Category Archives: Crime

आरा में बढ़ा अपराधियों का मनोबल! रेस्टोरेंट बंद कर घर वापस लौट रहे मैनेजर की गोली मारकर की हत्या

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर दौलतपुर-बलुआ पुल के पास एक रेस्टोरेंट के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 24 वर्षीय विशाल सिंह के रूप में की गई है. वह भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फरना गांव का रहने वाला था. घर का इकलौता बेटा था. आरा के रमना मैदान के पास एक रेस्टोरेंट में मैनेजर था. रात में काम खत्म करने के बाद लौट रहा था. मैनेजर विशाल को अपराधियों ने पीछे से गर्दन में गोली मारी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह देखकर उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी. विशाल को लेकर आरा सदर अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पिता गणेश सिंह ने संपत्ति को लेकर साजिश के तहत कुछ लोगों पर गोली मारकर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस को घटनास्थल से बैग और बाइक को बरामद किया है. हालांकि मैनेजर का मोबाइल गायब है. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना इंचार्ज संजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक विशाल के पिता ने आवेदन दिया है. बताया है कि कुछ दिन पहले गांव में उनके छोटे भाई, छोटे भाई के दो लड़के और एक पड़ोसी लड़के के साथ विशाल का झगड़ा हुआ था. इसमें लोगों ने हत्या की धमकी दी थी. पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एक टीम का गठन कर दिया गया है।

40 फीट ऊंची दीवार भी पड़ गई छोटी, कूदकर भाग गया रेप का आरोपी, देखें वीडियो

भारत में सैकड़ों जेल हैं। इन जेलों में लाखों कैदी कैद करके रखे जाते हैं। इनकी सुरक्षा और देखरेख के लिए हजारों पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाते हैं। इसके अलावा जेल में सीसीटीवी, कई फीट ऊंची दीवार समेत कई ऐसे प्रबंध भी किए जाते हैं, जिससे कोई भी कैदी यहां से भाग ना सके। लेकिन कई बार कई हाईटेक इंतजाम भी कम पड़ जाते हैं और उसमें कैद व्यक्ति जेल तोड़कर भागने में सफल हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के दावणगेरे से सामने आया है।

रेप केस में गिरफ्तार हुआ था आरोपी 

कर्नाटक के दावणगेरे में एक आरोपी जेल की 40 फीट ऊंची दीवार कूदकर भाग गया। जब वह दीवार कूदकर भाग रहा है तब का पूरा प्रकरण सीसीटीवी में कैद हो गया और अब यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि उसके फरार होने के बाद पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी रेप केस में गिरफ्तार करके जेल में रखा गया था और वह यहीं से दीवार कूदकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, 23 साल का वसंत रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। महिला पुलिस स्टेशन में इस बाबत लिखवाई गई एक शिकायत के आधार पर वसंत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद सब  जेल में रखा गया था। इसी दौरान 25 अगस्त की दोपहर को उसने सब जेल की 40 फीट ऊंची दीवार से छलांग लगा दी। हालांकि इस दौरान उसके दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी लेकिन फिर भी वो वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।

पुलिस का दावा- 24 घंटे में किया गिरफ्तार 

इस घटना के बाद जेल प्रशासन और पुलिस तुरंत हरकत में आई और जेल से फरार आरोपी वसंत को पकड़ने की कवायद शुरू हो गई। पुलिस ने उसके कई संभावित ठिकानों पर छापे मारे। इसमें पुलिस को सफलता मिली और जेल से फरार होने के 24 घंटे के भीतर उसे पास के जिले हावेरी से अरेस्ट कर लिया गया। हालांकि सोशल मीडिया पर दीवार कूदकर जेल से भागने का वीडियो  अब जमकर वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि अब जेल तोड़ना क्या इतना आसन हो गया?

