Category Archives: Bhagalpur

भागलपुर लोकसभा एनडीए 4 लाख मतों से प्रचंड जीत तय करेगी – अर्जित चौबे

भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने अबकी बार 400 पार के नारे को बुलंद करते हुए आज भागलपुर विधानसभा के तिलकामांझी मंडल के वार्ड संख्या 22, 26, 28,32 तिलकामांझी चौक, सुर्खिकल,जवारीपुर,आदि क्षेत्रों में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ एन डी ए प्रत्याशी अजय मंडल के पक्ष में जनसंपर्क किया और भाई नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का संकल्प दिलाया।

अर्जित ने विकास की गति को और तेज करने हेतु 26 अप्रैल को मोदी जी के हातों को मजबूत करने का संकल्प दिलाकर एन डी ए प्रत्याशी को वोट देने के लिए जनसंपर्क किया। उनके साथ तिलकामांझी मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतीक आनंद, प्रणव दास,विवेकानंद यादव, निक्कू चौबे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित थे।

पहले मतदान फिर जलपान : इंदु भूषण झा

जैसा कि आप सबों को मालूम है, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रेल 2024 दिन शुक्रवार को लोकतंत्र के राष्ट्रीय पर्व का दिन है इस पर्व में आप सभी से निवेदन है कि 26 अप्रेल को हम सभी भागलपुर लोकसभा के मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान कर नया इतिहास रच कर अवश्य ही भागलपुर का नाम रौशन करेंगे। मतदान देश के प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। मतदान से ही हम सही प्रतिनिधि चुनने के साथ ही सही सरकार का चयन करते हैं।

इंदु भूषण झा ने लोगों से आग्रह किया है कि पहले मतदान करें फिर उसके बाद जलपान व दैनिक कार्य करें। आप लोग सोच समझ कर बिना किसी प्रलोभन में निर्णय लें की किसकी सरकार देश को सही दशा और दिशा में ले जा सकती है। उसका चयन मात्र लोकतंत्र के इस पर्व में आपके एक वोट पर निर्भर करता है। सही सरकार बनने के उपरांत ही हमारा देश सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के मूल मंत्र पर आगे बढ़ते हुए विश्व में अग्रणी पंक्ति में खड़ा हो कर निश्चय ही भारत विश्व गुरु बनने का कार्य करेगा।

जय भागलपुर, जय बिहार, भारत माता की जय 🇮🇳

‘जिस पार्टी ने पिता को जेल भेजा उसी के राजकुमार के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहा लालू परिवार’

भागलपुर:: बिहार में द्वितीय चरण के मतदान को लेकर भागलपुर में आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान जेपी नड्डा ने महागठबंधन में शामिल तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक समय था जब कांग्रेस पार्टी ने उनके पिता को जेल भेजा था. आज उनका पूरा परिवार उनकी बेटी मीसा भारती कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।

भागलपुर में नड्डा की हुंकार: भागलपुर में चिलचिलाती धूप में करीब 20 हजार लोग जेपी नड्डा और सम्राट चौधरी को सुनने पहुंचे थे. वहीं मंच पर भाजपा के विधायक इंजीनियर शैलेंद्र गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अन्य विधायक और कार्यकर्ता मौजूद थे. जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सरकार की योजनाओं को गिनाया. उन्होंने आयुष्मान भारत कार्ड योजना से लेकर राशन की योजना से लेकर कल पुलिया के विकास एवं राष्ट्रीय स्तर के विकास को लेकर भागलपुर की जनता को संबोधित किया।

“मीसा भारती एवं तेजस्वी अपने पिता को जेल भेजने वालों के साथ मटन बनाने की रेसिपी सीख रहे हैं.भारी मतों से एनडीए के उम्मीदवार अजय मंडल के पक्ष में वोट करें. यहां तीर को जितावे और केंद्र में मोदी की सरकार के हाथों को बुलंद करें.”- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

चुनाव प्रचार का आखिरी दिन: अपने भाषण के दौरान सम्राट चौधरी ने भागलपुर की सड़कों के विकास, भागलपुर में समांतर पुल के विकास एवं मुख्य रूप से भागलपुर में एयरपोर्ट के मुद्दे को उठाया उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भागलपुर को एयरपोर्ट का तोहफा दिया जाएगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जहां एक तरफ एनडीए के सभी नेता अपने-अपने क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार अजय मंडल को जीतने के लिए कैंपिंग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन से भागलपुर के उम्मीदवार अजीत शर्मा अपनी बेटी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ जोर-शोर से रोड शो कर रही है. अब देखने वाली बात होगी जनता का रुख किस तरफ होता है।

