Category Archives: Crime

पार्क में सोने गए दो दोस्तों को बदमाशों ने चाकू दिखाकर लूटा, आरोपी गिरफ्तार

किराए का पैसा नहीं दे पाने पर मकान मलिक के डर से पार्क में सोने गए दो दोस्तों को चाकू मारकर लूटपाट करने वाले एक नाबालिक सहित तीन बदमाशों को न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट गया दोनों मोबाइल, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हो गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दल्लु पूरा गांव निवासी विकी(19) व संदीप (19) के तौर पर हुई है, जबकि तीसरा आरोपी नाबालिग है।

पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 9 नवंबर की देर रात न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को वसुंधरा एन्क्लेव के एक पार्क में दो लोगों को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर न्यू अशोक नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, घटना स्थल पर दो लोग घायल पाए गए, जिनमें से एक एजाज(26) और उसका दोस्त सुधीर(18) था. निरीक्षण के दौरान एजाज की छाती, गर्दन और पैरों सहित उसके शरीर पर 09 से अधिक चाकू के घाव पाए गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया. सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के एक इलेक्ट्रिक स्कूटी पर भागते दिखाई दिए. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस दल्लूपुरा गांव पहुंची. स्थानीय जांच और स्थानीय खुफिया जानकारी के बाद, आरोपी व्यक्तियों की पहचान की गई और उन्हें पकड़ लिया गया।

पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्हें शराब पीने की बुरी आदत पड़ गई थी. अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्होंने पैसे छीनने / लूटने का फैसला किया. 9 नवंबर की दरम्यानी रात आरोपी संदीप ने डिलीवरी बॉय का काम करने वाले अपने पड़ोसी निकेश की स्कूटी बिना उसकी जानकारी के ले ली. वे अपने लक्ष्य की तलाश करते हुए वसुंधरा एन्क्लेव के दशमेश पब्लिक स्कूल के पास सेंट्रल पार्क पहुंचे. वहां उन्होंने दो लोगों को बैठा हुआ पाया और उन्हें चाकू दिखाकर लूट लिया. जब उनमें से एक व्यक्ति ने कुछ प्रतिरोध दिखाया, तो संदीप ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और उन्हें लूटने के बाद, तीनों घटनास्थल से फरार हो गए।

CIA ने बिहार के टॉप 10 श्रेणी के 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूट चुके हैं करोड़ों का सोना

अम्बा मार्केट में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में 04 अगस्त को हुए डकैती के प्रयास मामले में CIA -1 को बड़ी सफलता हाथ लगी है। CIA ने बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड जो पहले भी हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके थे, उनमें शामिल दो अपराधियों को धर दबोचा है। दोनों बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के मुख्य सदस्य हैं। आरोपित अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े हुए हैं जोकि हरियाणा में कई जगह वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

CIA -1 की टीम ने इंस्पेक्टर हरजिंद्र सिंह की अगुवाई में कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से सीआईए ने अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन और 7 जिंदा रौंद भी बरामद हुए हैं।

आरोपितों की पहचान बिहार के गांव भरपुरा जिला सारण निवासी रोहित और अनु के तौर पर की गई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बिहार नंबर की एक गाड़ी भी रिकवर की है। नाकाबंदी के दौरान आरोपितों से मिली स्विफ्ट कार जिसका नंबर बीआर 01एचजी-4969 की जब तलाशी ली गई तो इसमें से अवैध हथियार बरामद हुए।

आरोपितों ने पश्चिम बंगाल में लूटा था करोड़ों का सोना

पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपित रोहित के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन आरोपी दो मुकदमों में वांछित था। बदमाशों ने पश्चिम बंगाल में 29 अगस्त को डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें बदमाशों ने साढ़े 4 किलो सोना लूटा था। इसके साथ ही साल 2021 में बिहार के उसके खिलाफ पटना में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है।

सोने की लूटपाट को अंजाम देते थे आरोपित

एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपित रोहित व अनु सुबोध सिंह गैंग के एक्टिव सदस्य हैं, जो ज्यादातर सोना की लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। अंबाला छावनी अंबाला मार्केट वाली घटना में भी इन्हीं का हाथ था। आरोपित अनु ने वर्ष 2019 में गोली मारकर पिकअप लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसी वर्ष आरोपित के खिलाफ मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने के मामले में भी केस दर्ज किया गया था। इसके अलावा भी आरोपित के खिलाफ दो अन्य केस लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि आरोपितों ने यमुनानगर में भी लूटपाट की वारदात को अंजाम देना चाहा था। यही नहीं, बदमाशों ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी ज्वैलरी के शोरूम से मात्र 10 मिनट में 15-20 करोड़ से ज्यादा सोने की डकैती की थी। एसपी ने बताया कि इस मामले में इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पुलिस को तलाश है जिन्हें अब जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस तरह अंबाला में देना चाहा था वारदात को अंजाम

