Category Archives: Patna

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, श्रमिकों को उचित सम्मान और हक देने की अपील

पटना: राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई दिवस के अवसर पर बिहार और देश के सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनकी मेहनत और ताकत से ही देश और राज्य का चतुर्भुज विकास संभव है. वहीं सीएम ने कहा कि देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अपने संदेश में कहा, ‘श्रमिकों के सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए विभिन्न श्रम कानून और श्रम कल्याण की योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए सतत प्रयास किये जा रहे हैं।

राज्यपाल ने सभी प्रबंधकों एवं नियोजकों से अपील की है कि वह अपने कारखाना, प्रतिष्ठान और खेत में काम करने वाले श्रमिकों को उचित सम्मान और हक दें. श्रमिकों को सम्मान देना हमारे कार्य संस्कृति का अंग होना चाहिए. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने समस्त श्रमिक परिवार के सुखमय भविष्य की कामना भी की है।

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा राज्य एवं देश के विकास में श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका है. श्रम और श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अंग है. उन्हें सम्मान दें और अपने श्रम पर निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का संकल्प लें. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी श्रमिक भाई बहनों को शुभकामनाएं दी हैं।

भागलपुर :घोघा सड़क दुर्घटना में छह की मौत पर सीएम नीतीश दुखी

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर के घोघा थाना क्षेत्र में गिट्टी लदे ट्रक के स्कॉर्पियो पर पलट जाने से छह लोगों की हुई मौत पर मंगलवार को शोक-संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है।

साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

भागलपुर विश्वविद्यालय में व्याख्याता बहाली की जांच का आदेश

पटना हाईकोर्ट ने भागलपुर विश्वविद्यालय में 29 व्याख्याताओं की बहाली की जांच का आदेश दिया है। बहाली में हुई गड़बड़ी का पूरा दस्तावेज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने का निर्देश दिया।

कोर्ट ने कहा कि जांच अधिकारी चाहे तो आगे की जांच कर पूरक आरोप पत्र दायर कर सकते हैं। न्यायमूर्ति बिबेक चौधरी की एकलपीठ ने मधु शर्मा की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। आवेदिका के वकील जगन्नाथ सिंह ने कोर्ट को बताया कि वर्ष 1997 में 29 व्याख्याताओं की बहाली करने की घोषणा की गई थी। आवेदिका ने लिखित परीक्षा दी और साक्षात्कार में भाग लिया, लेकिन उनकी बहाली नहीं की गई, जबकि विवि सेवा आयोग की चयन समिति ने 1100 उम्मीदवारों की सूची बनाई।

इसी सूची में से समय-समय पर बहाली होती रही। चयन में आशंका को लेकर 1998 में केस कर दिया गया था। जबकि 2003 में पूरे राज्य में इस विज्ञापन के आधार पर बहाली हुई थी। सूत्रों ने बताया कि भागलपुर और मुंगेर विवि में संयुक्त रूप से करीब 100 से अधिक शिक्षकों की बाहली हुई थी।

केके पाठक के विभाग का नया फरमान, अब सुबह 8 बजे तक गली-गली घूमेंगे मास्टर साहब

केके पाठक ने एक बार फिर से शिक्षकों को लेकर एक बड़ा फरमान जारी कर दिया है. इस आदेश के अनुसार, अब सरकारी स्कूलों के हेड मास्टर और टीचर सुबह 8 बजे अपने स्कूल के आसपास के क्षेत्र में घूमेंगे और बच्चों को स्कूल में आने के लिए प्रेरित भी करेंगे. वहीं, सुबह 8 बजे से मिशन दक्ष की विशेष कक्षाओं के अलावा अन्य कक्षाओं के बच्चों के लिए स्पेशल क्लास लगाए जाएगी. वहीं, सुबह 10:05 बजे से ही बच्चों को मिड-डे मील मिलने लगेगा।

राज्य के सरकारी स्कूलों में इस समय गर्मियों की छुट्टियां चल रही है, लेकिन इस दौरान स्पेशल क्लासेज हो रही है. ये क्लासेज हर दिन सुबह 8 बजे से 10 बजे तक चलती हैं. ये दो घंटें की उन बच्चों के लिए हैं, जो वार्षिक परीक्षा में फेल हो गए हैं या फिर एग्जाम में शामिल नहीं हुए हैं. वहीं, अन्य बच्चों को भी इन स्पेशल क्लासेज में हिस्सा लेने कि अनुमति है. इन क्लासेज के बाद बच्चों को मिड-डे मील मिलता है. बता दें कि गर्मी की छुट्टियां 15 अप्रैल से शुरू हुई, जो 15 मई तक चलेंगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य स्तरीय शिक्षा विभाग ने कई और बड़े आदेश दिए हैं. इसके अनुसार, अब से सुबह 11 बजे से प्रत्येक संकुल संसाधन केंद्र पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जाएगी. इसमें सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को हिस्सा लेना चोगा. वहीं, संकुल संसाधन केंद्र में सभी प्रधानाध्यापकों और प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी पड़ेगी. अगर कोई इसमें हिस्सा नहीं लेता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’, तेजस्वी यादव ने कहा- ‘दूसरे चरण के बाद मोदी जी 400 का नारा भूल गए’