सितंबर 2023 को राहुल गांधी और लालू यादल का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें राहुल गांधी लालू से मटन बनाना सीख रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद इसका वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में मीसा भारती भी नजर आ रही थी. इसी को लेकर जेपी नड्डा ने तंज कसा है।

भागलपुर में बोले राजनाथ सिंह, बिहार की जनता केवल मोदी के साथ रहेगी

भागलपुर: लोकसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों (भागलपुर, बांका, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज) पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को भागलपुर के कहलगांव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित किया।

अपने भाषण के दौरान राजनाथ सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने एनडीए से जेडीयू प्रत्याशी अजय मंडल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

राजनाथ सिंह ने कहा कि अपने वादा के अनुसार मोदी सरकार ने धारा 370 को चुटकी में समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत में राम राज्य का आगाज हो गया है और रामलला मंदिर में विराजमान हो गए हैं। रक्षा मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि 2027 तक भारत टॉप 3 अर्थव्यवस्था में रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता केवल मोदी के साथ रहेगी।

एनडीए के शासनकाल में बह रही विकास की गंगा,फिर एक बार दे मौका :- डॉ प्रेम कुमार

भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे न बताया कि मंगलवार को बिहार सरकार के सहकारिता एवम वन ,पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भागलपुर लोकसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 2,3,17,18,19 चंपानगर,नरगा, महाशय ड्योढ़ी, गोलाघाट आदि में लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल को भारी से भारी मतों से विजय कराने का और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए जनसंपर्क व बैठक कर अपील किया।इस दौरान उन्होंने चंपानगर स्थित बिशहरी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर बिहार वासियों के सुख समृद्धि हेतु मंगल कामना की

इस दौरान मंत्री प्रेम कुमार ने कहा डबल इंजन की सरकार में बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे। मोदी की गारंटी विकसित भारत की गारंटी है। आज केंद्रीय योजना घर घर पहुंचा रहा है। भागलपुर में एनडीए रिकॉर्ड मतों से विजयी होगी। बिहार के सभी 40 सीटों पर जीत के साथ देश में एनडीए को 400 सीट मिलेगी।

इनके साथ अर्जित शाश्वत चौबे , विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष निरंजन सिंह, प्रीति शेखर ,सुबोध सिंह, गौरव जयसवाल ,संजय भट्ट, राहुल तोमर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी मे दी

बीजेपी ओबीसी मोर्चा भागलपुर द्वारा चलाया गया महा जनसंपर्क अभियान, मंत्री प्रेम कुमार ने लोगों से किया जनसंपर्क

मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा भागलपुर के जिला अध्यक्ष अमरदीप साह एव भाजपा विजय मित्रा मंडल के मंडल अध्यक्ष निरंजन चन्द्रवंशी के संयुक्त नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एव NDA कार्यकताओ के द्वारा महा जनसंपर्क अभियान गोलाघाट एवं चम्पानगर,भागलपुर मे चलाया गया।

इस महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने लोगो से जनसंपर्क कर लोगो से NDA के भागलपुर लोकसभा प्रत्याशी अजय मंडल जी के पक्ष मे ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की आग्रह किए।

साथ ही लोगो को संबोधित करते हुए,कहा की केन्द्र की भाजपा सरकार का यह 10 वर्षो का कार्यकाल भारत के इतिहास का स्वर्ण काल था,भारत अर्थव्यवस्था के मामले मे 2014 मे 11वे स्थान पर था लेकिन अब भारत मोदी जी के कारण दुनिया मे 5 वे स्थान पर है।

यह संभव सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो पाया है,इस जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए पूर्व प्रत्याशी भागलपुर अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा की हमारा देश अब विकसित कर रहा है,मोदी जी जो गारंटी देते हे वह जरूर पुरा करते है।

इस जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए, पूर्व उपमहापौर महापौर डॉ प्रीति शेखर ने कहा की इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे हम जरूर 400 पार जाएगे, इस जनसंपर्क अभियान को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमरदीप साह ने कहा की केन्द्र की मोदी सरकार गरीबो ओर पिछङो की सरकार है,माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश मे 25 करोङ जनता को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया है।

