Category Archives: Alert

अभी नहीं मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत, अगले 4-5 दिनों तक कांपेंगे लोग

पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।

उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. इससे अभी निजात मिलने की भी संभावना नहीं है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शीतलहर और कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और भीषण ठंड की स्थिति बनी रहेगी. आईएमडी का कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रह सकती है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने अपने बुलेटिन में कहा कि इस दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, राजधानी दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के अधिकांश भाग में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

राजस्थान में ऐसा ही रहेगा मौसम

ऐसा ही मौसम राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे जा सकता है. जबकि उत्तर भारत के बाकी हिस्सों में तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है. रविवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस हिसार में दर्ज किया गया।

ठंडी हवाएं चलने की संभावना

आईएमडी ने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 समुद्री मील की क्रम की तेज हवाएं चल रही हैं. इससे ठंडी हवाएं कम हो रही हैं हालांकि उत्तर भारत में शीत लहर की स्थिति बढ़ रही है. अगले 3-4 दिनों में तेज हवाओं की रफ्तार में बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार की रात से 25 जनवरी की सुबह तक दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. जबकि 24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुवह के वक्त घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

भीषण ठंड को देखते हुए पटना के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 23 जनवरी तक बंद

बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां जिला प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आगामी 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बढ़ते ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है। पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी किया है।

बिहार में ठंड का कहर जारी है। मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों (23 जनवरी) तक पटना, नालंदा, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका, लखीसराय, नवादा, समेत 18 जिलों में भीषण शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है। तापमान में लगातार कमी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह फैसला लिया है।

सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग सेन्टर) में वर्ग-8 कक्षा तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगाया गया है। सभी स्कूल 23.01.2024 तक बंद रहेंगे। वर्ग-9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09.00 से पूर्व एवं अपराह्न 03.30 बजे के पश्चात् प्रतिबंधित रहेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु पर्याप्त सावधानी के साथ विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। उपर्युक्त आदेश दिनांक 23.01.2024 तक प्रभावी रहेगा।

उत्तर भारत में भीषण ठंड, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में आज जारी हुआ कोल्ड अलर्ट

उत्तर भारत में भीषण ठंड पर रही है।रविवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है।

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत में भीषण ठंड का कहर जारी
  • रविवार को कई राज्यों में कोल्ड डे का अलर्ट
  • भीषण ठंड की चपेट में दिल्ली-यूपी समेत कई राज्य

उत्तर भारत में इनदिनों भीषण ठंड पड़ रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में रविवार को कोल्ड डे रहेगा. इससे पहले शनिवार को भी उत्तर भारत के कई शहरों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. इस दौरान लोग ठंड से दिनभर कांपते रहे।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शनिवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर ठंड का प्रकोप बना रहा. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में के अलावा हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई।

इन इलाकों में दर्ज किया गया 6 डिग्री तापमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि मध्य प्रदेश के नौगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

21 से 24 जनवरी तक शीतलहर से कांपेंगे ये राज्य

वहीं पंजाब के कुछ इलाकों में रविवार से लेकर बुधवार तक गंभीर शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. यही नहीं देश के अन्य राज्यों के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को हरियाणा और चंडीगढ़ के कई इलाकों में 21 से 24 जनवरी के बीच शीत लहर चलने की संभावना है।

इसके साथ ही उत्तराखंड में 20-21 जनवरी कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई. वहीं राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में शनिवार को दिनभर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही. बिहार के कई जिलों में भी 20-24 जनवरी तक कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में 20-21 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. जबकि मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में 20-21 जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी दी गई है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, सोशल मीडिया पर PHQ से पैनी नजर

अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बिहार के सभी जिलों में पुलिस को अलर्ट किया गया है। पटना के साथ सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, प्रमुख बाजार, धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट पर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बिहार से सटे वाराणसी में इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश-विदेश के कई महत्वपूर्ण हस्तियों के जुटने की संभावना को देखते हुए बिहार के सीमावर्ती इलाकों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। गाड़ियों की भी रैंडम जांच की जा रही है।

