Category Archives: Alert

मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगा सर्दी का सितम, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड की संभावना जताई है।आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 21 जनवरी तक भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

देश के उत्तरी राज्यों में जबरदस्त ठंड पड़ रही है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने लोगों के सामान्य जीवन पर असर डाला है. साथ ही घने कोहरे का आतंक भी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली समेत कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान ने उत्तर भारत में घने कोहरे और ठंड की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 21 जनवरी तक भीषण शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।

दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी रहेगा

19 जनवरी को पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में भीषण शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना हो सकती है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 20 और 21 जनवरी को भीषण शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी. 20 और 21 जनवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और 19 से 21 जनवरी, 2024 के दौरान उत्तरी राजस्थान में शीत लहर देखने को मिलेगी. देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी की है. मौसम विभाग ने संभावना जताया है कि अगले दो दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा।

इन राज्यों में लगातार पड़ने वाली है सर्दी

साथ ही शुक्रवार और शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी की गई है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर के अनुमान, पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभावना है. सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिणी तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश होने के चांस है. बिहार के कुछ हिस्सों, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में भीषण सर्दी पड़ने वाली है।

पूरे उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जनजीवन प्रभावित

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है।इस बीच ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों के सामने मुश्किल बढ़ा दी है।

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच ठंड और कोहरे के डबल अटैक ने लोगों के सामने मुश्किल बढ़ा दी है. कोहरे की मार से देश की ट्रैफिक व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है. यह कोहरे की ही मार है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचने वाली 20 ट्रेनें पांच घंटे देरी से पहुंची. इसके साथ ही कई उड़ाने भी निरस्त करनी पड़ी. कोहरे की वजह से कम विजिबिलिटी अब लोगों का काल भी बनती जा रही है. इस वजह से जींद में हुए एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कैथल में ट्रक पलटने की वजह से 8 मवेशियों की जान चली गई।

उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तर भारत में अगले पांच दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. बीते पांच दिनों की बात करें तो पूरा दिल्ली-एनसीआर भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में रहा. इस क्रम में कल यानी बुधवार को दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 5.7 ( सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया.  उत्तर प्रदेश के मेरठ में मिनिमम टेंपरेचर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. यहां मिनिमम टेंपरेचर 3.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इसके साथ ही हरियाणा के करनाल में मिनिमम टेंपरेचर 3.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो पिछले 22 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है, जब हरियाणा में नए साल पर लगातार दो सप्ताह से ज्यादा समय तक कोहरा देखने को मिल रहा है।

उत्तर भारत में अगले तीन-चार दिन कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 19 तारीख के लिए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कोल्ड डे यानी शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि कल यानी गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत पूरी वेस्ट यूपी में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा.  IMD ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि नॉर्थ इंडिया में अगले तीन-चार दिन कोहरे की मोटी चादर छाई रहेगी, जिसकी वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो जाएगी और लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी का लेवल 50 मीटर तक कम हो जाएगा।

पंजाब में बिहार के चार लोगों की दम घुटने से मौत, रातभर कमरे में जलती रही अंगीठी

एक छोटी सी गलती पूरे परिवार को भारी पड़ गई और इस गलती की कीमत पूरे परिवार को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी है। पंजाब के पटियाला में सुपौल के रहने वाले एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में पति-पत्नी और बेटा-बेटी शामिल है। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुपौल का एक परिवार पंजाब के पटियाला में रहता था। ठंड अधिक होने के कारण मंगलवार की रात उनके कमरे में अंगीठी जल रही थी। इसके बाद परिवार के लोग कमरा बंद कर के सो गए। ऐसे होए कि फिर जग नहीं सके। दम घुटने से चारों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मरने वालों में पति-पत्नी और बेटा एवं बेटी शामिल हैं।