भागलपुर: मॉल में कपड़ा पहन चोरी करती दो महिलाएं पकड़ाईं; CCTV में कैद हुए पूरी घटना

भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित एक मॉल में चोरी का अजीबोगरीब मामला रविवार की शाम सामने आया। दो महिलाओं ने मॉल से कपड़ा चोरी करने के लिए पहन लिया। जब वो मॉल से निकलने लगी तो बीप की तेज आवाज बज उठी। यह देख वहां मौजूद महिला और पुरुष सुरक्षाकर्मियों को शक के बाद जब दोनों की तलाशी ली गई तो उन लोगों कई कुर्ती चोरी कर पहन रखा था, इसकी जानकारी डायल 112 इमरजेंसी पुलिस को दी गई। पुलिस दोनों को तिलकामांझी थाने लेकर गई, लेकिन मॉल संचालक ने गलती स्वीकारने पर महिला को छोड़ दिया गया।

दरअसल, बीप की आवाज पर जब दोनों महिलाओं को सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो वे कहने लगी कि वो लोग चोर नहीं हैं, गलत आरोप ना लगाएं। मॉल संचालक न पुलिस को सूचना देकर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो टैक तोड़ ट्रायल रूम में कपड़ा पहन लिया था। लेकिन एक कपड़े का टैग बचे रहने से बीप की आवाज होने लगी थी।

पुलिस के आने के बाद दोनों ने अपनी गलती मान ली। थानेदार सुशील राज ने बताया कि लिखित शिकायत नहीं आई है।

भागलपुर के आदमपुर में नाबालिग से गैंगरेप, 4 धराए; 3 आरोपितों की तलाश में पुलिस

भागलपुर: जोगसर थाना क्षेत्र के आदमपुर स्थित घाट रोड में सांतवी की छात्रा के साथ रविवार की रात गैंगरेप कर रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्रा की मेडिकल जांच महिला पुलिस की अभिरक्षा में कराई गई। मामले में पीड़िता के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज करने की कार्रवाई देर रात जारी थी।

जोगसर पुलिस ने जिन युवकों को गिरफ्तार किया है उसमें बांका जिले का कुंदन कुमार, करण कुमार, आदित्य कुमार और नवगछिया इलाके का अमन कुमार शामिल है। ये लोग किराए पर रहते थे। गैंगरेप मामले में और तीन और युवकों की संलिप्तता है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता बबरगंज इलाके की रहने वाली है। उसके माता-पिता को घटना की सूचना दी गई है।

घटना की सूचना किसी ने एसएसपी आनंद कुमार को दी। इसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जब पुलिस बताए घर में पहुंची और छात्रा के साथ गलत कर रहे युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कमरे से कुछ संदिग्ध सामानों के अलावा मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किया गया। पीड़िता ने पुलिस को तीन और लोगों के नाम बताए। कहा कि उन लोगों ने पहले सैंडिस कंपाउंड के पास एक कमरे में दो दिन तक रखकर गलत किया, इसके बाद आदमपुर में रखा।

पुलिस के मुताबिक लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी तीन दिन पूर्व दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उस दिन घर नहीं आई। रात को उनके रिश्तेदार का निधन हो गया था। इस कारण वे पुलिस में रिपोर्ट नहीं करके रिश्तेदार के घर चले गए। रविवार को पुलिस के कॉल के बाद जानकारी हुई।

एसएसपी भागलपुर आनंद कुमार ने कहा जोगसर वाले मामले में पीड़िता को रेस्क्यू कर आरोपितों के विरूद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

-आनंद कुमार, एसएसपी भागलपु

नवादा में मामूली विवाद में युवक की हत्या, बदमाशों ने टांगी से काटकर उतारा मौत के घाट

नवादा में युवक की हत्या कर दी गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांच अल्लाह गांव की है. जहां एक युवक को टांगी से मार कर हत्या कर दी गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान पनसल्ला गांव निवासी राधेश्याम केवट के पुत्र गांधी कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना को लेकर छानबीन की. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजन ने रंजीत केवट ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर से ईंट ले जा रहा था, गांधी कुमार ने ट्रैक्टर ले जाने से मना करने लगा. इसके बाद दोनों में विवाद हुआ।