बता दें कि चार अगस्त को छावनी की अम्बा मार्केट के पास मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में डकैती की वारदात बच गई थी। सुबह 8.53 बजे जैसे ही फाइनेंस शाखा के कर्मचारियों ने शाखा का शटर खोला था तो पहले से घात लगाए बैठे हथियारों से लैस 4 नकाबपोश बदमाश बैंक में घुस गए थे। बदमाशों ने एक कर्मचारी की कनपटी पर रिवाल्वर रखी थी और चाबियां मांगी।

कर्मी ने कहा कि चाबी उनके पास नहीं हैं। वह मैनेजर के पास हैं लेकिन वह अभी नहीं आए। इसी दौरान नौ बज गए और नौ बजने के बाद जब शाखा पूरी तरह से नहीं खुली तो वहां ओटोमेटिक अलार्म बजाने लगा। इस बारे में बदमाश पूरी तरह से बेखबर थे। इसी कारण आरोपित मौके से फरार हो गए थे। बता दें कि इस शाखा में करीब 03 करोड़ रुपये से अधिक का सोना और करीब 03 लाख रुपये नकद रखे हुए थे।

रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरने वाले मार्ग में देर रात पेशाब के विवाद को लेकर चली गोली, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरने वाले मार्ग से सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी पर मंगलवार की रात लगभग सात बजे गोली चली। जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के रांची-खूंटी रोड राजकीय अतिथिशाला के समीप ईदगाह के पास पेशाब करने के विवाद को लेकर स्कॉर्पियो सवार तीन युवकों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई।

गोली चलने की घटना से लोग स्तब्ध

गाड़ी में सवार तीनों युवकों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी और स्कॉर्पियो को ईंट-पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। विवाद से पहले स्कार्पियो पर सवार युवकों में से एक ने पिस्तौल से फायरिंग कर दी। घटना स्थाल से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित बिरसा चौक से प्रधानमंत्री रात 9 बजकर 57 मिनट पर गुजरे।

सुरक्षा चाक-चौबंद होने के बाद भी गोली चलने की इस घटना से लोग स्तब्ध हैं और व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। गोली चलने की इस घटना के बाद मौके पर स्थित लोग और आक्रोशित हो गए और जमकर पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस पहुंचकर तीनों को थाने ले आई।

वहीं, क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया। समाज के कुछ लोगों की समझदारी से मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना होते-होते बची। पुलिस ने तीनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई व पिस्टल को जब्त कर लिया है।

कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार?

सुमित मिंज उर्फ लांउडर सुमित जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा बस्ती का रहने वाला है। जगन्नाथपुर थाना से रंगदारी के मामले में जेल जा चुका है। थाना में इसके विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरा युवक अजीत सिंह तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बसारगढ़ रोड नंबर 12 का रहने वाला है।

तीसरा युवक मिट्ठू यादव जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के भवानी नगर नेपाली कालोनी का निवासी है। मिट्ठू भी मारपीट के मामले में जेल जा चुका है।

क्या है मामला

स्थानीय लोगों एवं पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाम सात बजे के लगभग सफेद रंग की स्कॉर्पियो से तीन युवक उतरे और सड़क किनारे ईदगाह के समीप पेशाब करने लगे। कचनार टोली के युवकों ने जब उन्हें देखा मना किया। तीनों युवक नशे में थे।

मना करने पर तीनों युवक मीणों से उलझ गए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी। मारपीट के क्रम में स्कार्पियो सवार युवकों में से एक ने अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग कर दी। गोली चलने की सूचना पर कचनार टोली के ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उनकी खूब पिटाई की गई।

पटना-गया मुख्य सड़क पर पुलिस पर हमला, दो गुटों के बीच जमकर हुई फायरिंग; चार पुलिसकर्मी घायल

पटना के धनरुआ थाना अंतर्गत पटना-गया मुख्य सड़क मार्ग के पभेड़ी मोड़ पर मंगलवार को विधायक समर्थक दूसरे गुट के युवकों से भिड़ गए। इस दौरान जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। घटना का कारण दीपावली के अवसर पर सोमवार को आयोजित एक सांस्कृतिक के उद्घाटन को लेकर उपजा विवाद बताया जा रहा है।

एक गुट ने पभेड़ी मोड़ पर दूसरे गुट के एक युवक का सिर फोड़ दिया। जैसे ही इसकी सूचना दूसरे गुट के लोगों को मिली दोनों गुटों में मारपीट और फायरिंग होने लगी।