इस जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम मे जिलाध्यक्ष अमरदीप साह,पूर्व प्रत्याशी अर्जित शास्त्वत चौबे,पूर्व उपमहापौर प्रीति शेखर,मंडल अध्यक्ष निरंजन चन्द्र वंशी,मंडल अध्यक्ष आशिष सिंह,वार्ड पार्षद सोनी साह,जिला महामंत्री रंजीत गुप्ता,रिटु सिह चन्द्र वंशी,हेमंत शर्मा, मनोज सिंह, लक्ष्मी कुशवाहा , सरस्वती कुमार संजय भट्ट ,संजीव गुप्ता, शुशील कुमार, पिंटू कुमार, सुधीर साह,अरूण साह, विपिन कुमार आदी NDA कार्यकता उपस्थित थे।

24 अप्रैल को भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे जनसभा

भागलपुर भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक दिवसीय लोकसभा चुनावी यात्रा पर बुधवार को एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के पक्ष मे विशाल जनसभा को भागलपुर के सैंडिंस कंपाउंड मे दिन के 10 बजे सम्बोधित करेंगे।

वहीं उन्होंने कहा की भोजपुरी अभिनेता और गायक भाजपा के सांसद मनोज तिवारी एक दिवसीय लोकसभा चुनावी यात्रा पर बुधवार को एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के पक्ष मे पीरपैती प्रखंड के बाखरपुर मे रोड शौ कार्यक्रम करेंगे। रोड शौ कार्यक्रम शाम के तीन बजे शरू होगा।

भागलपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय में हुई बैठक

24 अप्रेल को भागलपुर में होने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने की।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की इस ऐतिहासिक जनसभा मे पन्ना प्रमुख से लेकर भागलपुर की जनता शामिल होकर एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल को आशीर्वाद देंगे। बैठक में जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर विचार- विमर्श किया गया।

बैठक मे तय किया गया कि जेपी नड्डा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाना है।

इस बैठक मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर,कलस्टर प्रभारी पिंकी कुशवाहा,अर्जुन शर्मा,प्रणव दास,अर्जित चौबे, दिलीप निराला,राजकिशोर गुप्ता,उमाशंकर,ओम भास्कर,रोशन सिंह,प्रीति शेखर,अनामिका ठाकुर, माला सिंह, मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन,सुनीता गोस्वामी,पंकज गुप्ता,रामनाथ पासवान,अभिनव कुमार,प्रतिक आनंद, आशीष सिंह, निरंजन चंद्रवंशी,नीतू सिंह चौबे,रेखा साह, गौरव जायसवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

भागलपुर में ब्राह्मण समाज की हुई बैठक, लोकसभा चुनाव में अजय मंडल को जिताने को लेकर किया गया आह्वान

भागलपुर शहर के स्थानीय होटल में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोगों की एक बैठक हुई। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ख्याति प्राप्त नेत्र रोग विशेषज्ञ डाo राजवर्धन आजाद जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डाo अमर कुमार ने किया। आगत अतिथियों का स्वागत जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विभूति गोस्वामी, लालू शर्मा, एवं परिमल कुमार ठाकुर ने किया।

जबकि बैठक का संचालन आनंद मिश्रा ने किया। अपने उद्बोधन में डाo राजवर्धन आजाद ने अंग प्रदेश की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए समाज के लोगो से आगे आने का आह्वान किया

उन्होंने भागलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत,विक्रमशिला विश्वविद्यालय के विकास सहित भागलपुर की जन समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाकर समाधान का भरोसा दिलाया।

उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा किए गए विकास कार्य के आधार पर लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। इस बैठक में उदय कांत मिश्रा ने कहा कि भागलपुर के जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराता रहता हूं।

आगे भी भागलपुर के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराया।
बैठक के बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने एक स्वर से एनडीए प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन देकर पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का समर्थन किया।

इस बैठक में बाल श्रमिक आयोग के उपाध्यक्ष डाoराजीव कांत मिश्रा, डाo पवन झा, डाoराकेश मिश्रा, अधिवक्ता गिरीजानंदन झा, अजय ठाकुर, प्रोo पुष्पा दुबे, सजय कुमार झा, भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे, नभय चौधरी, संगीता तिवारी, लखन लाल पाठक, प्रोoमनोज झा, प्रोo संजय कुमार झा, सहित काफी संख्या में प्रबुद्धजन मौजूद थे।

इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने दी।