भड़काऊ पोस्ट व वीडियो हटाने की कार्रवाई की जा रही

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर इंटरनेट मीडिया की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। मुख्यालय सहित जिलों का सोशल मीडिया सेल फेसबुक, यूट्यूब, एक्स पर पोस्ट किए जा रहे संदेशों और तस्वीरों पर लगातार नजर रख रहा है। भड़काऊ पोस्ट व वीडियो को हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय ने सांप्रदायिक सद्भाव असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गए हैं। मुख्यालय के निर्देश पर धार्मिक स्थलों के आस-पास सादे वेश में पुलिस की तैनाती भी की गई है। खास कर 22 जनवरी को प्रमुख मंदिरों में होने वाले दीपोत्सव, शोभायात्रा आदि कार्यक्रमों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

भीषण ठंड की चपेट में उत्तर भारत, बिहार समेत इन राज्यों में रविवार को रहेगा कोल्ड डे

राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे की चादर भले ही पतली हो गई, लेकिन पूरे उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। उत्तर भारत के कई राज्यों में शनिवार को कोल्ड डे की स्थिति बनी रही।

कई राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बनी रही। साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बरकरार है।

एमपी के नौगांव में सबसे कम तापमान दर्ज

मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मध्य प्रदेश के अलंग-अलग हिस्सों में न्यूनतम तापमान छह डिग्री दर्ज किया गया। उसने बताया कि शनिवार को मध्य प्रदेश के नौगांव में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पांच दिनों तक कोल्ड डे की चेतावनी

मौसम विभाग ने बताया कि पंजाब के कुछ स्थानों में 21 से 24 जनवरी तक गंभीर शीत लहर चलने की संभावना है। इसके साथ ही अन्य राज्यों के लिए शीत लहर और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है।

हरियाणा और चंडीगढ़ कई जगहों पर 21 से 24 जनवरी शीत लहर चलने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड में 20 और 21 जनवरी कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में आज कोल्ड डे की स्थिति बनी रही।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

वहीं, बिहार के कई जिलों में 20 से 24 जनवरी तक कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई। हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों में 20 और 21 जनवरी को कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है। साथ ही मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी 20 और 21 जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई।

बिहार में कोल्ड-डे का अलर्ट! जरूरी रहने पर ही घर से निकलें; इन चीजों का करें सेवन

गया जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश के आलोक में बिहार सरकार द्वारा संचालित वस्त्र वितरण योजना अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्रमुख चौराहों पर रह रहे असहाय निर्धन लोगों के बीच जाकर कंबल बांटने का कार्य किया जा रहा है। गत सात दिनों से गया को कोल्ड डे का अलर्ट घोषित है।

आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार ने शीतलहर व ठंड से बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। जिला पदाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि जब तक बाहर जाने की जरूरत या आवश्यकता न हो यथासंभव घर के अंदर ही सुरक्षित रहें। स्थानीय समाचार पत्र, रेडियो या टेलीविजन के माध्यम से मौसम की जानकारी लेते रहें।

डीएम ने की ये अपील

उक्त परिप्रेक्ष्य में सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने क्षेत्र में मध्यरात्रि में विभिन्न जगहों पर भ्रमण करते हुए उन असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण करेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि असहाय लोग जो बढ़ती ठंड के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहे हैं। उन्हें उनके बीच कंबल का वितरण करें। साथ ही अधिक संख्या में विभिन्न जगहों पर अलाव जलाने का प्रबंध भी करवाए।

1172 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित बताया गया कि गया सदर, शेरघाटी, टेकारी एवं नीमचक बथानी के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र के चौक चौराहे पर 1172 से ज्यादा असहाय व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किया गया है। डीएम ने स्वयं भी मध्य रात में निकालकर 172 असहाय व्यक्तियों को स्वयं अपने हाथों से कंबल ओढ़ाया है।

जिले में 204 स्थानों पर जल रहे अलाव

बढ़ती ठंड को देखते हुए गया नगर निगम के द्वारा 20 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। इसमें गांधी मैदान रेन बसेरा, पंचायती अखाड़ा रेन बसेरा, गया स्टेशन, बैरागी रेन बसेरा, काशीनाथ मोड, चांद चौरा, विष्णुपद, कुष्ठ अस्पताल, रामशिला मोड, आजाद पार्क, चौक किरण सिनेमा, दिग्घी मोड, राजेंद्र आश्रम, गवाल बीघा, बाटा मोड़, मानपुर बस स्टैंड, नई गोदाम मोड, रेलवे गुमटी नंबर 1, समीर तकिया दुर्गा स्थान एवं खलिस पार्क शामिल है।