सूचना पर पहुंची पुलिस एक गुट के दो युवकों को हिरासत लेकर थाने ले जाने लगी, तो लोग आक्रोशित हो उठे और पुलिस पर पथराव कर एक युवक को छुड़ा लिया। दूसरे युवक को पुलिस थाने ले जाने में सफल रही। पथराव में धनरुआ थानाध्यक्ष समेत चार पुलिसकर्मी, एक मुखिया प्रतिनिधि व अन्य दो घायल हो गए।

एएसपी भी मौके पर पहुंचे

बाद में मसौढ़ी एएसपी शुभम आर्य आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है। पुलिस पर हमला करने को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

गत सोमवार को पभेड़ी मोड़ पर बिना प्रशासनिक अनुमति के दीपावली को लेकर स्थानीय लोगों ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम का उद्घाटन कराने को लेकर एक गुट विधायक के पक्ष में था, तो दूसरा गुट आयोजन समिति के सदस्य श्याम गोप के पक्ष में था।

इस बीच स्थानीय विधायक रेखा देवी पहुंचीं और कार्यक्रम का उद्घाटन कर लौट गईं। इसे लेकर श्याम गोप के समर्थक आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। इसी खुन्नस को लेकर दोनों गुटों के बीच मारपीट व फायरिंग हो गई।

बीचबचाव कर रहे देवदहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश कुमार का सिर फट गया। बाद में फायरिंग की सूचना पर पुलिस पहुंची और कार्यक्रम को बंद करा साउंड सिस्टम जब्त कर थाने ले गई।

श्याम गोप गुट के युवक की पिटाई से बिगड़ा मामला

मंगलवार की शाम एक गुट के कल्लू यादव अपने कुछ लोगों के साथ पभेड़ी मोड़ पहुंचे और श्याम गोप के गुट के मखदुमपुर निवासी अजय यादव को उसके भाई की दुकान पर पकड़ लिया और पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया। इसके बाद दोनों गुटों में फायरिंग होने लगी और पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।

इसकी सूचना मिलने पर धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और एक आरोपित मखदुमपुर के गुड्डू कुमार को हिरासत में ले लिया। इससे लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के सामने ही फायरिंग व पथराव कर गुड्डू को पुलिस गिरफ्त से जबरन छुड़ाकर भाग निकले।

पथराव में सब इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार, होम गार्ड जवान मनोज कुमार सिंह समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें मनोज कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से जख्मी मखदुमपुर के अजय यादव को भी पीएमसीएच रेफर किया गया है।

धनबाद से बिहार शरीफ जा रही बुंदेला बस में हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने की लूटपाट

नवादा शहर से होकर गुजर रही एक यात्री बस को नकाबपोश बदमाशों ने अपना निशाना बनाया है। उन्होंने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने दर्जन भर यात्रियों के मोबाइल व गहने लूट लिए हैं।

धनबाद( झारखंड) से बिहार शरीफ(नालन्दा) जा रही बुंदेला बस जैसे ही एनएच-20 सद्भावना चौक से होकर साईं मंदिर से होते हुए रजौली बस स्टैंड की तरफ बढ़ रही थी, तभी हथियार से लैश नकाबपोश बदमाश बस को रुकवा कर जबरन चढ़ गए।

यात्रियों के बीच आक्रोश का माहौल

हथियार के साथ बुंदेला बस यात्रियों को धमकाते हुए उनसे मोबाइल व गहने लूट लिए। इस बीच यात्रियों की शिकायत है कि उनके द्वारा पुलिस को मदद के लिए फोन किया गया, लेकिन पुलिस ने उनकी तत्काल कोई सहायता नहीं की। इससे यात्रियों में भारी आक्रोश देखा गया।

घटनास्थल से महज कुछ ही दूरी पर बुंदेलखंड थाना ओपी है। इधर, घटना के बाबत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रेस नोट जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि घटना की सूचना मिलते ही बुंदेलखंड थाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक सभी हथियारबंद बदमाश मौके से भाग निकले थे।

सात मोबाइल लेकर भागे बदमाश

घटना करीब सुबह तीन बजे के आसपास की बताई जा रही है। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश शहर के खुरी नदी की तरफ भाग निकले। इस घटना को लेकर शहरवासियों में रोष है। इंटरनेट मीडिया पर चर्चा हो रही है। पुलिस की मानें तो लूटपाट में सात मोबाइल बदमाश लेकर भाग निकले हैं।