परिजनों के मुताबिक दिन में विवाद होने के बाद वे लोग चले गए और रात में घर पर आए और मारपीट करने लगे. गांधी के पिता को वे लोग पिट रहे थे. इसी दौरान गांधी कुमार बीच बचाव करने के लिए आ गया. तभी गांधी को टांगी से मारकर हत्या कर दिया. फिलहाल पुलिस सश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।

बिहार में अपराधी बेखौफ समस्तीपुर कोर्ट परिसर में दो कैदियों को मारी गोली, पेशी के लिए आए थे

 गोलियों की तड़तड़ाहट से शनिवार (26 अगस्त) को समस्तीपुर कोर्ट परिसर गूंज उठा. बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दो कैदियों को गोली मार दी. विचाराधीन कैदी प्रभात चौधरी और प्रभात तिवारी को न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था. इसी दौरान गोली मार दी गई. गोली चलने के बाद अफरातफरी मच गई. दोनों कैदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं गोली चलाने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए. समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय परिसर की पूरी घटना है.

कैदी प्रभात चौधरी के जांघ में गोली लगी है. दूसरे कैदी के हाथ में गोली लगी है. दोनों पेशी के लिए आए थे. घटना के बाद कैदी के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद नगर और मुफस्सिल थाने की पुलिस सहित डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची. मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, एसपी विनय तिवारी भी घटनास्थल पहुंचे. अस्पताल जाकर पूछताछ की.

गोली मारने के लिए चार की संख्या में आए थे बदमाश

घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शराब मामले में दोनों कैदी बंद थे. शनिवार की सुबह जब पेशी के लिए इन्हें पुलिस लेकर पहुंची तो चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने प्रभात चौधरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इसमें एक गोली उसके जांघ में और एक गोली दूसरे कैदी के हाथ में लग गई. घटना के बाद सभी बदमाश कोर्ट परिसर में लगभग 30 से 40 मीटर पैदल चलते हुए मेन गेट से भाग निकले.

सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का हुआ गठन

एसपी विनय तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कुख्यात शराब माफिया प्रभात चौधरी को छह महीने की कड़ी मशक्क्त के बाद एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इसी केस की सुनवाई चल रही थी. आज उसका उपस्थापन था. इसी क्रम में चार की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने प्रभात चौधरी को टारगेट करके फायरिंग की. उसके पैर में गोली लगी है. उसके साथ एक दूसरे व्यक्ति को भी गोली लगी है. सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है. बदमाशों की पहचान कर ली गई है.

अमेठी में युवा कांग्रेस के नेता पर हमला, बीजेपी नेताओं समेत 10 के खिलाफ मामला दर्ज

यूपी के अमेठी में कांग्रेस नेता पर हमले का मामला सामने आया है, जिसमें आरोप बीजेपी नेताओं के ऊपर लगा है। युवा कांग्रेस की अमेठी इकाई के अध्यक्ष शुभम सिंह पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में भाजपा के दो नेताओं और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने बताया कि शुभम सिंह के मामले में अमेठी थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है और इस मामले में दोषी पाए गए व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष और पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला पहुंचे थाने

युवा कांग्रेस के नेता पर हुए कथित जानलेवा हमले को लेकर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व पूर्व मंत्री आशीष शुक्ला समेत अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर भाजपा नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार बताया। अमेठी थाने में दी गई तहरीर में सिंह ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे वह मुंशीगंज रोड स्थित इंटरनेशनल होटल से खाना पैक करा कर जैसे ही बाहर निकला, पीछे से स्कार्पियो पर सवार होकर पहुंचे भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र प्रताप सिंह (राजू सिंह), और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विशु मिश्रा और उनके साथ आठ अन्य लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में सत्येन्द्र प्रताप सिंह (राजू सिंह) और विषु मिश्रा को नामजद करके और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और कहा कि कांग्रेस के लोग हताश और निराश हैं, ऐसे में उनके पास ऐसी ओछी राजनीति के सिवा कुछ नहीं बचा है। त्रिपाठी ने कहा कि इस मामले में सच्चाई कहीं दूर-दूर तक नहीं है, आरोप पूरी तरह निराधार है।

