Category Archives: Crime

गर्भवती पत्नी को चारपाई से बांधा, फिर लगा दी आग, तड़प तड़पकर हुई मौत, जानें वजह

पंजाब के अमृतसर में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर रूह कांप जाएगी। एक प्रेग्नेंट महिला को पति के साथ बहस करना भारी पड़ गया। उसे अपनी जान गंवानी पड़ी। बहस से गुस्साए पति ने महिला को चारपाई से बांध दिया और फिर उसमें आग लगा दी। आग से झुलसकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई। 23 साल की महिला 6 महीने की गर्भवती थी।

अमृतसर के बुल्लेनांगल गांव की घटना

पुलिस के मुताबिक दंपति के बीच शुक्रवार को तीखी बहस हुई जिसके बाद महिला को पति ने बिस्तर से बांध दिया और गुस्से में आग लगा दी। मृत महिला का नाम पिंकी बताया जा रहा है जबकि आरोपी पति का नाम सुखदेव है।  यह घटना अमृतसर के पास बुल्लेनांगल गांव की है।

तीखी बहस के बाद की पत्नी की हत्या

पुलिस के मुताबिक  “सुखदेव और पिंकी के बीच तनावपूर्ण संबंध थे और वे आपस में  झगड़ते थे। शुक्रवार को भी उनके बीच तीखी बहस हुई जिसके बाद सुखदेव ने पिंकी की हत्या कर दी और भाग गया।”

पंजाब पुलिस से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और पंजाब पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मागी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट डालकर इस भयावह घटना की निंदा की है और क्रूरता को अकल्पनीय बताया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पति की तलाश की जा रही है।

सलमान के घर से बांद्रा के लिए लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बुक की कार, युवक गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई गन फायरिंग की घटना से हर कोई सकते में है। मुंबई पुलिस ने मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना का कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से बताया जा रहा है। हालांकि, अब इस मामले में एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले एक युवक ने सलमान खान के घर से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से कैब बुक की। अब मुंबई पुलिस इस युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

क्या है पूरा मामला?

मुंबई पुलिस ने जानकारी दी है कि रोहित त्यागी नाम के युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन तक एक कार बुक की थी। पुलिस द्वारा यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले 20 साल के आरोपी रोहित त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया है कि आरोपी को दो दिन के लिए बांद्रा पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने प्रैंक किया था।

शूटर हो चुके गिरफ्तार

बता दें कि बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीते 14 अप्रैल को सुबह 5 बजे के करीब फायरिंग की गई थी।  उनके घर के बाहर 5 राउंड गोलियां चली थीं। । पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए दोनो आरोपियों के नाम विकी गुप्ता (24) और सागर पाल (21) हैं। दोनों आरोपी शूटर्स बिहार के मसीही, पश्चिम चंपारण के रहने वाले है।

लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम आ रहा सामने 

सलमान के घर पर फायरिंग के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम सामने आ रहा है। एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि सलमान के घर पर हमला लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने करवाई है। बता दें कि पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें बिश्नोई गैंग ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी।

भागलपुर में लूट की योजना को पुलिस ने किया नाकाम, हथियारों के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार

खबर भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ी है, जहां पुलिस ने बड़ी लूट की योजना को नाकाम कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान कट्टा, पिस्टल और कारतूस भी जब्त किया है. मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, भागलपुर में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध हथियार शराब  मादक पदार्थ की बरामदगी के लिए छापेमारी, वाहन चेकिंग एवं सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि मधुसुदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गनौरा बादरपुर के चारदीवारी से घिरा विलाश मंडल के बगीचा में हथियार से लैश 04-05 व्यक्ति लूटपाट की योजना बना रहे हैं।

टीम द्वारा छापेमारी कर कट्टा, पिस्टल,  मास्केट, कारतूस, मैगजीन एवं मोटरसाईकिल बरामद किया तथा मिथलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस लूटपाट की योजना में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फायरिंग मामले में बड़ा खुलासा, हमलावारों ने ली थी खास ट्रेनिंग