मृतक सुपौल के पिपरा स्थित हरिहरपट्टी गांव के रहने वाले थे।  उनके मरने की खबर मिलने के बाद गांव में स्थित घर वालों में कोहराम मच गया है। हरिहरपट्टी गांव निवासी मो सेहताज करीब 10 सालों से पंजाब के पटियाला में रहते थे और वहां पानी बेचने का काम करते थे। मरने वालों में सेहताज खां, उसकी पत्नी जरीना प्रवीण और दो बच्चे अरमान एवं रुकैया शामिल हैं।

कुछ दिन पहले ही दिल्ली में भी इसी तरह की घटना हुई थी। मुंगेर के रहने वाले परिवार ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाकर रखी थी और पति-पत्नी और दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। बता दें कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं बावजूद लोग इसको लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

दिल्ली में ठंड का ऑरेंज और येलो अलर्ट, अब खून जमा देने वाली सर्दी की शुरुआत

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले चार दिनों तक घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के हालात बने रहेंगे।जबकि शीतलहर के कारण टेंपरेचर में भी अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी।

देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय भीषण सर्दी पड़ रही है. दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मिनिमम टेंपरेचर 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था. दिल्ली-एनसीआर में आज कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से यातायात काफी प्रभावित रहा. इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी में 17 और 18 जनवरी को घना कोहरा और खून जमाने वाली ठंड का ऑरेंज अलर्ट और 19-20 जनवरी के येलों अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 3 से 4 दिनों तक घने कोहरे के साथ भीषण ठंड की चेतावनी दी है।

दिल्ली में अगले चार दिनों तक घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले चार दिनों तक घने कोहरे और हाड़ कंपा देने वाली ठंड के हालात बने रहेंगे. जबकि शीतलहर के कारण टेंपरेचर में भी अचानक बड़ी गिरावट दर्ज की जाएगी. दिल्ली के मौसम केंद्र में मंगलवार सीजन का सबसे कम टेंपरेचर (तीन डिग्री सेल्सियस) वाला दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि जफरपुर में आज मिनिमम टेंपरेचर 2.7 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से पांच डिग्री कम) रिकॉर्ड किया गया. जबकि दिल्ली की मानक वेधशाला में मंगलवार को मिनिमम टेंपरेचर 3.5 डिग्री सेल्सियस ( सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम) दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार लगातार 5वां दिन रहा जब मिनिमम टेंपरेचर 4 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया. इसके साथ ही मैग्जीमम टेंपरेचर 17.4 (सामान्य से दो डिग्री कम) रिकॉर्ड किया गया।

दिल्ली में इस वजह से ज्यादा कोहरा और ठंड

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभों (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की कमी के कारण दिल्ली में ज्यादा सर्दी, कोहरा और प्रदूषण देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि दिल्ली में सामान्य तौर पर दिसंबर और जनवरी में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते हल्की व मध्यम बारिश होती है, जिसकी वजह से टेंपरेचर में संतुलन बना रहता है. लेकिन इस बार दिल्ली में सामान्य से 5 कम वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आए हैं।

राजस्थान में पैदा हो सकता है बड़ा बिजली संकट, 10 प्लांटों के पास बस एक दिन का ही बचा है कोयला

राजस्थान में कोयला संकट बढ़ गया है।जिसके चलते आने वाले दिनों में राज्य में भारी बिजली संकट पैदा हो सकता है।

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में बढ़ा कोयला संकट
  • 10 प्लांटों के पास बचा एक दिन का कोयला
  • बिजली संकट से जूझ सकता है राजस्थान

राजस्थान में आने वाले दिनों में बड़ा बिजली संकट पैदा हो सकता है. क्योंकि राज्य के थर्मल पावर प्लांट्स में कोयले का संकट होने लगा है. बताया जा रहा है कि राज्य के 10 प्लांट्स में केवल एक दिन के लिए ही कोयला शेष बचा है. जबकि अन्य पावर प्लांट्स के पास भी 2 से चार दिनों के लिए ही कोयला बचा है. गौरतलब है कि राजस्थान में कुल 23 थर्मल पावर प्लांट्स हैं. ऐसे में दस प्लांट्स के पास कोयले की कमी होने से राज्य में बिजला का गहरा संकट पैदा हो सकता है।