18 दिसंबर से ही 17 स्थलों पर अलाव जलाया जा रहा था, बढ़ती ठंड देखते हुए दिग्घी मोड, रामशिला मोड एवं गेवाल बिगहा मोड पर भी अलाव की व्यवस्था की गई है। जिले में 204 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हुई है। इसमें अब तक 77033 किलोग्राम लकड़ी का प्रयोग हुआ है। डीएम ने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोल्ड डे को देखते हुए अतिरिक्त स्थान पर भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करवाए।

इन चीजों का करें सेवन

  • शरीर में उष्मा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पौष्टिक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें।
  • बंद कमरों में जलती हुई लालटेन, दीया एवं कोयले की अंगीठी का प्रयोग करते समय धुएं के निकास का उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें एवं इसके प्रयोग के बाद अच्छी तरह से बुझा दें।
  • हीटर, ब्लोअर आदि का प्रयोग करने के बाद स्विच ऑफ करना न भूलें अन्यथा यह जानलेवा हो सकता है।
  • यदि घर से बाहर जाना आवश्यक हो तो शरीर पर समुचित गर्म कपड़ों को पहन कर ही निकलें। अपने सिर, चेहरा, हाथ एवं पैर को भी गर्म कपड़े से ढक लें।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर आतंकवादियों की नजर, अयोध्या में 3 संदिग्ध हिरासत में

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले इंटेलिजेंस एजेंसी ने सहयोगी एजेंसियों के साथ अल-कायदा की आतंकवादी गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा की है, सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने इनपुट साझा करते समय आतंकियों की एक हैंडबुक का भी ज़िक्र किया है जिसका नाम ‘लोन मुजाहिद पॉकेटबुक’ है। सूत्रों ने यह भी बताया की इस हैंड बुक के माध्यम से संभावित लोन-वुल्फ हमलों के लिए भारत के युवाओं को गुमराह कर उन्हें रेडिकल करने के लिए आतंकी संगठन आईएसआईएस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से साझा की है।

लोन-वुल्फ हमले का इनपुट

खूफिया एजेंसी को हाल ही में संभावित लोन-वुल्फ हमले के खतरों का खुफिया इनपुट प्राप्त हुआ है। एजेंसियों का मानना है कि 22 जनवरी को अयोध्या में लाखों की संख्या में लोगों इकट्ठा होंगे, और ऐसे में इस तरह के इनपुट मिलने से एजेंसियां और भी ज़्यादा सतर्क हो गई हैं। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी की खुफिया जानकारी से पता चला है कि अबू मोहम्मद नाम का एक संदिग्ध है जो की आईएसआईएस हैंडलर है। उसने इंस्टाग्राम चैनल पर ‘लोन मुजाहिद पॉकेटबुक’ नाम की एक बुक को लोगों तक पहुंचाया। इस बुक के माध्यम से उसका उद्देश्य है की जिहाद को अंजाम देना और ‘काफिरों’ को खत्म करना है।

बुक में दी गई ट्रेनिंग

इस बुक में खड़े किए गए वाहनों को आग लगाने, सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देना, इमारतों को ध्वस्त करने और आईईडी और रिमोट कंट्रोल विस्फोटों के साथ घातक विस्फोटक तैयार करने सहित भयावह तरीकों का विस्तृत विवरण दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया की अल-कायदा ‘लोन मुजाहिद पॉकेटबुक’ पहली बार 2013 में पब्लिश हुआ था और इसके बाद से अल-कायदा ने ऑनलाइन प्रचार के माध्यम से लोन-वुल्फ आतंक को सुविधाजनक बनाने के इरादे से इसके कई एडिशन पब्लिश किए।