सलमान खान फायरिंग मामले में दोनों आरोपियों से मुंबई क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब सलमान खान फायरिंग मामले के शूटर्स को लेकर बड़ी अपडेट आई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है, जिसे सुन आप भी हैरान होने वाले हैं। क्राइम ब्रांच को पूछताछ में शूटर सागर पाल ने नई जानकारी दी है। हमलावारों ने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने पहले खास ट्रेनिंग ली थी। गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग से पहले शूटर्स ने बिहार में गोली चालने की प्रैक्टिस की थी।

शूटर्स ने ली थी खास ट्रेनिंग

सलमान खान फायरिंग मामले में पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच ने बताया है कि शूटर सागर पाल ने बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में अपने गांव के पास कहीं से बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी। जांच में यह भी पता चला है कि आरोपियों ने मुंबई में फायरिंग से 4-5 दिन पहले सलमान खान के पनवेल फार्महाउस की रेकी भी की थी।  हालांकि, फायरिंग की योजना पहले से ही मुंबई में ही तय की गई थी। शुरुआती जांच से साफ है कि उनका मकसद दहशत फैलाना था क्योंकि मुंबई में सलमान के घर पर फायरिंग से ज्यादा मीडिया कवरेज और पब्लिसिटी मिलती।

आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांग

आरोपी विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता से भी पूछताछ की जा रही है। सोनू चंडीगढ़ में रहता था। वह मजदूरी करता था और फोन रिकॉर्ड से पता चला है कि विक्की गुप्ता ने 13 अप्रैल की देर रात तक अपने भाई से बात की थी और एक बार नहीं बल्कि कई बार फोन पर बात की थी। दोनों आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल को मंगलवार को मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया गया और दोनों आरोपी 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रहेंगे। पुलिस ने दोनों आरोपियों की 14 दिन की पुलिस हिरासत मांगी।

कैसे गिरफ्तार हुए आरोपी?

पुलिस ने इस मामले में अदालत को बताया कि इसके अंतरराष्ट्रीय संबंध हो सकते हैं और पुलिस इस बात की और जांच करना चाहती है कि आरोपियों को बाइक और अन्य सामान किसने मुहैया कराया था। एक्टर के घर के बाहर खुलेआम फायरिंग के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार अभी भी गायब है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो शूटरों की पहचान की और उन्हें गुजरात के भुज से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए भुज पुलिस से मदद ली गई। इन दोनों को भुज से करीब 40 किमी दूर गिरफ्तार किया गया था।

बांका के युवक की जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने गोली मारकर की हत्या, भूंजा बेचने का करता था काम

बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा बाजार शंकर शाह के पुत्र राजा शाह की बुधवार की रात को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के विजवाड़ा थाना के जबलीपुरा मोहल्ले में घर के अंदर ठेला लगाने के दौरान आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक के गर्दन के दाएं तरफ और पेट में दो गोलियां लगी है। लोकल पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन उन्होंने बताया कि ऐसी घिनौना काम लश्कर :ए ; तैयबा तैयार बात के मुखौटा द रेजिस्टेंस फ्रंट का हो सकता है।

इससे पहले 8 अप्रैल को आतंकियों ने सोपीया में विदेशी पर्यटक को कश्मीर घुमाने लेकर आए उत्तराखंड के एक टैक्सी चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। यह एक सप्ताह के अंदर आतंकियों की यह दूसरी घटना है। बांका के युवक की हत्या लोगों में भय पैदा कर चुनाव में खलल डालने का प्रयास भी हो सकता है ।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल द्वारा सभी सुरक्षा एजेंसियों को प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दे दिया गया है। फोन पर मृतक के पुत्र अंकुश राज के द्वारा पूछे जाने पर बताया कि बुधवार की देर संध्या बिजबिहारड़ा करीब 8:00 बजे पापा ठेला को घर के अंदर रख रहे थे कि अंधेरे में एक युवक ने पिस्तौल से गोली मार दी मैंने मारते हुए देखा लेकिन अंधेरे में पहचान नहीं सका गोली डकार आतंकवादी फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण ने अनंतनाग के अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ ही देर में उनकी मृत्यु हो गई। नवादा के ग्रामीण विमल कुमार गुप्ता द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक की स्थिति काफी दयनीय है अपने परिवार की भरण पोषण के लिए जम्मू कश्मीर में ठेले पर भूंजा पकौड़ा आदि बेचकर अपना घर का भरण पोषण कर रहा था मृतक को दो पुत्र है एक की उम्र 8 साल और दूसरे की उम्र 5 साल है मृतक की पत्नी भी उनके साथ जम्मू कश्मीर में रह रहे थे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