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दो चरण के चुनाव संपन्न हो गए हैं और अब भाजपा के लोग डिप्रेशन में आ गए हैं. आप देखिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बिहार आ रहे हैं तो क्या-क्या बोल रहे हैं।

‘भारी डिप्रेशन में है बीजेपी’: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्दे का बात नहीं कर रहे हैं और हम लोग लगातार कह रहे हैं कि युवाओं के रोजगार की बात कीजिए, गरीबों की स्थिति पर बात कीजिए, तो मुद्दे की बात वह कर नहीं रहे हैं. लगातार यहां पर आकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं.धर्म की राजनीति भाजपा के लोग शुरू से कर रहे हैं. इस चुनाव में भी इस तरह की राजनीति वह कर रहे हैं, लेकिन जनता जान रही है. इससे उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है।

“दो चरण का मतदान संपन्न हो गया है और बिहार में भारतीय जनता पार्टी के जो नेता हैं वह डिप्रेशन के शिकार हो गए हैं. यही कारण है कि अब पुराने किसी भी बयान को निकाल करके कुछ से कुछ बोलते नजर आ रहे हैं.”- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

‘मुद्दों की बात करें पीएम मोदी’- तेजस्वी यादव: तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी लोग यही कह रहे हैं कि मोदी जी हैं तो लोगों को रोजगार मिलना मुश्किल है, महंगाई कम होना मुश्किल है, मुद्दों की बात होना मुश्किल है. मोदी जी कल दो बार बिहार में सभा किए लेकिन मुद्दे की बात एक बार भी नहीं किया. हम चाहते हैं कि वह मुद्दे पर बात करें जिससे जनता को फायदा होगा. उन्होंने 10 साल में क्या कुछ किया है यह बताने से वो परहेज क्यों कर रहे हैं।

पटना अग्निकांड के बाद सैकड़ों होटल मालिक अगर ऐसा नहीं किए तो होगी बड़ी कार्रवाई, नोटिस जारी…

पटना जंक्शन स्थित पाल और अमृत होटल के मालिक ने वहां आग के बचाव के पुख्ता उपाय नहीं कर रखे थे। इसकी वजह से होटल में आग लगने से वहां ठहरे छह लोगों की असमय जान चली गई और दर्जन से ज्यादा लोग झुलसकर घायल हो गए। राजधानी में इसके अलावा भी 108 होटल हैं जिसके मालिक आग से बचाव के प्रति बेपरवाह हैं।

अग्निशमन विभाग के निर्देश के मुताबिक वहां ना तो अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की गई है और ना ही बचाव के अन्य उपाय किए गए हैं। अग्निशमन विभाग ने उन होटल मालिकों को नोटिस जारी किया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने मनोज कुमार नट ने बताया कि विभाग जल्द लापरवाही बरतने वाले होटलों के खिलाफ अभियान शुरू करेगा। व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाए जाने पर मालिकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अग्निशमन विभाग जनवरी 2023 से मार्च 2024 तक पुराने भवन में स्थित 2255 होटल, रोस्टोरेंट, कोचिंग संस्थान, सिनेमा हाल, बैंक सहित अन्य निजी व सरकारी संस्थानों का आडिट कर चुका है। वहीं पटना जंक्शन व डाकबंगला चौराहा के नजदीक छोटे बड़े लगभग 25 रेस्तरां व होटलों की शुक्रवार को जांच की गई। डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा अग्नि सुरक्षा से बचाव को लेकर जांच के आदेश के बाद यह कार्रवाई हुई।

पेरिस में कई भारतीय दिग्गजों का होगा जमावड़ा, पटना महावीर मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल होंगे सम्मानित

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल को भारत गौरव अवार्ड से नवाजा जाएगा. संस्कृति युवा संस्था 5 जून को पेरिस के फ्रांस के सीनेट में आचार्य किशोर कुणाल को यह पुरस्कार देगा. आचार्य किशोर कुणाल को संस्था के तरफ से 11 वां भारत गौरव पुरस्कार दिया जाएगा. बता दें कि संस्कृति युवा संस्था भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय फोरम है. 28 साल पहले इसका गठन हुआ था.

किशोर कुणाल को भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना गया 

संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने महावीर मंदिर को ई मेल कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. पेरिस में इसी साल 5 जून को आयोजित होने वाले भारत गौरव पुरस्कार समारोह में भारत के कई दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा. महावीर मंदिर को संस्कृति युवा संस्थान के तरफ भेजे गए ई मेल में कहा गया है कि संस्था की अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी ने आचार्य किशोर कुणाल को प्रतिष्ठित व्यक्तित्व और देश के गौरव के प्रतीक के रूप में 11 वां भारत गौरव अवार्ड के लिए चुना है.