पश्चिमी देशों में दिखा असर

इस पॉकेटबुक में जो कुछ लिखा है उससे कोई भी शख़्स बम बना सकता है या समाज में अशांति फैला सकता है। इस बुक का उद्देश्य है की जो भी रेडिकल माइंडसेट के लोग हैं, ख़ासकर लोन वुल्फ उसे मदद मिल सके। पश्चिमी देशों में इस किताब के पन्ने, या पॉकेटबुक के आर्टिकल को साझा करने वाले एजेंसियों की राडार पर आ जाते हैं। इस पॉकेटबुक की मदद से, अल-कायदा ने युवाओं को पश्चिमी देशों के भीतर छोटे आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए सफलतापूर्वक उकसाया और प्रेरित किया है।

तीन संदिग्ध हिरासत में

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के हाई प्रोफाइल कार्यक्रम को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान यूपी-एटीएस ने अयोध्या जिले से तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। यूपी के डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया है कि इन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक इनका किसी आतंकी संगठन से कनेक्शन सामने नहीं आया है।

बिहार में 6 दिनों तक चलेगी भीषण शीतलहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

बिहार का पारा अभी और गिरने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले पांच दिनों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. मौसम के पुर्वानुमान को देखते हुए विभाग की तरफ से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक शीत दिवस की स्तिथि बने रहने की संभावना जताई गई है।

बिहार में शीत दिवस का अलर्ट: इसको लेकर बिहार मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लोगों से घरों में रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने बताया कि राज्य के निचले क्षोभमंडल में 19 जनवरी से बर्फीली ठंडी पछुवा और उत्तर पछुवा हवा का प्रवाह होने का पूर्वानुमान है. जिससे ठंड बढ़ने वाली है।

अगले पांच दिनों तक शीत दिवस:इसके साथ ही समुद्र तल से 12.6 किमी ऊपर 140-160 नॉट क्रम की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर कायम है. जिसके प्रभाव से राज्य में 19 जनवरी से 24 जनवरी तक शीत दिवस की स्तिथि बने रहने की संभावना है. वहीं राज्य में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट के साथ 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है।

राज्य में घने कोहरे की स्थिति: वहीं मौसम विभाग की मानें तो प्रेदश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. अभी राज्य में अधिकतम तापमान अधिकांश जगहों पर 14°C -16°C के बीच दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के कुछ जगहों पर घने कोहरे का भी पूर्वानुमान है।

प्रदेश में सबसे ठंडा शहर:गुरुवार को पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. वहीं 21 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. इससे दिन में लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 7 डिग्री सेल्सियस के साथ फारबिसगंज रहा. वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री भी फारबिसगंज का दर्ज किया गया।

ठंड से जन-जीवन प्रभावित: विभाग ने बताया कि गंभीर शीत दिवस की स्थिति के कारण जनजीवन पर इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने के कारण शीतर्दश हो सकता है. त्वचा पीली, कठोर और सुन्न हो जाती है. कुछ स्थानों पर कृषि, फसल, पशुधन, जल आपूर्ति, परिवहन और बिजली क्षेत्र पर प्रभाव पड़ सकता है।

मौसम विभाग ने की अपील: विभाग की तरफ से लोगों को जरूरी रहने पर ही घरों से बाहर निकलने की अपील की गई है. कहा गया कि अगर बाहर निकल भी रहे हैं तो पूरे बचाव के साथ निकलें. गर्म कपडे पहनें, गर्म पेय पदार्थ का सेवन करें. तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक से तुरंत संपर्क करने की बात भी कही गई है. वहीं बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखने को कहा गया है. साथ ही वाहन चलाते समय भी ऐहतियात बरतने को कहा गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगा सर्दी का सितम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड की संभावना जताई है।आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 21 जनवरी तक भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

देश के उत्तरी राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों के सामान्य जीवन पर असर डाला है. साथ ही घने कोहरे का आतंक भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 21 जनवरी तक भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी रहेगा

19 जनवरी को पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भीषण शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 20 और 21 जनवरी को भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. 20 और 21 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 से 21 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीत लहर देखने को मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी की है. मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

इन राज्यों में लगातार पड़ने वाली है सर्दी

साथ ही शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर के अनुमान, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने के चांस है. बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में भीषण सर्दी पड़ने वाली है।