मृतक के परिजनों ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।

भागलपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने FSL की टीम बुलाकर शुरू की जांच

बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आ रही है. जहां मंगलवार सुबह रके शव के शव को बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की हुई पहचान: मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र स्थित हबीबपुर मोहल्ले में एक खाली जमीन पर सुबह एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. शव की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर नजदीकी थाना की टीम पहुंची और शब को कब्जे में लेकर उसकी जांच पड़ताल करने लग गई. वहीं, मृतक की पहचान इलाके के ही रहने वाले इमरान ख्वाजा के रूप में की गई।

शरीर पर कई जगह जख्म के निशान: वहीं शव मिलने की जानकारी के बाद मृतक के परिजन भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक की पहचान की. वहीं, मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीते रात को ही इमरान कुछ जरूरी काम है कहकर घर से निकला था. जिसके बाद वह वापस नहीं आया. हमने उसकी खोजबीन की लेकिन उसके कुछ पता नहीं चला. ऐसै में आज सुबह उसके शव मिलने की जानकारी मिली. इमरान के शरीर पर कई जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं।

हत्या की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस: इधर, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर वरीय अधिकारी के निर्देश पर FSL की टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच कराई जा रही है. मामले में अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. मामले में आपसी रंजिश या पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

भागलपुर में घुड़सवार बदमाशों ने 2 किसानों को मारी गोली, एक की मौत

बिहार के भागलपुर में घुड़सवार अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. सुल्तानगंज प्रखंड के बाद थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में घोड़े पर सवार 5 अज्ञात अपराधियों ने दो किसानों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा किसान घायल हो गया. इस गोलीबारी की घटना की सूचना ग्रामीणों के द्वारा बाद थाना अध्यक्ष को दी घई. सूचना मिलते ही बाद थानाध्यक्ष कन्हैया झा और सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

चरवाहों पर लगा गोलीबारी का आरोप: इस मामले में ग्रामीणों ने बताया कि मिराती गांव के भैंस चरवाहा द्वारा गेहूं की फसल बर्बाद करने को लेकर विवाद हुआ था. चरवाहे खेत से जबरन गेहूं का भूसा ले जा रहे थे जिसे देख किसान भड़क गया और विवाद ने तुल पकड़ लिया. वहीं आक्रोश में आकर मिराती गांव के भैंस चरवाहा घोड़े पर सवार होकर आए किसान पर गोलीबारी कर दी गई. पांच की संख्या में अज्ञात अपराधी आए थे और उन्होंने दोनों किसानों के ऊपर फायरिंग कर दी, जिससे एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई।

“दोनों किसान के खेत में मिराती गांव के भैंस चरवाहा आकर फसल बर्बाद कर रहे थे और वो गेहूं का भूसा अपने साथ ले जाने लगे, जिसे देखकर विवाद और बढ़ गया. बाद में पांच की संख्या में मिराती गांव के भैंस चरवाहा घोड़े पर सवार होकर आए दोनों किसान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगें, जिसमें एक किसान की मौके पर मौत हो गई और दूसरा जख्मी है.”-ग्रामीण

एक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक: इस गोलीबारी घटना में मुकेश कुमार मंडल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा किसान लाल मंडल गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने किसान को बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल भागलपुर भेजा है. इधर एक किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

भूसा बर्बाद करने को लेकर हुआ विवाद: बाद थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार और सुलतानगंज थानाध्यक्ष प्रिया रंजन कुमार ने बताया कि “भूसा बर्बाद करने को लेकर किसान और चरवाहे में विवाद हुआ था. वहीं आक्रोशित होकर एक पक्ष के पांच लोग घोड़े पर सवार होकर आए और गोलियां चलाने लगे, जिससे एक किसान की मौके पर मौत हो गई. दूसरा किसान घायल है, जिसका इलाज मायागंज अस्पताल में कराया जा रहा है. फिलहाल आवेदन और फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.”