इसके अलावा, तीन-चार महिला यात्रियों से चेन व कान की बाली भी छीन ली गई हैं। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में गहनता से जांच की जा रही है। मामले को उजागर करने के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेगी।

गांव की महिला से युवक के थे नाजायज संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो गला दबारकर मार डाला

सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव में अवैध संबंध के विरोध में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका रविंद्र पासवान की 20 वर्षीया पत्नी कुमकुम देवी है।

बिहारशरीफ के उपरावा निवासी मृतका के फूफा शंकर पासवान ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी।  शादी के वक्त ससुराल वालों द्वारा जितनी रुपए की मांग की गई उसे सब दे दिया गया । उसके पति का गांव के ही एक महिला से अवैध संबंध था जिसका वह बार-बार विरोध करती थी। इस कारण उसे रखने के लिए मायके से 3 लाख रुपए लाने का दबाव बनाकर बार-बार प्रताड़ित किया जाता था।

सोमवार  की सुबह उसे महिला के साथ देख लेने के बाद पति जब घर आया तो दोनों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने उसे गला दबाकर हत्या करने के बाद घर से फरार हो गया।

सारे थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा । आवेदन मिलने पर सभी बिंदुओं पर जांच की जाएगी।

भाई दूज पर मायके जाने की जिद, दोनों के बीच हुई लड़ाई; पति ने किया आत्महत्या

यूपी के कौशांबी जिले में भाई दूज पर घर जाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. लेकिन बातों ही बातों में ये झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने कमरा बंद कर फांसी लगा ली. इसके बाद भी पत्नी भी गुस्से में आकर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. लेकिन मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने महिला को रस्सी काटकर बचा लिया. पुलिस ने आनन-फानन पति को अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. बताया जा रहा है कि मायके जाने को लेकर दंपति में विवाद हुआ था. उसी के बाद पति ने ये कदम उठा लिया.

दरअसल, घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बा की है. जहां 30 वर्षीय दीपक केसरवानी (30) मोबाइल शॉप चलाकर जीवन यापन कर रहा था. दीपक का विवाह एमपी की रहने वाली शुभांगी के साथ 5 वर्ष पहले हुआ था. शुभांगी की दो बेटियां हैं.भाई दूज में शुभांगी अपने मायके जाना जाती थी. लेकिन पति ने जाने से मना कर दिया. जिसके बाद दोनो के बीच झगड़ा हो गया.

पटना: लड़की ने सिगरेट नहीं दिया तो बदमाशों ने लड़की को मारी गोली; मौत

बिहार के पटना के पंडारक थाना क्षेत्र में एक लड़की को सिगरेट नहीं देने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। सिगरेट नहीं मिलने से नाराज बदमाशों ने दुकान में बैठी लड़की को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, पंडारक थाना क्षेत्र के मझला बिगहा गांव में सोमवार की रात कुमकुम कुमारी (14) अपने पिताजी की परचून की दुकान पर बैठी थी। बताया जा रहा है कि कुछ लोग सिगरेट मांगने आए और लड़की द्वारा नहीं दिए जाने से वे नाराज़ हो गए।

इसके बाद बदमाश ने लड़की को गोली मार दी और फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने लड़की को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

रेड लाइट एरिया में पड़ा छापा तो दंग रह गए पुलिसकर्मी, महिलाओं ने पत्थर मारे; दो पुलिसकर्मियों को चोट आई

दीपावली पर बड़े पैमाने पर शराब और जुआ के अड्डे की सूचना पर नगर थाने की पुलिस ने रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। इस दौरान नशे में धुत जुआरियों से पुलिस की झड़प हो गई। महिलाओं को आगे कर पुलिस पर पत्थरबाजी की गई। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है। इस दौरान कुछ लोग छत से कूदकर भाग गए।

पुलिस ने चांदनी बिहारी के कोठे पर छापेमारी की थी। सूचना थी कि कोठे पर बड़े पैमाने पर जुआ का अड्डा चल रहा है। छापेमारी के दौरान कई लोग दूसरी मंजिल से बगल की छत पर कूदकर भागने लगे। इसमें दो लोगों को गंभीर चोट आई। इसके बाद रेड लाइट एरिया के लोग आक्रोशित हो गए। छापेमारी टीम से महिलाएं धक्का मुक्की करने लगी।

झड़प के दौरान कुछ युवकों और महिलाओं ने पुलिस टीम पर पत्थर भी चलाए। झड़प की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। इसके बाद तीन युवकों को खदेड़कर दबोचा गया। इसमें शुक्ला रोड के मो. शामिद, मो. सिकंदर और अमन को पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि मौके से फरार अन्य आठ पर भी केस किया गया है। नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर की गई है। पथराव में दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है।