जानें क्यों हो रहा राज्य में कोयला संकट

बता दें कि राजस्थान में कोयले की सप्लाई छत्तीसगढ़ से होती है. राजस्थान के हिस्से वाली कोयला खदानों में इन दिनों खनन का काम रुक गया है. ऐसे में राज्य को जरूरत के मुताबिक कोयले की सप्लाई नहीं हो पा रही. जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में अभी 28 हजार मैट्रिक टन कोयले की कमी बनी हुई है. यही नहीं अगर आने वाले एक दिन के लिए भी राज्य में कोयले की सप्लाई नहीं हुई तो थर्मल प्लांट्स में बिजली का उत्पादन ठप होने की संभावना है।

वैकल्पिक इंतजाम कर रहा ऊर्जा विभाग

राजस्थान में हो रहे कोयला संकट को लेकर ऊर्जा विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव सहाय और केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने हस्तक्षेप कर कोयला संकट दूर करने की मांग उठाई है. बता दें कि राजस्थान में जनवरी माह के दूसरे पखवाड़े में बिजली की डिमांड बढ़ गई है. जिसके चलते राज्य में बिजली की मांग 3200 लाख यूनिट के पार पहुंच गई है।

अतिरिक्‍त खदान में शुरू नहीं हुआ खनन

राजस्थान के सीएम भजनलाल ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव सहाय को पत्र लिखकर कहा है कि राजस्थान की कोल माइंस परसा इस्ट कांता में खनन के लिए अतिरिक्त खदान दी गई है. जहां 91 हेक्टेयर में से 70 हेक्टेयर में पेड़ों की कटाई की जा चुकी है. इसमें से फिलहाल सिर्फ 26 हेक्टेयर जमीन ही दी गई है. जहां खनन शुरू नहीं हो पाया है. क्योंकि कुछ स्थानीय एनजीओ ने इसका विरोध किया है. सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द खनन शुरू कराने की जरूरत है. यहां से हर साल 15 मिलियन टन कोयला मिलने की उम्मीद है।

बदल सकता है मौसम का मिजाज, 17 या 18 को यहां होगी बारिश

झारखंड में मकर संक्रांति पर मौसम का मिजाज ठीक-ठाक रहने के आसार हैं। केवल भोर में कोहरा छाया रहेगा। दिन में धूप खिली रहेगी। कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। रांची के मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 17 और 18 जनवरी को झारखंड के कुछ हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

राजधानी रांची, खूंटी, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा, गोड्डा, देवघर, सिमडेगा, गुमला, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम एवं पश्चिमी सिंहभूम में बारिश हो सकती है। आगामी 19 और 20 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।

गुजरे 24 घंटों में झारखंड में मौसम का मिजाज शुष्क रहा। कहीं-कहीं शीतलहर जैसी स्थिति रही। सबसे ज्यादा पारा 28.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रहा, वहीं सबसे कम पारा 4.8 डिग्री सेल्सियस गढ़वा में दर्ज किया गया।

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी, अभी और झेलना पड़ेगा सर्दी का सितम

दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इनदिनों शीतलह से कांप रहा है।इसके साथ ही कोहरे ने भी जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।

HIGHLIGHTS

  • उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी
  • दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें चल रहीं लेट
  • अभी और झेलना पड़ेगा ठंड का सितम

 दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में इनदिनों शीतलहर और कोहरे का दोहरा कहर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कड़ाके की ठंड से दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत ठिठुर रहा है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे से राहत न मिलने की भविष्यवाणा की है. ठंड का आलम ये है कि रविवार को राजधानी दिल्ली का तापमान तीन डिग्री हो गया. इसी के साथ अगले चार से पांच दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को इसी तरह की ठंड और कोहरे का कहर झेलना पड़ेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. यही नहीं उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों तक शीतलहर के और गंभीर होने की संभावना है।