भागलपुर: सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

भागलपुर में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को भारी पड़ गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कंबाइन बिल्डिंग स्थित संयुक्त प्रमंडलीय भवन में प्रेस वार्ता आयोजित कर नगर डीएसपी- 2 राकेश कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी दी।

डीएसपी ने नाथनगर थाना एवं मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के दो मामले का प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि हथियार के साथ दो युवक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो का सत्यापन कर नाथनगर पुलिस ने युवक की पहचान की। इसके बाद छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा के साथ चंदन को गिरफ्तार किया गया।

चंदन के निशानदेही पर वीडियो में शामिल आरोपी सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही, मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गोलहू इलाके में बासा पर देसी कट्टा के साथ एक युवक की जानकारी मिली। जिसके बाद मधुसुदनपुर थाना अध्यक्ष सफदर अली के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी करते हुए एक देसी कट्टा एवं एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भवेश यादव के रूप में की गई है। जबकि नाथनगर इलाके से गिरफ्तार हुए आरोपी राधे हरि के पुत्र सन्नी कुमार एवं मनोज लाल के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है नगर डीएसपी- 2 राकेश कुमार ने आगे बताया कि तीनों के पास से दो देसी कट्टा एक जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है

कनाडा में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, दक्षिण वैंकूवर में कार के अंदर मिला शव

भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच कनाडा के दक्षिण वैंकूवर में एक भारतीय छात्र की हत्या की घटना प्रकाश में आई है। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि कनाडा के दक्षिण वैंकूवर में एक कार के अंदर भारत के 24 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वैंकूवर पुलिस ने के अनुसार पड़ोसियों द्वारा गोलियों की आवाज सुनने के बाद इलाके में एक वाहन के अंदर भारतीय छात्र चिराग एंटिल को  मृत पाया गया।

विदेशी मीडिया की खबरों के अनुसार घटना 12 अप्रैल को रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है। जब निवासियों ने गोलियों की आवाज सुनने के बाद कनाडा के अधिकारियों को 55 ईस्ट एवेन्यू और मेन स्ट्रीट पर बुलाया। तब 24 वर्षीय चिराग को इलाके में एक वाहन के अंदर मृत पाया गया। अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है। चिराग के भाई रोनित ने पत्रकारों को बताया कि सुबह जब उनकी फोन पर बात हुई तो चिराग खुश लग रहे थे। बाद में उसने कहीं जाने के लिए अपनी ऑडी निकाली, तभी उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई।

स्टूडेंट यूनियन ने विदेश मंत्रालय से मांगी मदद

घटना के बाद कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के प्रमुख वरुण चौधरी ने एक्स पर एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय को टैग करते हुए छात्र के परिवार को सहायता देने का अनुरोध किया।उन्होंने लिखा, “कनाडा के वैंकूवर में एक भारतीय छात्र चिराग की हत्या के संबंध में तत्काल ध्यान दें। हम विदेश मंत्रालय से जांच की प्रगति की बारीकी से निगरानी करने और यह सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं कि तेजी से न्याय मिले।” इसके अतिरिक्त हम मंत्रालय से इस कठिन समय के दौरान मृतक के परिवार को सभी आवश्यक सहायता देने का अनुरोध करते हैं।” स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, चिराग  का परिवार उनके शव को भारत वापस लाने के लिए क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म GoFundMe के माध्यम से धन जुटा रहा है। चिराग हरियाणा का निवासी था।