साल 2012 में भारत गौरव अवार्ड की हुई थी शुरुआत 

2012 में भारत गौरव अवार्ड की शुरुआत की गई थी. 9 जून 2012 को पहला भारत गौरव अवार्ड समारोह अमेरिका के न्यू जर्सी में आयोजित की गई थी. इसके बाद अब तक ब्रिटिश संसद, अमेरिका स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय, दुबई, पेरिस स्थित फ्रांस के सीनेट आदि स्थानों में यह पुरस्कार समारोह आयोजित किए जा चुके हैं. पिछला भारत गौरव अवार्ड समारोह 12 मई 2023 को ब्रिटिश संसद में आयोजित की गई थी. वहीं, बता दें कि किशोर कुणाल 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. 2001 में किशोर कुणाल ने स्वेच्छा से भारतीय पुलिस सेवा से इस्तीफा दे दिया. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. अभी वो महावीर मंदिर न्यास के सचिव हैं.

लालू परिवार पर भाजपा नेता का हमला, कहा- 5 साल तक टोपी पहन कर विरोध करते रहे, चुनाव के समय याद आया

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार (26 अप्रैल) को लालू परिवार और मीसा भारती के जरिए खुद को सनातनी बताने पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू परिवार को चुनाव के समय सनातन धर्म याद आ रहा है. लालू परिवार उस समय क्यों चुप था, जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे सनातन धर्म पर ओछी टिप्पणी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे.

नितिन नवीन का लालू परिवार पर निशाना 

बीजेपी नेता और मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि “पूरा लालू परिवार क्यों चुप था, जब खुद राजद कोटे के मंत्री ने सनातन, राम और रामायण पर अपशब्द बोला था. राम मंदिर का विरोध लालू परिवार ने हमेशा किया है. लालू परिवार 5 साल तक टोपी पहन कर सनातन का विरोध करते रहे. आज वोट लेने के समय खुद को सनातनी बता रहे हैं”.

तेजस्वी प्रसाद यादव के चुनावी सभा पर निशाना साधते हुए नितिन नवीन ने कहा कि तेजस्वी अपनी चुनावी सभा में सिर्फ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, जो उन्होंने दिया नहीं है. उनके मंत्री तो दो महीने तक घर में थे. नौकरी देने का काम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है, जिसकी शुरुआत एनडीए सरकार के समय में हुई थी. तेजस्वी प्रसाद यादव लाख चुनावी सभा कर लें, लेकिन जनता उन्हें गंभीरता से नहीं ले रही है.

लालू यादव के घर सत्यनारायण भगवान की पूजा

दरअसल बीते दिनों चुनाव प्रचार के दौरान मीसा भारती ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि हम भी सनातनी है, हमारे यहां भी सुबह शाम पूजा होती है. अभी हमारी व्यस्थता है, उसके बाद हम राम मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे. राम सबके हैं और सबके मन में बसते हैं. इसके अलावा लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दोनों बेटियों की कामयाबी के लिए लालू परिवार सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना में जुटा है. इसे लेकर ही  नितिन नवीन ने लालू परिवार पर निशाना साधा है.

कल से पटना में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, इस तारीख तक लागू रहेगा जिलाधिकारी का ऑर्डर

मौसम विज्ञान केंद्र ने राजधानी पटना में लू की चेतावनी जारी की है. पटना शहर में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और इसको देखते हुए पटना सहित 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगामी 29 अप्रैल तक लोगों को गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है और आगामी दो दिनों में 1-2 डिग्री तापमान में और वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार, पटना में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है. ऐसे में पटना के जिलाधिकारी ने राजधानी पटना के सभी विद्यालयों पर दोपहर के समय में विद्यालय संचालन पर रोक लगा दी है. उन्होंने समय के बदलाव का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा है कि उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई भी की जा सकती है. आइये जानते हैं कि जिलाधिकारी ने स्कूलों की टाइमिंग को लेकर क्या आदेश दिए हैं.

पटना के जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक ने पटना दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना के सभी विद्यालयों पर यह कानून लागू करने का निर्देश जारी किया है. निर्देश की कॉपी शिक्षा विभाग से संबंधित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के लिए जारी किया है. आदेश में क्या लिखा गया है यह आगे पढ़िये.

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है, भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना जिला में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति है जिसके कारण बच्चों को स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. अतः बतौर जिला दंडाधिकारी दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत पटना जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालयों, प्रीस्कूल एवं आंगनबाड़ी केदों सहित दसवीं कक्षा तक की सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:30 बजे से संध्या 4:00 बजे तक एवं वर्ग 11 से 12 की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11:00 से अपराह्ण से 4:00 बजे तक प्रतिबंध लगाता हूं.

जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वह ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार पुनर्निर्धारित करेंगे. यह आदेश 26 अप्रैल से लागू होगा एवं दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक प्रभावी रहेगा.

बता दें कि मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर 30 अप्रैल तक सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है और लोगों से हीट स्ट्रोक से बचने की अपील की है. मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है. पूर्वानुमान के अनुसार बताया जा रहा है कि आगामी अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री तक रहने की संभावना है. हालांकि, 30 अप्रैल के बाद तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है.