कब मिलेगी उत्तर भारत को ठंड से राहत

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी. जल्द ही न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा. जिससे कड़ाके की ठंड में राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, इनदिनों पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 3 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. उधर दक्षिणी राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड में न्यूनतम तापमान 8 से10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है।

पहाड़ों पर हो सकती है बर्फबारी

पंजाब से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कल यानी 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने की संभावना है. जिसके असर से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 16-17 जनवरी और उत्तराखंड में 17 जनवरी को हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. जबकि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों में 16-18 जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 17 जनवरी को ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

कोहरे से थमी ट्रेनों की रफ्तार, 18 ट्रेनें चल रहीं लेट

उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में इनदिनों ठंड के साथ कोहरा भी परेशान कर रहा है. कोहरे के चलते दिल्ली आने वाले 18 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. उधर विमानों की उड़ान पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है. जिसके चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें कहा गया है कि यात्री यात्रा से पहले एयरलाइंस से संपर्क जरूर कर लें।

आज (सोमवार) जो ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं उनमें अमृतसर-नांदेड़ एक्सप्रेस एक घंटा, नांदेड़-अमृतसर दो घंटा लेट, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली डेढ़ घंटा, कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति एक्सप्रेस आधा घंटा, रीवा-आनंदविहार चार घंटा, बनारस-नई दिल्ली चार घंटा, जम्मूतवी-अजमेर पूजा एक्सप्रेस 6 घंटा, हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 6.30 घंटा की देरी से दिल्ली पहुंचेंगी।

दिल्ली में ठिठुरन बढ़ी, 3°C तक गिरा पारा, रेड अलर्ट जारी

शाम को दिल्ली का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है।वहीं  शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।

देश की राजधानी दिल्ली में धुंध की चादर छाई हुई है. यहां पर शनिवार ​को दिन में ठंड इतनी अधिक रही कि  न्यूनतम तापमान शिमला के तापमान के आसपास पहुंच गया. कई इलाकों में सुबह से लेकर देर शाम तक कोहरा छाया रहा. यहां पर गलन इतनी अधिक थी कि लोगों का बाहर आना कठिन हो गया. राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान बताया गया है. शनिवार शाम को दिल्ली का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया है।

वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. वहीं शिमला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. ऐसे में देखा जाए तो दिल्ली और शिमला के न्यूनतम तापमान ज्यादा अंतर नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार रात को राजधानी में तापमान और गिरावट देखने को मिलेगी।

दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप होगा. इन राज्यों में कई जगहों पर पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक पहुंच गया. इन दोनों ही राज्यों में शनिवार को दिनभर कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में नारनौल 3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडी जगह रही. वहीं, अंबाला में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिली. यहां पर तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पंजाब में ठंड से किसी को राहत नहीं मिलती दिखाई दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.2, 4.9 और 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 4.5 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया था. इसके अनुसार, दिल्ली में शनिवार सुबह 3 बजे तक कोल्ड वेव की संभावना है।

बक्सर जिले में सभी बढ़ते ठंड ने बंद कराए प्राइवेट और सरकार स्कूल, जिलाधिकारी का आदेश

बक्सर जिले में बढते ठंड के कारण तापमान में आई गिरावट एवं शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला दंडाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के आदेशानुसार सभी निजी-सरकारी विद्यालयों (प्री स्कूल एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग 08 तक शैक्षणिक गतिविधियों के संचालक पर दिनांक 16 जनवरी 2024 तक प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं वर्ग 09 के ऊपर के कक्षाओं के शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 03:30 बजे तक के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी। मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित की जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।

सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक/शिक्षकोतर कर्मी विद्यालय में पूर्व के भाँति प्रातः 09:00 बजे से अपराहन 05:00 बजे तक अपने विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं विद्यालयी/विभागीय कार्यों का निष्पादन करेंगे। उक्त आदेश दिनांक 16.01.2024 तक प्रभावी रहेगा।