुकार से गांव में मातम पसर गया. मृतका एक भाई व दो बहनों में छोटी थी. 2019 में उन्हें नौकरी लगी थी।

उत्तराखंड में भीषण दुर्घटना, खाई में पलटी गाड़ी, 8 लोगों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के नैनीताल में सोमवार की देर रात हुए भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई तो वहीं  महाराष्ट्र के पालघर-वाड़ा भिवंडी हाईवे पर भी बड़ा हादसा हो गया जिसमें पांच वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। उत्तराखंड के नैनीताल के बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट के मल्लागांव में सोमवार की देर रात एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि मृतकों में नेपाल के मूल निवासी समेत चालक राजेन्द्र कुमार शामिल हैं। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेतालघाट पुलिस मौके पर पहुंच गयी और गांव वालों के साथ मिल कर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रेस्क्यू के बाद सभी 8 लोगो को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया। वही पुलिस द्वारा पूरे घटना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि देर रात ऊंचाकोट के मल्लागांव से 10 मजदूर काम खत्म कर हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे और इसी दौरान उनका वाहन अनियंत्रित होकर 200 फीट से अधिक गहरी खाई में जा गिरा।  जिसमें आठ लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं महाराष्ट्र के हाईवे पर कुडूस इलाके में बीते पांच अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई। तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने खड़े कंटेनर,ने बाइक और कार जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। घटना 5 अप्रैल सुबह 8 बजे की है।

बाइक सवार को बचाने में पलटी स्कूल बस, तीन बच्चों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा जख्मी

बाराबंकी देव क्षेत्र के बिशनपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में चार स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।

सरकारी स्कूल के बच्चों को लेकर लखनऊ चिड़ियाघर गई बस हादसे का शिकार हुई। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौके पर मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक बच्चे जख्मी हो गए हैं। इस हादसे में बस के खलासी की भी मौत हो गई है। इस तरह से मरने वालों की संख्या चार हो गई है।  जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में सलारपुर गांव के पास अचानक आए एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस का चालक स्टेयरिंग से संतुलन खो बैठा।

तेज रफ्तार बस लहराते हुए सड़क के किनारे पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन बच्चों की मौत की खबर है जबकि दो दर्जन बच्चे घायल हुए हैं। मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स, शिक्षा विभाग के अधिकारियों का जमावड़ा लगा है। घायल बच्चों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजवाया जा रहा है।

जिन बच्चों के मौत की बात कही जा रही है उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सीओ सिटी जगत राम कनौजिया ने बताया कि घायलों को अस्पताल भिजवाया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि यह बच्चे सूरतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय हरक्का के है। जिनको विभाग की ओर से शैक्षिक भ्रमण पर लखनऊ के चिड़ियाघर व अन्य स्थानों पर सुबह ले जाया गया था। शाम को यह बस वापसी कर रही थी।

सीएम ने जताया शोक, घायल बच्चों के समुचित उपचार के निर्देश

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में हुए सड़क हादसे का त्वरित संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतक बच्चों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही घायल बच्चों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा कि बाराबंकी में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायल बच्चों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

मुरैना में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं को लेकर बालाजी जा रही बस पलटी, 40 यात्री घायल

मध्य प्रदेश के मुरैना में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है यहां श्रद्धालुओं को लेकर बालाजी जा रही बस पलट गई, जिसमें 40 यात्री घायल हो गए।

मध्य प्रदेश के मुरैना से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां मुरैना से मेहंदीपुर बालाजी जा रही एक बस अचानक पलट गई. हादसे के समय बस में 40 लोग सवार थे. घटना में सभी बस सवार सभी यात्रियों को चोट आई है, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार हादसा रात करीब 12 बजे हुआ है. पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुई दो युवतियों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

टीआई इंस्पेक्टर आलोक परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे का शिकार हुई बस मुरैना से मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन के लिए जा रही थी. बस में 40 श्रद्धालु सवार थे. जैसे ही बस ग्वालियर से निकली तभी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में घायल हुए कुछ लोगों के गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों को वार्डों में ट्रांसफर कर दिया गया है. हालांकि अभी तक बस के पलटने का कारण पता नहीं चल सका है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा कि रात में ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया होगा।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सिकरौदा नगर के पास एनएच44 पर हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भिजवाया गया.

मुरैना में भीषण हादसा, श्रद्धालुओं को लेकर बालाजी जा रही बस पलटी, 40 यात्री घायल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए voiceofbihar.in के साथ…