झारखंड: मदरसे के इमाम ने किया 8 साल की बच्ची से रेप, कोर्ट ने सुनाई सख्त सजा, जुर्माना भी लगाया

झारखंड के सिमडेगा में पिछले साल दिसंबर में एक 8 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई थी। बच्ची का रेप एक मदरसे के इमाम ने किया था। अब इस मामले में फैसला आ गया है और आरोपी इमाम को जिले की सिविल कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसके साथ ही इमाम पर 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोषी करार दिए गए इमाम का नाम मोहम्मद अनिमुद्दीन है, जो झारखंड के ही पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

बच्ची को अलग कमरे में ले जाकर रेप किया

पिछले साल 11 दिसंबर को हुई घटना के बाद हड़कंप मच गया था। आरोपी इमाम मदरसे में छोटे-छोटे बच्चों को अलग से पढ़ाने बुलाता था। घटना के दिन भी उसने बच्चों को बुलाया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मौलाना ने एक बच्ची को रोक लिया और बाकी बच्चों को भेज दिया। इसके बाद वह बच्ची को एक अलग कमरे में ले गया और उसके साथ रेप किया। बच्ची ने घर पहुंचकर इमाम की हरकत के बारे में बताया और अपने घरवालों से कहा कि पिछले कई दिनों से वह उसके हाथ गंदी हरकत कर रहा था।

घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था इमाम

घटना के बारे में जानकर बच्ची के परिजन सन्न रह गए। बाद में बच्ची के परिजन जब मदरसा पहुंचे तो इमाम वहां से फरार हो चुका था। बच्ची को लेकर परिवार और अंजुमन कमेटी के सदस्य थाने पहुंचे और पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई। पुलिस ने फराम इमाम को तलाश करने के लिए कई जगह दबिश दी थी और अंत में उसे लोहरदगा के कुड़ू के पास गिरफ्तार कर लिया गया था। एडीजे आशा देवी भट्ट की अदालत ने घटना के 8 महीने अंदर मामले की सुनवाई पूरी कर आरोपी को सजा सुना दी।

न्याय के मंदिर में अपराध ! समस्तीपुर में कैदी को मारा गोली

बिहार के समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही है. समस्तीपुर में कोर्ट परिसर में गोलीबारी की घटना सामने आई है. बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोल बाला है. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कोर्ट परिसर में घुसकर दो कैदियों को गोली मार दी . घटना के बाद कैदियों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. अचानक हुई फायरिंग से कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई।

बता दें कि अचानक गोलियों की आवाज से कोर्ट में हड़कंप मच गया . फायरिंग शांत हुई तो दो कैदी जख्मी हालत में पड़े हुए थे . गोली लगने से दोनों कैदी बुरी तरह घायल हो गए है . दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया . बता दें की दोनों कैदियों में प्रभात चौधरी नीम चक्र और प्रभात कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुधपुरा का रहने वाले हैं. पहले से जेल में बंद कैदी पेशी के लिए जा रहे थे. बताया जा रहा रहा है कि दोनों कोर्ट के अंदर जाने वाले थे कि इससे पहले ही दोनों कैदियों को गोली मर दिया गया।

बता दें कि कोर्ट परिसर में कैदियों को गोली मरने से मामला गरम हो गया है . ऐसा माना जा रहा है कि कैदी कोर्ट में कुछ खुलासा करने वाले थे . जिसको छुपाने के लिए उनको मरने की कोशिश की गई . वहीं गोलीबारी की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी मौके पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी . दिनदहाड़े कोर्ट परिसर के अंदर इस तरह के घटना से लोग डरे हुए है . साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकले . सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय घटना की जांच में जुट गए है।